तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का हुआ शपथग्रहण, मंत्रीमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के लिए अच्छा संदेश

✍️हरीश मैखुरी

आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का हुआ शपथग्रहण समारोह । मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के बाद देर शाम कैबिनेट के सदस्यों के साथ मंत्रिमंडल की पहली बैठक आयोजित की गयी, मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन अवधि के मध्य एपिडेमिक एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रदेश भर में दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसी तरह वर्ष 2016 के बाद बनाए गए विकास प्राधिकरणों को लेकर निर्णय लिया कि उससे पूर्व की स्थिति रहेगी और प्राधिकरणों का मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार स्थगित रहेगा। इस संबंध में मंत्रिमंडल की एक उपसमिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और सदस्य कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व अरविंद पांडेय बनाये गये। 

राजभवन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट में आज पहले नंबर पर श्री सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गयी। इसी से समझा जा सकता है कि महाराज का कद बढाया गया है। 
शपथ ग्रहण करने के बाद प्रेस से बातचीत में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन “सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास” को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य किया जायेगा। 

तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल का हुआ शपथग्रहण 

1 कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

2 कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

3 कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रॉवत

4 कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत

5 कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य
6 कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल
7 कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय
8 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत
10 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य
11 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानंद

शपथग्रहण समारोह की झलकियां – महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ। सतपाल महाराज ने परम्परागत पगड़ी पहन कर शपथ ली, अरविंद पांडे ने संस्कृत में शपथ ली तो जमकर तालियां बजी, रेखा आर्य ने कुमाऊँनी परिधान धारण कर शपथ ली, जबकि स्वामी यतीश्वरानन्द ने साधारण वेशभूषा में शपथ ली उन्होंने तिलक तक नहीं लगाया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को झुककर और बाकी सभी मन्त्रिमण्डल के सदस्यों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही मुुख्य सचिव ओमप्रकाश, सतपाल महाराज व डीजीपी से मंच पर ही कुछ गहन बातचीत की। शपथग्रहण समारोह में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह भारी संख्या में रही मीडिया उपस्थिति। 

      उत्तराखंड के दिग्गज सीएम हरीश रावत को हराने वाले स्वामी यतीश्वरानंद को भी मंत्री बनाया गया है, वे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उत्तराखंड के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत को 12997 मतों से हराया था। वे पिछली बार भी इसी सीट से विधायक चुने गए थे। स्वामी यतीश्वरानंद संस्कृत में पीएचडी कर चुके हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई घरौंडा से की है, जबकि उसके बाद शास्त्री की परीक्षा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से पास की। यहीं से उन्होंने संस्कृत में पीएचडी की है। वे हमेशा देश सेवा की बात करते हैं। पांच भाइयों में स्वामी यतीश्वरानंद सबसे छोटे हैं। नये मंत्रिमण्डल में मंत्री बनाये जाने पर सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ. वाजश्रवा आर्य ने प्रसन्नता व्यक्त की। 

मंत्रिपरिषद की बीजेपी संगठन के साथ बैठक

सीएम तीरथ रावत , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बैठक में

सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल को लेकर हो रही बैठक

सरकार और संगठन से जुड़े विषयों को लेकर होगी बैठक में चर्चा।

प्रदेश भाजपा के महामंत्री संगठन व प्रदेश महामंत्री बैठक में मौजूद

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय 

कोविड महामारी 19 दौर में आपदा एक्ट के तहत हुए सभी मुकदमों मो लिया जाएगा वापस

कैबिनेट ने दूसरा बड़ा निर्णय भी लिया

2016 के बाद बने विकास प्राधिकरणों की किया जाएगा परीक्षण

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्ष में बनी कमेटीकैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय और सुबोध उनियाल होंगे सदस्य

भुलाया नहीं जा सकता स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर, भगत सिंह, नेताजी का योगदानः मुख्यमंत्री

-पवेलियन मैदान देहरादून में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
-धारा 370, तीन तलाक कानून और रामजन्म भूमि की मर्यादा को पुर्नस्थापित करने का कार्य कर रही है मोदी सरकार

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पवेलियन ग्राउंड देहरादून में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी से संबंधित विभिन्न स्मृतियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने आत्मनिर्भर भारत की जो कल्पना की थी, उसे मोदी सरकार पूर्ण करने का कार्य कर रही है। 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमने आजाद भारत में जन्म लिया। लेकिन वे लोग जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाई। उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आजादी के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि आजादी के उन मतवालों का बस एक ही सपना था देश को आजाद कराना। उनके मन में एक ही पीड़ा थी, देश को आजाद करा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश की आजादी के लिए आज ही के दिन गांधी जी ने नमक सत्याग्रह शुरू किया था । वीर सावरकर, भगत सिंह, चंद्रशेखर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस आदि अनेक क्रांतिकारियों के आजादी के लिए किए गए संघर्ष हम सबको प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। इसी तरह लाॅर्ड मैकाले की अंग्रेजी शिक्षा पद्वति को हम पर थोपा गया। अब तक वही सब चल रहा था। लेकिन आज इन सबसे निजात देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की बात हो या तीन तलाक कानून से लेकर राम जन्म भूमि की। आज हम कह सकते हैं कि हम सही मायने में पूर्ण आजादी की ओर आगे बढ़े हैं।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव सूचना दिलीप जावलकर आदि उपस्थित रहे।स्थानीय प्राधिकरण समाप्त किए जाने पर राकेश कुमार डिमरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हर्ष जताया और कहा कि उत्तराखंड में बहुत लम्बे समय से चली आ रही व्यापारी बन्धुओं की विभिन्न स्थानीय प्राधिकरण समाप्त करने की मांग मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथसिंह रावत ने अपने मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में स्वीकार कर तत्काल प्रभाव से विसंगति समाप्त करने का फैसला लिया, इस के लिए श्री डिमरी ने व्यापार संगठन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।