तीन साल के मासूम को गोद में पकड़े इस जवान की तस्वीर ने कश्मीर में आतंकवाद के विभत्स चेहरे को बेनकाब कर दिया

 जम्मू कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बल आतंकियों का तेज़ी से सफाया कर रहे हैं। इससे बौखलाए आतंकी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच सीआरपीएफ (CRPF) के गश्ती दल पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। तीन अन्य जवान घायल हो गए और एक आम नागरिक की मौत हो गई है। आतंकियों की फायरिंग के बीच फंसे 3 साल के बच्चे को सेना ने बचाया जो अपने मृतक पिता के शरीर पर बैठकर उसे उठाने की कोशिश कर रहा था बताया जा रहा है पिता दूध लेने जा रहे थे तभी आतंकियों ने हमला किया एक आतंकवादी मारा गया है बाकीयों की खोज जारी है ।
आज कश्मीर में CRPF के दल पर हमला हुआ, इस तस्वीर में दिख रहे मासूम के दादा को भी गोली लग गई जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, ये मासूम बच्चा गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच अपने दादा की बॉडी के ऊपर बैठ गया, इस दौरान मौर्चा संभाले जवान ने बच्चे को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला। तीन साल के मासूम को गोद में पकड़े इस जवान की तस्वीर ने कश्मीर में इस्लामिक आतंकवाद के विभत्स चेहरे को बेनकाब कर दिया

पिछले एक महीने में आतंकवादियों ने दूसरी बार अपने नापाक ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए मस्जिदों का इस्तेमाल किया है। आईजी विजय कुमार ने कहा, “मैं मस्जिद समितियों से अनुरोध करता हूँ कि आतंकवादियों को धार्मिक स्थलों का उपयोग न करने दें।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल जनवरी से जून के बीच 129 युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए। इस साल 6 महीने में 67 युवा आतंकी बने हैं। जिसमें से 24 मारे गए हैं। 12 गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि बाकी अभी भी सक्रिय हैं। हम युवाओं के माता-पिता से अपील करते हैं कि उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कदम उठाएँ।”