आज का पंचाग आपका राशि फल, आश्चर्य चकित करने वाला है टिटलागढ़ का यह शिव मंदिर जहाँ भीषण गर्मी में भी ओढना पड़ता है कंबल, भारत विरोधी आतंकी संगठनों पर नकेल की नयी रणनीति, केजरीववाल के बंगले के लिए नियम विरुद्ध काटे गये 100 वर्ष से अधिक पुराने पेड़!

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻सोमवार, ०८ मई २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:४७

सूर्यास्त: 🌅 ०६:५९

चन्द्रोदय: 🌝 २२:०४

चन्द्रास्त: 🌜०७:१०

अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌡️ग्रीष्म 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 ज्येष्ठ 

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 तृतीया (१८:१८ से चतुर्थी)

नक्षत्र 👉 ज्येष्ठा (१९:१० से मूल)

योग 👉 शिव (२४:१० से सिद्ध)

प्रथम करण 👉 वणिज (०७:१९ तक)

द्वितीय करण 👉 विष्टि (१८:१८ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मेष 

चंद्र 🌟 धनु (१९:१० से)

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 मेष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४१

अमृत काल 👉 १०:४८ से १२:१९

विजय मुहूर्त 👉 १४:२९ से १५:२३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५७ से १९:१८

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:५९ से २०:०१

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५२ से २४:३४

राहुकाल 👉 ०७:१० से ०८:५१

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 १०:३२ से १२:१४

होमाहुति 👉 मंगल

दिशाशूल 👉 पूर्व

नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (१९:१० तक)

अग्निवास 👉 आकाश 

भद्रावास 👉 स्वर्ग (०७:१९ से १८:१८)

चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व १९:१० से) 

शिववास 👉 क्रीड़ा में (१८:१८ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – अमृत २ – काल

३ – शुभ ४ – रोग

५ – उद्वेग ६ – चर

७ – लाभ ८ – अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – चर २ – रोग

३ – काल ४ – लाभ

५ – उद्वेग ६ – शुभ

७ – अमृत ८ – चर

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

ज्येष्ठ संकष्ट चतुर्थी, चूड़ाकर्म (मुण्डन) संस्कार+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:०४ से प्रातः १०:४३ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १९:१० तक जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (या, यी, यू) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ये, यो) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मेष – २८:२१ से ०५:५५

वृषभ – ०५:५५ से ०७:५०

मिथुन – ०७:५० से १०:०५

कर्क – १०:०५ से १२:२७

सिंह – १२:२७ से १४:४५

कन्या – १४:४५ से १७:०३

तुला – १७:०३ से १९:२४

वृश्चिक – १९:२४ से २१:४४

धनु – २१:४४ से २३:४७

मकर – २३:४७ से २५:२८

कुम्भ – २५:२८ से २६:५४

मीन – २६:५४ से २८:१८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:२९ से ०५:५५

रज पञ्चक – ०५:५५ से ०७:५०

शुभ मुहूर्त – ०७:५० से १०:०५

चोर पञ्चक – १०:०५ से १२:२७

शुभ मुहूर्त – १२:२७ से १४:४५

रोग पञ्चक – १४:४५ से १७:०३

शुभ मुहूर्त – १७:०३ से १८:१८

मृत्यु पञ्चक – १८:१८ से १९:१०

अग्नि पञ्चक – १९:१० से १९:२४

शुभ मुहूर्त – १९:२४ से २१:४४

रज पञ्चक – २१:४४ से २३:४७

शुभ मुहूर्त – २३:४७ से २५:२८

चोर पञ्चक – २५:२८ से २६:५४

शुभ मुहूर्त – २६:५४ से २८:१८

शुभ मुहूर्त – २८:१८ से २९:२८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अपने ग्रह के प्रभाव अपने अनुकूल बनाने के लिए लिए कहीं भी कभी भी लगायें ये पेड़ ग्रह के कोष्ठक में ही पेड़ों के नाम दिए हैं।*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपके शरीर में कुछ ना कुछ व्याधि लगी रहेगी। दिन के आरंभ से ही सर दर्द अथवा भारीपन अनुभव होगा सर्दी जुखाम की शिकायत भी हो सकती है। कार्य करने का उत्साह कम रहेगा खराब सेहत भी आलस्य बढ़ाएगी। फिर भी कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से बेमन से काम करना पड़ेगा। आज आर्थिक विषयों को लेकर कार्यक्षेत्र पर किसी से कहासुनी हो सकती है। देनदारों को झूठे वादे कर टालने का प्रयास करेंगे। धन लाभ के लिए आज भी गुप्त युक्तियों का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके लिए कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते हैं। मन में अफ़सोस रहेगा लेकिन परिस्थितिवश करने के लिए मजबूर होंगे। धन की आमद कहीं ना कहीं से होगी लेकिन उससे दैनिक खर्च निकल जाए वही काफी है। घरेलू वातावरण भी मन को क्षुब्ध करेगा आवश्यकता पूर्ति ना करने पर परिजनों की अवहेलना का शिकार होना पड़ेगा। उधर संबंधित व्याधियां कुछ समय के लिए परेशान करेंगी।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा लेकिन आज छोटी-छोटी बातों पर परिजनों अथवा किसी अन्य से बहस करना भारी पड़ सकता है। अन्य लोग आज आपकी उद्दंडता को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके फलस्वरुप घर एवं बाहर अपमानित होने की स्थिति बन सकती है घर हो या कार्यक्षेत्र अपने दम पर काम करने की मानसिकता रखें पूर्व में किए किसी गलत आचरण अथवा लापरवाही के चलते आज कोई आपका साथ नहीं देगा। रोजगार व्यवसाय से धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयत्न नहीं करना पड़ेगा जितना होगा उससे संतोष नहीं होगा। अधिक पाने के चक्कर में सरकारी नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं इससे भी लाभ ही होगा लेकिन निकट भविष्य में हानि भी हो सकती है। घर में मौन ही रहने का प्रयत्न करें दांपत्य जीवन में किसी न किसी कारण से कटुता बनेगी। संतानों को छोड़ अन्य किसी से कोई आशा न रखें। किसी पुराने रोग के फिर से उभरने पर परेशानी हो सकती है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे बेमन से ही करेंगे। सेहत में छोटा-मोटा विकार आएगा। थोड़ा बहुत सामर्थ्य होते हुए भी बहाना बनाकर कार्य से दूर भागेंगे। लेकिन मनोरंजन के अवसर हाथ से नहीं जाने देंगे जिस कारण परिजन अथवा किसी अन्य से बहस हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर आज किसी पुराने अथवा नए प्रसंग के चलते मन में भय रहेगा। अपनी गलती का दुख भी होगा लेकिन स्वभाव में सुधार फिर भी नहीं करेंगे। धन की आमद के लिए आज जुगाड़ की नीति अपनानी पड़ेगी थोड़ा बहुत होगा भी लेकिन तुरंत ही पारिवारिक एवं व्यक्तिगत सुखोपभोग पर खर्च हो जाएगा। घर में लापरवाह व्यवहार के चलते परिजन आपसे नाराज रहेंगे। शरीर में पित्त अथवा विष तुल्य तरल बढ़ने से परेशानी होगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा के प्रसंग बन सकते है। यात्रा में नशीले पदार्थो का सेवन ना करें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपका बुद्धि विवेक प्रखर रहेगा सामाजिक क्षेत्र पर किसी विवाद को सुलझाने के के लिए आपका सहयोग लिया जाएगा। लेकिन किसी की जमानत लेने से बचें अन्यथा निकट भविष्य में मानहानि हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर अपने अनुभव के बल पर लाभ के अवसर बनाएंगे लेकिन अंत समय में अति आत्मविश्वास की भावना बने-बनाए कार्य को बिगाड़ सकती है। धन की आमद बाहरी संपर्कों अथवा दूरस्थ व्यवसाय से अवश्य होगी लेकिन घरेलू खर्चों में वृद्धि होने से बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी का लापरवाह आचरण एवं धीमी गति से कार्य करना अखरेगा जिसके चलते स्वभाव गर्म होगा फिर भी व्यवहार में नरमी रखें अन्यथा अकेले पड़ सकते हैं। घर के सदस्य महत्वपूर्ण खर्चों के विषय में चर्चा करेंगे लेकिन यह सब आपको व्यक्तिगत स्वार्थ नजर आएंगे। सुख वृद्धि के चक्कर में कोई सरकार विरोधी कार्य हो सकता है इससे बचें अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिन में दही अथवा मट्ठे का सेवन करने से काफी व्याधियों से बच सकते हैं।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन भी आपको व्यर्थ के कलह क्लेश का सामना करना पड़ेगा। परिजन आपसे किसी न किसी बात को लेकर असंतुष्ट ही रहेंगे। उनका विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन अंदर ही अंदर से दुखी होंगे। मन में आज किसी ना किसी कारण से उधेड़बुन लगी रहेगी खर्च बढ़ने एवं आय सीमित होने के कारण भी भविष्य की चिंता सताएगी। कार्य क्षेत्र पर अथवा कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई भी बात परिजनों से ना बाटे यही आज के लिए हितकर रहेगा। धन लाभ की आशा जहां से भी रहेगी वही से हाथ खाली रह जाएंगे फिर भी संध्या से पहले कहीं ना कहीं से आकस्मिक धन मिलने पर मन को थोड़ी शांति मिलेगी। परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कलह अथवा माता से संबंधों में कटुता आएगी। शरीर में छोटे-मोटे विकार लगे रहेंगे लेकिन दिनचर्या को प्रभावित नहीं करेंगे।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी आपके लिए धन लाभ वाला ही रहेगा। लेकिन बीते दिन की तुलना में आज सुख सुविधा की कमी भी अनुभव करेंगे। घर में भाई-बहनों अथवा अन्य किसी परिजन का विपरीत आचरण घर के सभी सदस्यों में चिंता बढ़ाएगा। विशेषकर आज धनु राशि वालों से कम व्यवहार करें ना ही इनकी कोई बातों पर भरोसा करें। घर में आज पैतृक संपत्ति के बंटवारे की बात भी चल सकती है। कार्य क्षेत्र पर काम तो करेंगे लेकिन मन अंदर से उदास ही रहेगा। धन की आमद अवश्य होगी दैनिक खर्चों के साथ भविष्य के लिए भी थोड़ा बहुत बचत कर लेंगे। सहकर्मियों की बातें अथवा मांगों को तुरंत पूरा करें अन्यथा आप के लिए कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। सरकारी कार्यों में आज उलझने बढ़ेगी इसलिए टालना ना ही बेहतर रहेगा। भोजन संबंधित नियमों का पालन करें अन्यथा सेहत खराब हो सकती है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी आपके लिए विविध उलझनों से भरा रहेगा दिन के आरंभ में ही किसी कुटुंबीजनों से झगड़ा होने का भय सताएगा जो कि टलते-टलते मध्यान्ह के आसपास होकर ही रहेगा। घर में संपत्ति अथवा व्यवसाय को लेकर किसी सदस्य से खींचतान होने की संभावना है। अपने मन के विचार आवश्यकता पड़ने पर ही प्रकट करें अन्यथा घर के बड़े बुजुर्गों के ऊपर छोड़ना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र पर भी आज अनमने मन से कार्य करेंगे मन कहीं और ही रहने से कोई गलती भी हो सकती है। जिसके चलते अधिकारी वर्ग नाराज हो सकते हैं। आज के दिन स्वयं को किसी भी प्रकार के झंझटों से दूर रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा सेहत का इसके ऊपर विपरीत असर पड़ सकता है। अक्समात यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप अपनी ही मस्ती में मस्त रहेंगे लेकिन आज निकटस्थ लोगों से सीमित व्यवहार रखें अन्यथा आने वाले समय मे झगड़ा हो सकता है। इस कारण किसी अन्य प्रियजन से मनमुटाव हो सकता है। घरेलू एवं व्यवसायिक कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे फिर भी धन की आमद के लिए इंतजार करना पड़ेगा। धन लाभ होगा भी लेकिन आवश्यकता से बहुत कम। दोपहर के समय लाभ होते होते किसी प्रतिस्पर्धी के हाथ में जाने से मन में द्वेष की भावना आएगी। संतान, जीवनसाथी एवं व्यवसाय में अतिरिक्त खर्चा करना पड़ेगा। संतानों के ऊपर नजर रखें कुछ गलत करने पर बाद में बदनामी होने का भय है। नौकरी पेशा जातक भी प्रलोभन में आकर अतिरिक्त आय बनाने के लिए गुप्त युक्तियां अपनाएंगे इनसे मिलेगा कुछ नहीं उजागर होने पर सम्मान में कमी अवश्य आएगी। मन में किसी पर्यटक स्थल की यात्रा की योजना बनेगी लेकिन किसी ना किसी कारण से स्थगित करनी पड़ेगी। सेहत खराब होने की आशंका रहेगी मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी जुखाम अथवा गले संबंधित परेशानी हो सकती है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। किसी भी कार्य में जोर-जबर्दस्ती ना करें ना ही किसी के ऊपर अनैतिक कार्य करने का दबाव डालें।आपका दिमाग असफलताओं से गिरकर अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित होगा इससे बचकर रहें अन्यथा निकट भविष्य में अदालती उलझनों में फसलें की संभावना है। आर्थिक मामलों में अधिक स्पष्टता रखें धन को लेकर किसी से धोखा अथवा अपमानित हो सकते हैं। बिना सोचे समझे किसी से वादे ना करें पूरा करना संभव ही रहेगा। दूर वाले व्यवसाय एवं व्यवहारों को बढ़ने से रोके अन्यथा निकट भविष्य में इसका दुख होगा। घर का वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा किसी आकस्मिक संकट के चलते घर में कोहराम जैसी स्थिति बन सकती है। यात्रा आज किसी भी हाल में ना करें। जोखिम वाले कार्यों से बचकर रहें अन्यथा कुछ भी अरिष्ट हो सकता है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपको अपने सामाजिक व्यवहारों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। बाहरी लोगों से कम ही संपर्क रखें अन्यथा किसी न किसी कारण से बदनामी होने का भय है। किसी पुराने अदालती विवाद को लेकर झगड़ा बढ़ सकता है। किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पहले भविष्य में उसके द्वारा मिलने वाले फल के बारे में अवश्य सोच लें। कार्य क्षेत्र पर संतान अथवा स्त्री वर्ग का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन भाई बंधुओं का सहयोग लेने से बचें अन्यथा कुछ ना कुछ गड़बड़ अवश्य होगी। नौकरीपेशा जातक अधिकारी वर्ग की मनमानी से परेशान रहेंगे। धन की आमद किसी न किसी रूप में होगी लेकिन अनचाहे अनावश्यक खर्च होने के कारण कुछ बचेगा नहीं। वाणी में विकार रहने के कारण शत्रु बढ़ सकते हैं। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने के बाद भी दैनिक कार्यो पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपका स्वभाव एवं व्यवहार किसी को भी समझ में नहीं आएगा। मन में दुर्भावना विकसित होगी स्वजनों को भी अपराधी जैसी नजर से देखेंगे। आपका आचरण एवं वाणी स्वयं को ही मुश्किल में डालेगी। बोलते समय छोटे बड़ों की मर्यादा का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बात बिगड़ने पर गंभीर रूप धारण कर सकती है। आज आप अपने संपर्क में रहने वालों को अपने अनुसार चलने अथवा कार्य करने के लिए दबाव डालेंगे ऐसा संभव नहीं होगा उल्टे अपने ही सम्मान में कमी कराएंगे। कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी उलझन में पड़ने की संभावना है। कार्यक्षेत्र पर आज संपूर्ण ध्यान नहीं दे पाएंगे जिस लाभ की आप आशा रख रहे हैं उसका पूर्ण होना बहुत मुश्किल है। कार्यक्षेत्र पर भी किसी से बहस बाजी होने की संभावना है। मध्यान्ह बाद सेहत अक्समात गढ़बढ़ाएगी समय रहते उपचार ले।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपका मन धार्मिक भावना से भरा रहेगा। लेकिन दैनिक जीवन की व्यस्तता के चलते इसके लिए उपयुक्त समय नहीं निकाल पाएंगे। फिर भी यथासंभव कुछ ना कुछ परोपकार अवश्य करेंगे। काम-धंधा भी ठीक-ठाक ही चलेगा लेकिन जिस उद्देश्य अथवा मनोकामना से कार्य करेंगे उसके पूर्ण होने में संदेह रहेगा। धन संबंधित मामले भाग दौड़ के बाद आधे पूर्ण होंगे शेष के लिए आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेगा। फिर भी आज दैनिक खर्चे चलाने से अधिक आय मिल ही जाएंगे। घरेलू वातावरण शांत रहेगा लेकिन परिजन सुख पूर्ति के उद्देश्य से मीठा व्यवहार करेंगे। संतान को आज धन ना दें अन्य घरेलू आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करें अन्यथा कलह हो सकती है। ठंडी वस्तुओं का सेवन अधिक ना करें गला खराब हो सकता है।

आश्चर्य चकित करने वाला है टिटलागढ़ का यह शिव मंदिर, जानें क्‍या है रहस्य 🚩 शिव मंदिर,🚩
टिटलागढ़, ओडिशाl
एक रहस्यमय मन्दिर जहां गर्मी में भी सर्दी का अनुभव होता है गर्मी के मौसम में कई बार मन्दिर के अन्दर कंबल की आवश्यकता पड़ती है

भारत में ऐसी कई रहस्यमय जगहे हैं, जहां पर ईश्वरीय शक्ति के होने का आभास होता हैl

लेकिन भगवान के जिस चमत्कार का साक्षात् अहसास ओडिशा के टिटलागढ़ में होता है, वह कहीं और नहीं होता.

टिटलागढ़: पूर्वी राज्य ओडिशा का सबसे गर्म क्षेत्र है टिटलागढ़. खास तौर पर यहां का कुम्हड़ा पहाड़ तो कुछ अधिक ही गर्म रहता है.क्योंकि यहां सीधी तेज धूप पड़ती है और पथरीली चट्टानें हैं.

जिस कारण यहां पर गर्मी कुछ ज्यादा ही होती है. लेकिन इसी भीषण गर्मी के बीच जब आप यहां स्थित शिव पार्वती के मंदिर में प्रवेश करते हैं तो आपको ईश्वर के चमत्कार का सीधे अनुभव हो जाता है.

यहां भगवान शिव और पार्वती का रहस्यमयी प्राचीन मंदिर अवस्थित है. जो अपनी रहस्यमयी ईश्वरीय चेतना के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर विज्ञान के लिए भी एक अनसुलझी पहेली है. यह एक ऐसा मंदिर है जहां गर्मी में भी सर्दी का अनुभव होती है.यह मंदिर के बाहर पथरीला पहाड़ है.जहां लगातार गर्मी पड़ती रहती है. लेकिन शिव मंदिर के अंदर का तापमान हमेशा सुखद बना रहता है.

इस मंदिर में किसी तरह का कूलर या एयर कंडीशनर भी नहीं लगा हुआ है. लेकिन फिर भी इस मंदिर का तापमान हमेशा कम रहता है। इस विशेष बात यह है कि जैसे जैसे बाहर का तापमान बढ़ता जाता है. वैसे वैसे मंदिर का तापमान कम होता चला जाता है.

मई जून के महीने में जब बाहर का तापमान कई बार 55 डिग्री तक पहुंचने लगता है. लेकिन उन्हीं परिस्थितियों में टिटला गढ़ शिव मंदिर के अंदर ठंड भी बढ़ जाती हैl

गर्मी के मौसम में कई बार मंदिर के अंदर कंबल ओढ़ने की नौबत भी आ जाती है.

यह मंदिर कुम्हड़ा पहाड़ पर स्थित है. जिसके पत्थर बेहद गर्म हो जाते हैं. मंदिर के अंदर हमेशा सर्दी बनी रहती है. मंदिर के अंदर और बाहर चंद कदमों की दूरी पर परिदृश्य पूरी तरह परिवर्तित हो जाता है।
#वन्देमात्ररम 🇮🇳

〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

नरेंद्र मोदी क्या है – बस इतना ही
समझ लीजिये, वो कुछ करता नहीं
दिखता, तो भी वो बहुत कुछ कर
रहा होता है – #PFI रेड
इस्लामिक देश बनाने वालों को
जवाब देने की तैयारी हो गई –

अपनी बात रखने के लिए बस इतना कहना चाहता हूँ कि भगवान शंकर समाधि में बैठे हुए भी संसार की हर खबर रखते हैं, उसी तरह बहुत से “ज्ञानी” लोग नहीं समझते कि जब मोदी किसी विषय में कुछ नहीं करता दिखाई देता, तो समझ लो, कुछ बड़ा होने वाला है –

मोदी को बात बात पर हड़काने वाले उसके अपने ही लोग, ये नहीं समझ सकते कि वो अपने तरीके से सबको ठिकाने लगाने का माहिर है – जिन विषयों पर आपके दिल में आग लगी है, वो आग आपके दिल से ज्यादा मोदी के दिल में होती है –

PFI और उसी की sister संस्था SDPI पर हथौड़ा चलाने से पहले पूरी जानकारी हांसिल करना जरूरी था और उसमे समय भी लगना था – बिहार में मिले PFI के दस्तावेजों ने 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने के प्लान का पर्दापाश होने ने पुख्ता कर दिया कि उनके मंसूबे कितने खतरनाक हैं -अब कल रेड होने के बाद केरल पुलिस से धमाका किया है कि PFI के पास भाजपा और RSS के लोगों और उनके पड़ोसियों के घरों के नक़्शे और फोटो मिले हैं जिससे वो 24 घंटे के नोटिस पर उनकी हत्या कर सकें –

छापेमारी करने के लिए होमवर्क करना जरूरी होता है जिससे कल को सुप्रीम कोर्ट में बैठे जज इन दोनों संगठनों के बचाव में यह न कह सकें कि “Dissent is the Safety Valve of Democracy” और सरकार की एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा कर दे – लखनऊ में CAA के दंगबाजों को बचा कर ऐसा ही किया गया था -मगर एक दंगबाज लपेटे में आया है कल की रेड में जो लखनऊ के दंगों में शामिल था –

NIA और ED की इन दोनों आतंकी संगठनों के 15 राज्यों में ठिकानों पर रेड कितने गुप्त तरीके से की गई, उससे पता चलता है कि सरकार के सभी विभागों में कितना सामंजस्य था वरना कांग्रेस की सरकार होती तो Doggy Media के पत्रकार कब की ये खबर PFI को देकर उन्हें गायब करा देते और रेड हो ही नहीं पाती –

कुछ दिन पहले Indian Express ने एक फर्जी स्टोरी चलाई थी कि NSA अजित डोवाल जी त्यागपत्र देने वाले हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इस खबर पर Jaipur Dialogue के संजय दीक्षित ने डोवाल जी को बड़े बड़े प्रवचन दे दिए यू टूयब पर कि आप चले ही जाइये, अब आप किसी काम के नहीं रहे – ऐसे ढक्कन लोगों से सावधान रहिये, PFI पर रेड हो या कुछ भी सेवा हो देश की, डोवाल जी आगे रहते हैं –

PFI और SDPI के साथ कांग्रेस इस कदर खड़ी है कि उनके आज के केरल बंद में अपनी यात्रा ही रोक दी और इस तरह कांग्रेस और राहुल गांधी ने PFI को समर्थन दे दिया जबकि केरल हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले कर केरल सरकार को बंद से निपटने के लिए कहा –

PFI जिसे आप Poison for India भी कह सकते हैं, SIMI के बैन होने के बाद बना और SIMI को मुलायम सिंह यादव का खुला समर्थन प्राप्त था और आज सपा का शफीकुर रहमान बर्क PFI के साथ खड़ा है – जाहिर है सपा भी साथ है PFI के –

PFI के भारत को हिंसा और गृहयुद्ध के जरिये इस्लामिक देश बनाने के एजेंडे को रोकने के लिए लगता है सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और अगर इन लोगों ने देश में गड़बड़ करने की कोशिश की तो पुलिस, अर्धसैनिक बल, अन्य सुरक्षा बल और यहाँ तक की सेना भी उनसे निपटने के लिए तैयार हैं

संकट तो ऐसे संगठनों, विपक्ष और विदेशी ताकतों ने खड़ा किया हुआ भारत और मोदी के लिए, आप यदि कुछ नहीं कर सकते तो बस मोदी पर भरोसा रखिये

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”

2015 में मोदी सरकार ने *1145 NGO* का लाइसेंस ख़त्म किया..!! IB के रिपोर्ट के अनुसार ये NGO भारत में धर्म परिवर्तन…पैसे देकर *प्रदर्शन..बलवा कराना आदि का काम का ठेका लेती थीं..!! इनके इस काम से भारत के GDP को कम से कम 2% का नुक्सान कराया…और 20 लाख से ऊपर परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया..!!*

IB लगातार 2008 से सरकार को ये रिपोर्ट दे रही थी…लेकिन *मनमोहन सिंह सरकार कुंडली* मारे बैठी थी…!!

भारत में बलवा…दंगा…धर्म परिवर्तन..उद्योगों का विरोध कराने के लिए विदेशी धन से चलने वाले NGO के मकड़जाल ऐसा था कि.. *प्रति 400 बलवाकर्मी लोगों पर एक NGO की टीम थी..!! इन लोगो ने 2013 में भारत में लगभग 80000 करोड़ का फण्ड का निवेश किया..!!* इन पैसों से चर्च, मस्जिद का निर्माण, प्रायोजित RTI करने वालों का खर्च से लेकर प्रोपगंडा का बजट शामिल था..!!

*मोदी सरकार के समय 2015 – 16 में लगाम लगाने के कारण रकम घटकर लगभग 18000 करोड़ रह गया..!! 2016 – 17 में और घटकर 6800 रह गया..!! 2017 – 18 में ये 4000 करोड़ से नींचे जाने की उम्मीद है..!!*

ये सारा पैसा कहाँ लगता था…? 

ये पैसा उन लोगों को मिलता था… *जो हिन्दू आतंकवाद शब्द के जन्मदाता थे…!! इन्ही लोगों की प्लानिंग और इशारे पर कर्नल पुरोहित, कर्नल पठानिया तथा अन्य सैनिकों को जैसे  भेजा गया…!!* मोदी सरकार में ये बाइज़्ज़त बहाल हुए..और इनका सैनिक सम्मान वापस मिला..!!

इन पैसों से ये *तमिलनाडु में ईसाईकरण* करते थे…मदुरई के मिनाक्षी मंदिर हो या कांचीपुरम…चेन्नई का विष्णु मंदिर हो या महाबलिपुरम…ऐतिहासिक ताम्बरम हो या अड्यार…हर जगह मंदिरों के सामने या बगल में *चर्च और मस्जिदों का जाल* बिछाया..ये सब उस UPA सरकार के कार्यकाल में भयंकर रूप से हुआ..!!

मोदी सरकार ने *डायनासोर की दूकान पर ताला लगा दिया.. तो ये चमगादड़ बन के फड़फड़ा रहे हैं..!!* इनका नमक खाए लोग दुष्प्रचार कर propaganda फैला रहे हैं..और नकारात्मकता फैला रहे हैं.कि.लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है!!! जिसको आम हिन्दू बिना समझे उसी लाइन पे चलने लग रहा है..!!

समय है..चेते रहिए और propaganda में मत फंसिए..!

रामलीला मैदान पर केजरीवाल एक लाइन हमेशा बोलता था कि मैं तो इनकम टैक्स कमिश्नर था जी हालांकि वह कभी इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं रहा मैं चाहता तो करोड़ों कमा सकता था 

मैं उसी वक्त कहता था कि जिससे अरबों कमाने की इच्छा होगी तो वह करोड़ों कमाने के चक्कर में क्यों पड़ेगा 

आज केजरीवाल ने जो यह अपना सरकारी खजाने से अय्याशी घर बनाया है यह एक इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं बनवा सकता था लेकिन इसमें कुछ सबसे खतरनाक खुलासे हुए हैं कि किस तरह से नियम कानून का बलात्कार किया गया 

दिल्ली में यदि आप एक साथ 10 पेड़ काटने की अनुमति चाहते हैं तब आपको उसके लिए दिल्ली के बन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ केंद्र सरकार के विभाग और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से भी परमिशन चाहिए 

फिर केजरीवाल ने इसका शॉर्टकट रास्ता यह निकाला कि उसने 5 बार में अपने ही अधीन आने वाले यानी दिल्ली सरकार के वन मंत्रालय में एप्लीकेशन दिया पहली बार में 9 पेड़ दूसरी बार में 7 पेड़ फिर 6 पेड़ यानी कुल मिलाकर एक साथ पेड़ काटने की अर्जी देते तब केजरीवाल फस सकते थे इसीलिए उन्होंने नियम कानून को तोङ दिया 

और दिल्ली में 100 साल से पुराने पेड़ों को आप किसी भी हालत में नहीं काट सकते उसके लिए भारत का कोई भी विभाग इजाजत नहीं दे सकता 

https://kutumbapp.page.link/fn3AQeiAV9TD6YWn7

फिर उसके बंगले में एक 120 साल पुराना बरगद का पेड़ रुकावट बन रहा था उसी समय कोविड की दूसरी लहर विकराल रूप में फैली थी सब लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे थे और केजरीवाल ने जेसीबी से उस 120 साल पुराने बरगद की जड़ों को इस तरह से खुदवा दिया और उसमें केमिकल डलवा दिए जिससे वह बरगद का पेड़ बीमार हो गया फिर केजरीवाल ने अपने दिल्ली सरकार के वन मंत्रालय के पास एप्लीकेशन भेजा यह पेड़ खतरनाक की स्थिति में है कभी भी गिर सकता है फिर दिल्ली सरकार के वन विभाग ने उस पेड़ को खतरनाक बताकर और बीमार बताकर उसे काटने की इजाजत दे दिया

और खुलासा यह हुआ कि शुक्रवार को केजरीवाल के तरफ से पेड़ काटने की अर्जी दी गई फिर शनिवार छुट्टी रविवार छुट्टी और मंडे को 12:00 बजे उन्हें पेड़ काटने की इजाजत मिल गई और उससे भी बड़ा खतरनाक बात यह है केजरीवाल ने पहले पेड़ कटवा दिए उसके बाद जब उसे लगा कि वह फंस सकता है जब पेड़ काटने की अनुमति का सिर्फ ढोंग किया गया 

कल टाइम्स नाउ पर जिस तरह से दिखाया गया किचन का दरवाजा रिमोट कंट्रोल और मोशन सेंसर से खुलता और बंद होता है और कुल 2 बेहद आलीशान किचन बनाए गए हैं 

सारे पर्दे फायरप्रूफ हैं और वॉइस कमांड तथा मोबाइल एप पर खुलते और बंद होते हैं और सबसे खतरनाक खुलासा तो यह है केजरीवाल ने दो सोफा सेट इटली से मंगवाया वह भी प्योर लेदर का … सप्लाई करने वाली कंपनी से इस बात का सर्टिफिकेट भी मांगा गया था आपका सोफा प्योर लेदर का है इसका सर्टिफिकेट चाहिए 

उस वक्त इटली तथा भारत दोनों जगह कोविड विकराल रूप में था फिर शिपिंग कंपनी को 3 गुना ज्यादा पैसा देकर मेडिकल अर्जेंट का दिल्ली सरकार का लेटर देकर सोफे सेट इटली से मंगवाए गए … यानी दिल्ली सरकार ने सोफे के लिए मेडिकल अर्जेंसी का सर्टिफिकेट इसलिए दिया ताकि कोविड की वजह से इटली से सोफे भारत आने में कोई प्रॉब्लम ना हो  

 यानी जो ईरानी कहावत है माल ए मुफ्त, दिल ए बेरहम…. यानी जब तुम्हें कहीं मुफ्त का माल मिले तब अपने दिल को बेरहम करके उसे पेलो यानी दबा कर खाओ अब केजरीवाल ने वही किया हमारे और आपके टैक्स का पैसा था कौन सा केजरीवाल के बाप की कमाई थी दबाकर पैसा खर्च किया 

केजरीवाल की इच्छा पहले इटली से ही मार्बल मंगाने की थी लेकिन कोविड की वजह से इटली से संभव नहीं हो पाया तब उसने वियतनाम से मंगवाया यानी एक तरह से केजरीवाल ने एहसान किया कि वह उससे भी महंगा मार्बल लगवा सकता था लेकिन उसने सिर्फ 9 करोड़ के मार्बल लगवाए 

दो मंजिला घर है उसमें भी लिस्ट लगवा दी आलीशान सीढ़ी पहले से ही है और सीढ़ियों पर केवल पेंटिंग और साज-सज्जा के लिए 3 करोड रुपए खर्च किए 

अबे केजरीवाल जब तेरे को सीढ़ी पर चढ़ना ही नहीं था क्योंकि तूने लिफ्ट लगा दिया सब सीढ़ियों पर इतना पैसा क्यों खर्च कर दिया और अपने आलीशान बंगले के पीछे आने वाले तीन और बंगलों को तुड़वा कर टेनिस कोर्ट जागिग ट्रैक स्विमिंग पूल लॉन बना दिया.. अपने नए बंगले के सामने जो पुराना विशाल बांग्ला था उसे तुडवा कर एक शानदार लॉन बनवा दिया जिसमें तमाम विदेशी पेड़-पौधे लगवा दिए 

केजरीवाल के घर में सिर्फ चार लोग हैं वैसे उसकी बेटी अमेरिका रहती है बेटा भी बाहर रहता है और केजरीवाल ने अपने दो आलीशान किचन में दो विशाल ओवन लगाए हैं जिस पर उसने 16 लाख रुपए खर्च कर दिए है और दोनों किचन में दो बारबेक्यू ग्रील लगवाया है जिस पर उसने डेढ़ लाख रुपए खर्च किया

 

 और तो और मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं यह कौन सा फ्रिज है जो 16 लाख रुपए का आता है जी हां केजरीवाल ने अपने एक किचन में 1600000 रुपए का फ्रिज लगाया है और दूसरे किचन में ₹900000 का फ्रिज लगाया है

45 करोड़ के अलावा केजरीवाल ने 22 करोड़ रुपये सिर्फ बंगले के साथ सच्चा पर खर्च किए और एक करोड़ 20 लाख रुपए उसने सिर्फ सत्येंद्र जैन की बेटी के इंटीरियर डेकोरेशन फर्म को कंसलटिंग फीस के तौर पर दिया

ttps://kutumbapp.page.link/VQuix4exEqT5SNsF6?ref=VK58C (साभार)