आज का पंचाग आपका राशि फल, हम तुम्हें फाड़ देंगे बाबा रामदेव को ऐसी धमकी का औचित्य!, आज के मुख्य समाचार ईरान इस्त्राइल युद्ध में कूदे अमेरिका और ब्रिटेन!

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

       *सुप्रभातम*  *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_रविवार, १४ अप्रैल २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:०४, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४१

चन्द्रोदय: 🌝 १०:०८, चन्द्रास्त: 🌜२४:५७

अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत 

शक सम्वत:👉१९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉२०८१ (काल)

मास 👉 चैत्र, पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 षष्ठी (११:४३ से

 सप्तमी)

नक्षत्र 👉 आर्द्रा (२५:३५ से

 पुनर्वसु)

योग 👉 अतिगण्ड (२३:३३

 से सुकर्मा)

प्रथम करण👉तैतिल(११:४३तक

द्वितीय करण👉गर(२३:५१ तक)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मेष 

चंद्र 🌟 मिथुन 

मंगल🌟कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध🌟मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟मीन (उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ

 (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:४७

अमृत काल 👉 १५:१६ से १६:५५

त्रिपुष्कर योग 👉 २५:३५ से २९:५५

रवियोग 👉 ०५:५६ से २५:३५

विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४५ से १९:०८

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४६ से १९:५३

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:४३

राहुकाल 👉 १७:१० से १८:४६

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:२१ से १३:५८

दुर्मुहूर्त 👉 १७:०४ से १७:५५

होमाहुति 👉 बुध (२५:३५ से शुक्र)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (११:४३ तक)

चन्द्रवास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 नन्दी पर (११:४३ से भोजन में)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – उद्वेग २ – चर

३ – लाभ ४ – अमृत

५ – काल ६ – शुभ

७ – रोग ८ – उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – शुभ २ – अमृत

३ – चर ४ – रोग

५ – काल ६ – लाभ

७ – उद्वेग ८ – शुभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (पान का सेवन कर यात्रा करें)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

स्कन्द षष्ठी, यमुना जन्मोत्सव, अशोका षष्ठी (बंगाल), विधा एवं अक्षरारम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:४१ से दोपहर १२:२७ तक आदि।

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २५:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ड़, छ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (के) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – २८:३४ से ०५:५८

मेष – ०५:५८ से ०७:३४

वृषभ – ०७:३४ से ०९:२९

मिथुन – ०९:२९ से ११:४४

कर्क – ११:४४ से १४:०४

सिंह – १४:०४ से १६:२२

कन्या – १६:२२ से १८:३८

तुला – १८:३८ से २०:५७

वृश्चिक – २०:५७ से २३:१६

धनु – २३:१६ से २५:२०+

मकर – २५:२०+ से २७:०२+

कुम्भ – २७:०२+ से २८:३०+

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

 

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:५६ से ०५:५८

शुभ मुहूर्त – ०५:५८ से ०७:३४

चोर पञ्चक – ०७:३४ से ०९:२९

शुभ मुहूर्त – ०९:२९ से ११:४३

रोग पञ्चक – ११:४३ से ११:४४

शुभ मुहूर्त – ११:४४ से १४:०४

मृत्यु पञ्चक – १४:०४ से १६:२२

अग्नि पञ्चक – १६:२२ से १८:३८

शुभ मुहूर्त – १८:३८ से २०:५७

रज पञ्चक – २०:५७ से २३:१६

शुभ मुहूर्त – २३:१६ से २५:२०+

चोर पञ्चक – २५:२०+ से २५:३५+

शुभ मुहूर्त – २५:३५+ से २७:०२+

रोग पञ्चक – २७:०२+ से २८:३०+

शुभ मुहूर्त – २८:३०+ से २९:५५+

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका आज का दिन भी प्रतिकूल रहने वाला है। सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। कार्य क्षेत्र के साथ घर पर भी आज आपके विचारों की अनदेखी हो सकती है। एक तो दिनचर्या धीमी रहेगी ऊपर से कार्य प्रयत्न करने पर भी विलम्ब से बनेंगे। आज मन में अहम् की भावना अधिक रहने से किसी की आगे झुकना पसंद नहीं करेंगे। हतोत्साहित ना हो दोपहर के बाद धन लाभ के प्रयत्न सफल होंगे। छोटी बड़ी किसी भी यात्रा से बचें। 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन भी मन में दुविधा रहेगी। आज मन में संदिग्ध विचार आएंगे। गलत व्यवहार अथवा आचरण के कारण घर अथवा समाज में छवि खराब हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर आज कोई भी नए प्रयोग ना करें हानि उठानी पड़ सकती है। किसी भी कार्य मे जबरदस्ती ठीक नही अपने आप जो मिल जाये उसी में सन्तोष करें अन्यथा हाथ आया भी निकल सकता है। प्रेम-प्रसंगों के कारण आज मन व्याकुल रहेगा। व्यसनों के ऊपर धन खर्च होगा। फिजूल खर्ची से बचें। परिजनों के परामर्श से ही कार्य करें। ठंडी वस्तुओ के सेवन से बचें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आप आनंद मनोरंजन में बितायेंगे। पूर्व में किये गए प्रयास आज सफल होने से मानसिक शांति मिलेगी धन की आमद भी अकस्मात होने से दिनभर प्रसन्न रहेंगे। नए कार्य अनुबंधों की योजना तैयार रखें शीघ्र ही इसपर कार्य आरम्भ कर सकते है। आज किया गया पूँजी निवेश भविष्य के लिए उत्तम रहेगा। स्त्री एवं प्रेम प्रसंगों में निकटता का अनुभव होगा। संध्या बाद का समय परिजनों के साथ शांति से व्यतीत होगा। आज कुछ न कुछ शारीरिक समस्या पर खर्च होने की संभावना है सतर्क रहें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन का अधिकांश समय आशाओं के विपरीत रहेगा। आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन में बेचैनी रहेगी किसी से आज कोई उम्मीद लगाकर ना रखें निराश होना पड़ेगा। परिजनों की आवश्यकता पूर्ती ना होने पर घर में विवाद की स्थिति बन सकती है। कार्य क्षेत्र पर भी आज का दिन सावधानी से बिताएं गलत निर्णय लेने से अधिक हानि उठानी पड़ सकती है। जोखिम के कार्यो में निवेश से बचें। धन लाभ की जगह व्यर्थ के खर्च परेशान करेंगे। सिर, गला या छाती संबंधित समस्या हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आप के मन के अनुरूप रहेगा। आज दिखावे आडंबर पर अधिक खर्च करेंगे। मौज-शौक मनोरंजन में दिन का अधिकांश समय व्यतीत होगा। कार्य व्यवसाय में ज्यादा समय नही देंगे फिर भी आज आशा से अधिक धन लाभ होगा। प्रतिस्पर्धा कम रहने के बाद भी ज्यादातर कामो में दिमागी कसरत करनी पड़ेगी। सामाजिक स्तर पर आज आपकी छवि धनी लोगो की तरह बनेगी। बुजुर्गो को सम्मान दें बहुत गहरा ज्ञान मिल सकता है। सेहत आपकी ही लापरवाही से नरम हो सकती है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के आप शांति से दिन बिताने की योजना बनाएंगे लेकिन पूरे दिन घरेलु कार्यो में फंसे रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा ध्यान नहीं दे पाने से सीमित संसाधनों से ही निर्वाह करना होगा। धन की आमद भी कम ही रहेगी। परिजनों के साथ किसी महत्त्वपूर्ण विषय अथवा आयोजन की रूपरेखा बनेगी। किसी पुराने रुके हुए कार्यो में मध्यान के बाद सफलता मिलने की संभावना है। दूर रहने वाले प्रियजनों से शुभ समाचार मिलेंगे। सेहत उत्तम रहेगी फिर भी खान पान का ध्यान रखें।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी आपके लिए अधिक परिश्रम वाला रहेगा। घरेलु कार्यो एवं व्यवसाय के बीच आज तालमेल बैठाना परेशानी भरा रहेगा। दैनिक कार्यो में विलंब होने से सारे दिन की बनी बनाई योजना चौपट हो सकती है। आलस्य को त्याग लक्ष्य पर ध्यान लगाए थोडे विलम्ब से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। धन की आमद आज अनिश्चित रहेगी। परिजनों के साथ नरमी बरतें अन्यथा छोटी सी बात का बतंगड़ बनते देर नही लगेगी। सेहत में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव लगे रहेंगे आप इनकी परवाह भी नही करेंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका आज का दिन भी स्वास्थ्य के लिए हानिकर रहेगा। मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहने से शरीर शिथिल रहेगा। आज शल्य चिकित्सा भी करवानी पड़ सकती है। वाहन से दुर्घटना का भय है सावधानी रखें। कार्य क्षेत्र पर आज किसी के बहकावे में आकर धन की हानि हो सकती है। आज किसी से ना उलझें अन्यथा बात बढ़ सकती है। परिजनों के साथ अधिक समय बिताएं लेकिन मर्यादा में रहकर ही। मित्र परिचितों से छोटी सी बात पर संबंधों में खटास आने की संभावना है आज के दिन मौन का अधिकाधिक प्रयोग करना ही बेहतर रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज कम।समय देंगे फिर भी जितना समय देंगे वह आपके अनुकूल रहेगा। थोड़े प्रयास से बडा लाभ कमा सकते है धन की आमद कही न कही से हो ही जाएगी। परंतु इसके लिए व्यवहार में नरमी रखना भी आवश्यक है। नौकरी पेशा जातको की पदोन्नति में आ रही बाधा शांत होगी। सामाजिक कार्यो में रूचि लेने से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। घर की जगह बाहर का वातावरण अधिक भायेगा यह कलह की वजह भी बन सकता है ध्यान दें।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन अत्यन्त खर्चीला रहेगा। आज पारिवारिक आवश्यकताओ की पूर्ति करते-करते धन कम पड़ जाएगा। परंतु कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के सौदे होने से आर्थिक स्थिति बराबर रहेगी। अतरिक्त आय के प्रयास भी सफल होंगे लेकिन अनैतिक कार्यो में मां हानि के योग भी है इसका विशेष ध्यान रखें। अविवाहितो को योग्य साथी की तलाश पूरी होगी। सामाजिक क्षेत्र पर परिजनों का मान बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। घरेलू वातावरण कुछ समय के लिये अशांत होगा गलतफहमियां दूर होने पर स्वतः ही शान्त हो जाएगा। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन कार्य क्षेत्र पर कुछ ज्यादा करने के लिये नही रहेगा फिर भी मध्याह्न का समय महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने वाला रहेगा आपके कार्य कुशलता की सर्वत्र प्रशंसा होगी। परन्तु अतिआत्मविश्वास आज नुक्सान भी करा सकता है। किसी कार्य में उलझने की अपेक्षा स्वतः ही होने दे लाभ अवश्य होगा। धार्मिक यात्रा होने की सम्भवना रहेगी। परिवार में वातावरण शांत रहेगा। व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी पेशाओ को विविध घरेलू झंझटों का सामना करना पड़ेगा। सेहत अनुकूल रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन भी आपको अशुभ फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ में ही कुछ न कुछ उल्टा होने की भनक लग जायेगी परिजनों के विपरीत व्यवहार से मन दुखी होगा। किसी गुप्त चिंता के कारण अंदर ही अंदर घुटेंगे। भावुकता भी आज अधिक रहने से हास्य की बाते भी मन को चुभ सकती है। सामाजिक व्यवहार आज कम रखें मान हानि की संभावना है। व्यर्थ के विवादों से खुद को दूर रखें भलाई करने पर बुराई ही मिलेगी। शांति से आज का दिन व्यतीत करें। सेहत का विशेष ख्याल रहे।

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘||

माँ कात्यायनी || 

नवरात्रों के छठवें दिवस में माँ कात्यायनी का पूजन किया जाता है। माँ की हर लीला मानव जीवन को कुछ विशेष संदेश प्रदान करती हुई अपने भक्तों के कल्याण के लिए ही होती है। ऐसे ही माँ दुर्गा द्वारा रक्तबीज असुर का जिस तरह से नाश किया जाता है, वह बड़ा ही प्रतीकात्मक व संदेशप्रद है। 

यह रक्तबीज कुछ और नहीं हमारी कामनाएँ ही हैं जो एक के बाद एक जन्म लेती रहती हैं। हम निरंतर इनसे संघर्ष भी करते रहते हैं मगर निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि हमारे अधिकतर प्रयास इच्छापूर्ति की दिशा में होते इच्छा शमन की दिशा में नहीं।

रक्तबीज तब तक नहीं मरता जब तक उसके रक्त की एक भी बूँद शेष रहती है। ऐसे ही हमें हमारी अकारण की इच्छाओं और कामनाओं को पी जाना होगा जो हमें व्यर्थ में दुःखी और परेशान करती रहती हैं। कामनाओं को पी जाना अर्थात उन्हें विवेकपूर्ण नियंत्रित करना है। जय जय श्री राधे

हम तुम्हें फाड़कर रख देंगे! 

“We will rip you apart” पतंजली आयुर्वेद विज्ञापन केस में, कोर्ट की अवमानना के लिए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को धमकी दी है। इस भाषा पर अनेक पूर्व न्यायाधीशों ने आपत्ति प्रकट करी है।

अदालत की अवमानना तो प्रशांत भूषण ने भी करी थी, उसे बार – बार माफी मांगने के लिए कहा गया लेकिन वह डटा रहा और माफी नहीं मांगी। क्योंकि सिस्टम तो हमारा है यह वह जानता था कि उसका कुछ भी उखड़ने वाला नहीं है। अंत में उसे अपराधी घोषित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने अपने मान का आकलन करते हुए एक रुपए का आर्थिक दंड दिया जो उसने मीडिया को दिखाते हुए और कोर्ट की खिल्ली उड़ाते हुए, धूर्त मुस्कान के साथ दिया। जबकि बाबा रामदेव ने दो बार बिना शर्त माफी मांगी उसे अमानुल्ला ने स्वीकार नहीं किया। 

इसकी जड़ में है 1954 का नेहरु सरकार का बना कानून जिसमें लिखा है कि कोई नपुंसकता, कैंसर, संतानोत्पत्ति, लकवा, मिर्गी, ब्लड प्रेसर आदि रोगों के निदान का दावा नहीं कर सकता। उस पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया। भारत में आयुर्वेद वैदिक काल से ही है, यह कानून उस पर प्रतिबंध लगाता है क्योंकि उसमें अनेक बिमारियों को ठीक करने के लिए दवाएं बताई गई हैं जो जड़ी बूटी से बनती हैं। वाल्मिकी रामायण में बाल्यकांड के 16 वें सर्ग के 19 वें श्लोक में देवताओं द्वारा आरोग्यवर्धक (निश्चय ही जड़ी बूटी रही होंगी) खीर का प्रसंग है जो निसंतान को संतान प्राप्त करने के लिए है। 

इदं तु नृपशार्दूल पायसं देवनिर्मतम्‌ । प्रजाकरं गृहाण त्वं धन्यमारोग्यवर्धनम्‌ ।। 19।।

हे नृपश्रेष्ठ यह देवताओं द्वारा बनाई गयी खीर संतान प्राप्ति कराने वाली है। तुम इसे ग्रहण करो और यह धन तथा आरोग्य वर्धक भी है। 

लेकिन फूल वाले चिच्चा तो आयुर्वेद, राम को मानते ही नहीं थे वह आयुर्वेद को कैसे स्वीकार कर सकते हैं। हमारे देश में आयुर्वेद चिकित्सा ब्राह्मण ही करते थे, जो जंगलों में जाकर जड़ी बूटियाँ ढूंढ कर लाते थे, काढा, स्वर्ण, चंद्र, लौह, ताम्र भस्म, जड़ी बूटियों को सुखाकर कूट कर पाउडर बनाना यह सब कर दवाएं बनाते थे, यह मैंने अपने गांव में युवा होते समय तक स्वयँ देखा है। मरीज के उपचार का कोई शुल्क नहीं होता था, हर कोई अपनी सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा जैसे 1-5 किलो अनाज दे देता था, कोई एक दो रुपए दे देता था, लुहार कोई कृषि औजार दे देता था, कभी वैद्य/ पंडित कुछ मांगता नहीं था। क्योंकि यह उसका धर्म था अपने ज्ञान का सदुपयोग जनता के लिए करे। ऐलोपैथी में डा. की फीस / शुल्क होता है जो निश्चित होता है और चुकाना ही पड़ता है। कोई बिमारी ठीक नहीं होती हृदय रोग, बल्ड प्रेशर, मधुमेह आदि हुआ तो जीवन भर दवा खाते रहो और यह दवाइयाँ कभी कम नहीं होती अपितु फिर इनसे अन्य रोग भी हो जाते हैं फिर आप किडनी आदि की दवा भी खाओ। जबकि योग कहता है कि योग करो और बिमार ही न पड़ो, आयुर्वेद में रोग का निदान होता है दूसरा रोग नहीं होता ऐलोपैथी की भांति। आज ऐलोपैथी आवश्यक भी है, क्योंकि अनेक गम्भीर बिमारी में तुरंत कुछ समय के लिए मरीज को सहायता देता है जीवन कुछ समय के लिए बचा देता है जो आयुर्वेद में सम्भवत: नहीं है। दवा माफिया आयुर्वेद को समाप्त कर देना चाहता है, बाबा ने तो एक उच्च स्तरीय आयुर्वेद अनुसंधानशाला भी खोल रखी है और मी लॉर्ड को इस पर भी आपत्ति है। वह इसे प्रमाणिक नहीं मानता लेकिन लेक्मे आदि कम्पनियों की गोरा करने की क्रीम को सही मानता है? वह भ्रामक प्रचार नहीं है, पास्ता, हैंड वाश आदि इम्युनिटी बूस्टर हैं यह स्वीकार करता है? बाबा रामदेव के विरुद्ध IMCA दवा माफिया के साथ मिलकर आयुर्वेद को नष्ट करना चाहता है। इति सिद्धम्‌! जय श्री राम!! ✍️ इंद्रेश उनियाल

(https://kutumbapp.page.link/tP5ju1n9rvTxJwde6?ref=VK58C) साभार 

 

*रविवार, 14 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार*

🔸ईरान का बदला शुरू ! हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा राकेट दागे 

🔸Pakistan : बलूचिस्तान में आतंकी हमला, लोगों को बस से उतारकर गोलियों से भूना, 11 की मौत

🔸1 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकता है लोकसभा चुनाव का खर्च

🔸आंध्र प्रदेशः रोड शो में CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे में चोट लगने से हुए घायल

🔸ईरान ने मालवाहक जहाज MSC एरीज को किया जब्त, 17 भारतीय नागरिक भी सवार, रिहाई के लिए सरकार ने साधा संपर्क

🔸Israel Iran Tension: ईरान ने इस्राइल में दागीं मिसाइलें, जवाब देने के लिए नेतन्याहू ने की वॉर कैबिनेट की बैठक

🔸Middle East: इस्राइल और ईरान के तनाव के बीच अमेरिका ने भेजे दो पोत, युद्ध के नए मोर्चे से संकट गहराने का खतरा

🔸UK और US ने इजराइली सीमा क्षेत्र के बाहर ही मार गिराए ईरान के ड्रोन

🔸US राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- हम इज़रायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

🔸चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, मंडी से विक्रमादित्य… कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

🔸सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें

🔸कॉमन मिनिमम एजेंडा तक नहीं दे पाया INDIA गठबंधन, क्षेत्रीय दलों ने झटका कांग्रेस का ‘हाथ’?

🔸दिल्ली में बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी:LG बोले- ये योजनाएं किसी पार्टी की नहीं; आप मंत्री बोले- यही है केजरीवाल की ताकत

🔸BJP आज संकल्प पत्र जारी करेगी, PM मोदी मौजूद रहेंगे:मेनिफेस्टो में पार्टी उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें

🔸इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी बड़ी कंपनी पर FIR:CBI ने रिश्वतखोरी में केस दर्ज किया; मेघा इंजीनियरिंग ने खरीदे थे 966 करोड़ के बॉन्ड

🔸मणिपुर में फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौत:दोनों कुकी समुदाय के; लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली घटना

🔸MP-राजस्थान समेत 11 राज्यों में बारिश, हीटवेव टली:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते गर्मी से एक हफ्ते राहत; बिहार-झारखंड में तापमान बढ़ेगा

🔹IPL 2024 RR Vs PBKS Highlights: हेटमायर की आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी से जीता राजस्थान, तीन विकेट से पंजाब किंग्स की हार