🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शनिवार, १३ अप्रैल २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:०५, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४१
चन्द्रोदय: 🌝 ०९:११, चन्द्रास्त: 🌜२४:०२
अयन 🌘 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌳 वसंत
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 चैत्र, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पञ्चमी (१२:०४ से षष्ठी)
नक्षत्र 👉 मृगशिरा (२४:४९ से आर्द्रा)
योग 👉 शोभन (२४:३४ से अतिगण्ड)
प्रथम करण 👉 बालव (१२:०४ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२३:४७ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मेष
चंद्र 🌟 मिथुन (१२:४९ से)
मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:४७
अमृत काल 👉 १६:०२ से १७:३८
रवियोग 👉 ०५:५८ से २१:१५
विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२१
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४५ से १९:०७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४६ से १९:५३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:४४
राहुकाल 👉 ०९:१० से १०:४६
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:५८ से १५:३४
होमाहुति 👉 बुध
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम १२:४४ से)
शिववास 👉 कैलाश पर (१२:०४ से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
संक्रान्ति सूर्य मेष में २१:०३ से (पुण्यकाल १२:३९ से सूर्यास्त तक), हयव्रत, गुरु हरगोविन्द सिंह पुण्य दिवस, वैशाखी (पंजाब), वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:२७ से १२:५० तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २४:४९ तक जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (वे, वो, क, की) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (कु) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – २८:३७ से ०६:०२
मेष – ०६:०२ से ०७:३८
वृषभ – ०७:३८ से ०९:३३
मिथुन – ०९:३३ से ११:४८
कर्क – ११:४८ से १४:०८
सिंह – १४:०८ से १६:२५
कन्या – १६:२५ से १८:४२
तुला – १८:४२ से २१:०१
वृश्चिक – २१:०१ से २३:२०
धनु – २३:२० से २५:२४+
मकर – २५:२४+ से २७:०६+
कुम्भ – २७:०६+ से २८:३४+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:५८ से ०६:०२
शुभ मुहूर्त – ०६:०२ से ०७:३८
मृत्यु पञ्चक – ०७:३८ से ०९:३३
अग्नि पञ्चक – ०९:३३ से ११:४८
शुभ मुहूर्त – ११:४८ से १२:०४
रज पञ्चक – १२:०४ से १४:०८
शुभ मुहूर्त – १४:०८ से १६:२५
चोर पञ्चक – १६:२५ से १८:४२
शुभ मुहूर्त – १८:४२ से २१:०१
रोग पञ्चक – २१:०१ से २३:२०
शुभ मुहूर्त – २३:२० से २४:४९+
मृत्यु पञ्चक – २४:४९+ से २५:२४+
अग्नि पञ्चक – २५:२४+ से २७:०६+
शुभ मुहूर्त – २७:०६+ से २८:३४+
रज पञ्चक – २८:३४+ से २९:५६+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आकस्मिक फायदे कराने वाला रहेगा। आज आप किसी से अधिक व्यवहार करना पसंद नहीं करेंगे इससे कई समस्याओं से भी बचे रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज आपके योगदान की प्रशंसा होगी। समाज के वरिष्ठ जनो के साथ नविन संपर्क बनेंगे। स्त्री-पुत्र अथवा बाहरी किसी महिला से लाभदायक समाचार मिल सकते है। विपरीत लिंगीय आकर्षण आज कम रहेगा। परिवार में संध्या बाद का समय थोड़ा खींचतान वाला फिर भी सुखद रहेगा। सेहत आज ठीक रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन का अधिकांश समय आपके अनुकूल रहेगा। आज स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। कार्यो के प्रति आज अधिक ईमानदार रहेंगे। व्यावसायिक अथवा नौकरी अथवा अन्य किसी सम्बन्ध में लंबी यात्रा हो सकती है विदेश यात्रा के भी योग बनरहे है। मध्यान के समय शुभ समाचार मिलने से मन में आनंद छाया रहेगा धन लाभ के लिये आज इंतजार करना पड़ेगा या अल्प लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। संतानों के व्यवहार से आज थोड़ी पीड़ा भी होगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन स्थिति में सुधार आने से राहत अनुभव करेंगे। कुछ दिनों से चल रही शारीरिक एवं पारिवारिक समस्याओं का समाधान होने से मानसिक शांति मिलेगी। आज सामाजिक कार्य के प्रति अधिक रूचि दिखाएंगे। कला एवं खाद्य पदार्थ के क्षेत्र से जुड़े जातको के लिए आज का दिन लाभदायी सिद्ध होगा। लेकिन आज किसी के ऊपर भी आंख बंद कर भरोसा ना करें खास कर उधारी वाले मामलो में सतर्कता बरते अन्यथा हानि भी हो सकती है। मित्रो के ऊपर खर्च होगा। संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन परिस्थितियां प्रतिकूल रहने से कोई राहत नहीं मिलेगी। मन किसी अरिष्ट के भय ये व्याकुल हो सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर होने से मानसिक चिंता बढ़ेगी। मध्यान पश्चात सेहत में अकस्मात गिरावट अथवा अन्य रूप से शारीरिक कष्ट हो सकता है। स्वाभाव में रूखापन एवं वाणी में कड़वाहट झगडे का कारण बनेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा के चलते व्यवसाय कुछ समय के लिये ही गति पकड़ेगा इसमे जितना लाभ उठा सकते है उठायें। मध्यान का समय करामात खर्चीला भी रहेगा। आज अनैतिक कार्यो में ना पड़े।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन का पहला भाग सुख शांति से व्यतीत करेंगे। कोई रुका कार्य पूर्ण होने से धन लाभ होगा। आज के दिन आप थोड़े परिश्रम में अधिक लाभ भी कमा सकते है परंतु आलस्य एवं लापरवाही के कारण महत्त्वपूर्ण सौदे हाथ से निकलने की भी सम्भावना है। भागीदारी के कार्य की अपेक्षा एकल व्यवसाय में लाभ अधिक होगा। आस पड़ोसियों के कारण परिवार में किसी बात को लेकर व्यर्थ बहस हो सकती है। ठंडी चीजो से बचे सर्द गरम की समस्या हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आध्यात्म एवं धार्मिक आस्था में वृद्धि करने वाला रहेगा। पुण्योदय होने से भाग्योन्नति के अवसर मिलेंगे। फिर भी आज आपके निर्णय सही दिशा ले रहे है या नहीं इसकी जांच अवश्य कर लें। धार्मिक यात्रा देव दर्शन के योग है। घर में वैवाहिक कार्यो की रूप रेखा बनेगी। कार्य व्यवसाय पर भी दिन लाभ कराने वाला रहेगा। धन की आमद सुबह से शाम तक रुक रुक कर होती रहेगी लेकिन खर्च भी आज लगे रहने से बचत मुश्किल ही कर पाएंगे। पुराने परिचितों से भेंट होने पर कुछ परेशानी होगी। सेहत और धन संबंधित मामले दोनो से आज निश्चिन्त रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज प्रातः काल से ही किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के कारण भाग-दौड़ रहेगी लेकिन सफलता को लेकर मन में संशय रहेगा। परिजनों से भी आज मामूली घरेलु कारणों से मतभेद होगा इसके कारण दिन भर दिमाग मे उल्टे सीधे विचार आएंगे संध्या के समय मामला सुलझने से राहत मिलेगी। संतानों के भविष्य के कारण भी चिंता रहेगी। मध्यान के बाद किसी स्त्री द्वारा अथवा सहयोग से आर्थिक अथवा अन्य लाभ की संभावना है। नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें। आलस्य भारी पड़ सकता है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन विपरीत फल प्रदान करने वाला है। आज दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज अव्यवस्था बनेगी सहयोगी अथवा सहकर्मी मनमानी करेंगे फलस्वरूप लाभ भी अनिश्चित रहेगा। आकस्मिक घटनाओं से मन दुखी होगा। स्वयं अथवा किसी परिजन की सेहत पर आकस्मिक खर्च रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन घर एवं बाहर के वातावरण में बदलाव लाने वाला रहेगा। दिनभर सेहत थोड़ी नरम रहने से आलस्य रहेगा फिर भी आज आप घरेलु समस्याओं के समाधान के प्रति अधिक सतर्क रहेंगे। आज वाणी एवं व्यवहार में भी कल की अपेक्षा नरमी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव कर सकते है। धन की आमद रुक रुक कर होते रहने से संतोष करेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। विद्यार्थियों के लिये आज का दिन कुछ परेशानी वाला हो सकता है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। आज मन में भावुकता एवं क्रोध की अधिकता रहने से छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेंगे जो बातें आपके काम की नही उन्हें अनदेखा करें अन्यथा मामूली बात गंभीर विवाद का रूप ले सकती है। मध्यान पश्चात संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती है। सरकारी कार्यो को संभवतः टाले निर्णय आपके विपरीत रहेंगे। धन लाभ की जगह खर्च अधिक रहेंगे। यात्रा आज ना करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप का आज का दिन मिश्रित फलदायी है। दिन के पूर्वार्ध में सेहत में गिरावट रहने से बेचैनी बढ़ेगी। बीमारी पर आकस्मिक खर्च होगा। भाई-बंधुओ के बीच मामूली सी बात पर मनमुटाव हो सकता है। अपनी वाणी एवं व्यवहार में सावधानी बरतें। जमीन-जायदाद सम्बंधित कार्यो को फिलहाल स्थगित करें। मध्याह्न के बाद का समय अपेक्षकृत बेहतर रहेगा कार्य क्षेत्र अथवा अन्य साधनों से धन या कीमती वस्तुओ का लाभ होगा। लेकिन आज अनचाही यात्रा से थकान बढ़ेगी। धन की उधारी आज ना करें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका मन अनिर्णय की स्थिति में रहेगा मानसिक स्थिति पल पल में बदलने के कारण दिनचर्या में विलंब होगा। दिन के पूर्वार्ध में प्रत्येक कार्य सोच विचार कर करें। नए कार्य का आरम्भ आज करना उचित नहीं। आज किये अधिकांश कार्य अधूरे रहेंगे। स्वभाव की मनमानी के चलते परिवार के बुजुर्गो अथवा कार्य क्षेत्र में आधिकारियो के साथ मनमुटाव हो सकता है। क्रोध एवं वाणी में संयम रखकर आज का दिन शांति से बिताना ही हितकर रहेगा। सेहत भी मानसिक स्थिति की तरह नरम गरम बनी रहेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
चैत्र *शुक्ल पक्ष ०५* (पंचमी)विक्रम *सम्वत् २०८१**भारत माता की जय*नई फसल नव चेतना नवोत्थान के पावन पर्व *बैसाखी* की हार्दिक शुभकामनाएं। आज जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड स्मृति दिवस है – अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी बलिदानियो को बार बार नमन। आज अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस, ओडिया नव वर्ष, अंतरराष्ट्रीय पौधा प्रशंसा दिवस और सौर नव वर्ष है। आज नजमा हेपतुल्ला जी, संजय सदाशिव मांडलिक एवं भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जी का जन्म दिवस है। आज भारत के प्रसिद्ध लेखक और अभिनेता बलराज साहनी जी और भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार निबंधकार व्यंगकार बाबू गुलाब राय जी की पुण्यतिथि है।
*👉🙇🏻♂👈**सुविचार*
अत्यधिक ऐश्वर्यवान तथा बुरे व्यसनों मे लिप्त व्यक्ति रस्सियों से बंधे हुए व्यक्ति के समान होते हैं और अन्ततः उनका भाग्य उनको प्रताडित कर अत्यन्त कष्ट देता है।
❤🌹❤️🌹❤️🌹❤
किस्मत की एक आदत है कि वह पलटती अवश्य है और जब पलटती है, तब पलटकर रख देती है। इसलिये अच्छे दिनों में अहंकार नहीं करना चाहिए और खराब समय में धैर्य रखना चाहिए।
*इतिहास में आज*
*१७७२* वॉरेन हेस्टिंग्स ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए।
1919
*१९१९* अमृतसर के जलियांवाला बाग में नृशंस हत्याकांड हुआ।
👨👩👦👦🙏🏻🎇🤝💞💞🤝🎇🙏🏻👨👩👦👦
*सुख, शांति और समृद्धि की मंगल शुभकामनाओं के साथ…प्रातःकालीन बेला में ✍️हरीश मैखुरी स्नेहवन्दन स्वीकार करें…!! मंगलमय सुप्रभात का उज्ज्वल प्रकाश आपके जीवन को सुख-शांति, सौभाग्य, धर्म आराधना, सम्पति, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, अहिंसा एवं समृद्धि से आलोकित करें । सर्वत्र मंगल ही मंगल हो ऐसी प्रभु से हार्दिक कामना करते हैं ।*
*आप सदैव प्रसन्न रहे.! और प्रेम बिखेरते रहें
🔘🔘🔘🏳️🌈🔘🔘🔘
आपका आज *शुभ शनिवार* दिन बहुत मंगलमय हो..🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦
पूरे विश्व को, भारत में गणतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत हैं और भारत में कैसे सुचारू रूप से वोटिंग मशीन के जरिए चुनाव होते हैं, और फिर नतीजों की गिनती कितनी तेजी से होते हैं, पूरे भारत की इलेक्टोरल पद्धति को कैसे सुचारू रूप से किया जाता है. यह सबकुछ दुनिया को 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव दिखाने के लिए मोदी सरकार ने विश्व के 25 गणतांत्रिक देशों की राजनैतिक दलों को निमंत्रण भेजा है. इसे नरेंद्र मोदी जी का एक मास्टर स्ट्रोक भी कह सकते है. इसका पहला उद्देश्य विश्व में भारत की गणतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत है दिखाना और दुसरा उद्देश्य जॉर्ज सोरोस के द्वारा भारत के विपक्षी दलों का दुष्प्रचार का मुकाबला करना है कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होते हैं. भारत ने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी को, जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और सोशल डेमोक्रेट्स को और पडोसी बंगलादेश के शेख हसीना की अवामी लीग को आमंत्रित किया गया है.
*शनिवार, 13 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार*
🔸बाइडेन का दावा- इजराइल पर “जल्द से जल्द” हमला कर सकता है ईरान
🔸’अगली सूचना तक ना करें इजराइल और ईरान की यात्रा’, युद्ध की आशंका के बीच विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
🔸’जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, वापस मिलेगा राज्य का दर्जा’, उधमपुर में बोले पीएम मोदी
🔸पाकिस्तान-मालदीव के सुर में गा रहा था तुर्की, भारत ने दे दिया 22 हजार करोड़ का फटका, टेंशन में ‘खलीफा’
🔸चीन को लेकर पीएम मोदी के बयान से उछल पड़ा ग्लोबल टाइम्स, जमकर कर रहा तारीफ, अमेरिका पर बरसा
🔸UN: ‘अब बर्दाश्त नहीं …’, हिंदू और ईसाई महिलाओं की सुरक्षा में कमी पर संयुक्त राष्ट्र की पाकिस्तान को फटकार
🔸2025 में दिल्ली में कमल खिलेगा, केजरीवाल के भ्रष्टाचार से तंग हैं लोग… बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का दावा
🔸अखिलेश यादव से मिले संजय सिंह, UP में AAP ने इंडिया गठबंधन का किया समर्थन
🔸योगी आदित्यनाथ ने बताई दंगाइयों को काबू करने की रेसिपी, बोले-उल्टा लटकाकर देते हैं मिर्च का छौंका
🔸 *रिकॉर्ड रक्षा निर्यात से उत्साहित भारत सरकार ने डिफेंस अताशे के जरिए दिया सेक्टर को नया बूस्ट, रणनीतिक मोर्चे पर भी मिलेगा फायदा*
🔸पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को किया ध्वस्त, अब वाणिज्यक परिसर का हो रहा निर्माण
🔸मॉरीशस के साथ संशोधित कर संधि को अभी मंजूरी नहीं, आयकर विभाग ने कहा- प्रोटोकॉल लागू के बाद सभी चिंताओं को किया जाएगा दूर
🔸मोदी बोले- ED के सिर्फ 3% मामले नेताओं से जुड़े:जांच एजेंसी ने कांग्रेस सरकार में 35 लाख, हमारी सरकार में 2 हजार करोड़ जब्त किए
🔸उमर अब्दुल्ला का बीजेपी को चैलेंज:कहा- कश्मीर में प्रत्याशी खड़े करें, अगर सबकी जमानत जब्त नहीं हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा
🔸राहुल बोले- ED, CBI और IT केंद्र के राजनीतिक हथियार:भारत में विचारधारा की लड़ाई; एक तरफ स्वतंत्रता और समानता, दूसरी तरफ RSS और मोदी
🔸बेंगलुरु कैफे विस्फोट : एनआईए को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार संदिग्धों की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली
🔸डायनासोर जैसी लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, राजनाथ सिंह का बड़ा जुबानी हमला
🔹IPL 2024 : जेक फ्रेजर का अर्धशतक, दिल्ली जीती, लखनऊ को 6 विकेट से हराया