पकड़े गए कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट प्रकरण के दोनों मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा, ISIS जुड़े हो सकते हैं तार

𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐍𝐄𝐖𝐒.

आज पश्चिम बंगाल से, कर्नाटक की #रामेश्वरम_कैफे ब्लास्ट मामले के दो मुख्य आरोपियों को NIA ने दबिश मारकर अपने हिरासत में ले लिया है. यह 2 हमलावर हैं मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा. NIA ने दोनों का कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थित ISIS सेल से जुड़े होने का संदेह जताया है. यह जो लोग रामेश्वरम कैफे विस्फोट के बाद भाग गए थे वे कोलकाता के पास छिपे हुए पाए गए और NIA की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. मुसाविर हुसैन शाजिब वह है जिसने कैफे में बम रखा था और अब्दुल मथीन ताहा वह है जिसने यह सब योजना बनाया था और भाग गया.

आप लोगों को यह बिलकुल भूलना नहीं चाहिए कि, *कुछ दिन पहले खांग्रेस और वामपंथियों की Ecosystem ने एक हिन्दू मोबाइल रिपेयर दुकानदार को इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार साबित करने की भरपूर कोशिश की थी. जिस तरह वे 26/11 हमले को भगवा आतंक साबित करना चाहते थे…🤨एनआईए जांच में पता चला है कि उस हिन्दू व्यक्ति ने नया मोबाइल खरीदा था और अपना पुराना मोबाइल दुकानदार को बेच दिया था जिसे बाद में आतंकी शांतिदूतों ने खरीद कर इसका दुरुपयोग किया था।

इस समाचार से एक बात उभरकर आती है कि कि इन मजहबी आतंकवादियों का उद्देश्य क्या है! ब्लास्ट किस राज्य में करते हैं! और सुरक्षित ठिकाना किस राज्य में ढूंढते हैं! यह बात पूरे देश के समझने और चिंतन करने की है!