उत्तराखंड शासन में समीक्षा अधिकारी गोपेश्वर के संदीप चमोला का आकस्मिक निधन, जिला मुख्यालय में पसरा मातम्, श्रध्दांजलि देने वाले भी गमगीन

✍️हरीश मैखुरी

विश्वास नहीं होता संदीप चले गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भारतीय जनता पार्टी चमोली के विभिन्न दायित्व पर कार्य कर चुके उत्तराखंड मुख्यमंत्री सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सचिवालय कर्मचारी संगठन के पूर्व पदाधिकारी चमोली सकंड गांव के निवासी gopeshwar के रहने वाले संदीप चमोली का आकस्मिक निधन हो गया। sandeep chamoli के आकस्मिक निधन से चमोली जिला मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका कोरोना संक्रमण के चलते पहले जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा था और उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां आज शांय करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर जिला मुख्यालय में मातम्, पसर गया। संदीप को श्रध्दांजलि देने वाले भी बहुत गमगीन हैं। 

 sandeep chamoli अत्यंत गंभीर सरल और स्थान काल परिस्थितियों को समझने वाले व्यक्ति थे कुछ ही समय पहले कोरोना संक्रमण के चलते उनकी माता जी का भी देहावसान हो चुका है संदीप चमोली अपने जीवन काल में जल्दी चले गए लेकिन उस बहादुर व्यक्ति ने खुद कोरोना के साथ लम्बे समय संघर्ष किया। breakinguttarakhand.com ग्रुप की ओर संदीप चमोली को भावभीनी श्रध्दांजलि 🌷💮🌼🌸💐🏵️🌹🥀🌺🌴

संदीप चमोली के निधन पर गहन शोक प्रकट करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी, भाजयुमो चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्री संदीप मोहन चमोला जी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूँ।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

संदीप चमोली के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “पूर्व में भाजयुमो चमोली के जिलाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी, वर्तमान में सीएम सचिवालय में समीक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रिय संदीप मोहन चमोला जी हमारे बीच नहीं रहे। उनके असामयिक निधन से बहुत ही स्तब्ध हूँ। स्व० संदीप जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!”

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरबिन्द पांडे ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि” उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी, भाजयुमो चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी की सहायता हेतु तत्पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, सचिवालय देहरादून में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत संदीप मोहन चमोला जी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करता हूँ।

परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।ॐ शांति शांति शांति।

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “संदीप जी क्यों इतना दुःख देकर चले गए।कुछ दिन पहले ही तो बात हुई थी। मन दुःखी है। भगवान आपको अपने चरणों मे स्थान दें।और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति।ॐ” 

वरिष्ठ पत्रकार और एडवोकेट समीर बहुगुणा ने श्रध्दांजलि व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रध्दांजलि दी अभी अभी बहुत ही दुखःद समाचार मिला कि संदीप चमोला जी अब हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना की मार झेल रहे संदीप ने एम्स ऋषिकेश में आज शाम अंतिम सांस ली। स्व 0संदीप चमोला सचिवालय में समीक्षा अधिकारी थे। स्व0चमोला नन्दप्रयाग सकण्ड निवासी थे। वे चमोली जिला पंचायत के सदस्य भी रहे तथा उत्तराखंड आन्दोलन कारी थे। अभी एक माह पूर्व उनकी माता जी का निधन भी कोरोना से हो गया था। स्व0संदीप के परिवार का हमारे परिवार के साथ निकट का सम्बन्ध है। मैं परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूँ तथा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प प्रदान करें।

भाजपा के मोहन नेगी ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “हम सबके प्रियनेता,उत्तराखण्ड आंदोलनकारी , पूर्ब में भारतीय जनता पार्टी के चमोली के बिभिन्न दायित्वों पर रहे,एवम बर्तमान में उत्तराखण्ड सचिवालय मे कार्यरत बड़े भाई संदीप चमोली जी कोरोना के कारण निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई है,आज उन्होंने सांय 5 बजे अखिल भारतीय आयुर्बिज्ञान संस्थान aims ऋषिकेश में अंतिम सांस ली ,भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे,एवम उनको स्वर्ग में स्थान प्रदान करे,एवम इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को इस असीम कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करे ,में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रधान संगठन की और से उनको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ,”

गोपेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष और लब्धप्रतिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अंकोला पुरोहित ने श्रध्दांजलि प्रकट करते हुए जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन ना होने पर भी दुख प्रकट किया – 
“भाई लोगो सीएम ने ct स्कैन मशीन की घोषणा की है । लेकिन हमारा कमजोर system Kitna समय लगाएगा कह नहीं सकते। इसलिए नगर के सारे जागरूक लोगों के बीच भौकाल मचा दो । Gem portal से तुरन्त बिना टेंडर खरीदी जा सकती है। हर स्तर पर लड़ कर एक हफ़्ते में मशीन गोपेश्वर आ सकती है सभी साथी इधर उधर की पोस्ट करने के बजाय युद्धस्तर पर इस काम पर लगे”
बड़े भाई Sandeep Mohan Chamoli अगर ये भौकाल हम कर पाते तो शायद आज आपको नहीं खोते आज पहली बार टूटा हूँ और शून्य हूँ।

संजय पुरोहित ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड सचिवालय में कर्मचारी संघ के नेता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष बड़े भाई श्री संदीप चमोला जी का कोरोना से मृत्यु का दुखद समाचार मिल रहा है।
भगवान पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करके अपने चरणों में स्थान दे।

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड के सूचना अधिकारी सुजीत थपलियाल श्रध्दांजलि देते हुए कहा “उत्तराखण्ड आंदोलनकारी ,पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के चमोली के बिभिन्न दायित्वों पर रहे,एवम वर्तमान में उत्तराखण्ड सचिवालय मे कार्यरत मेरे बड़े भाई, मार्गदर्शन एवं मेरी हर विपरीत परिस्थिति में साथ देने वाले संदीप चमोली जी कोरोना की जंग हार गए।आज उन्होंने aims ऋषिकेश में अंतिम सांस ली ,भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे,एवम उनको स्वर्ग में स्थान प्रदान करे।” संदीप चमोली के निधन पर चमोली जिले भर से श्रध्दांजलि देने का सिलसिला जारी है। संदीप के निधन पर सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गहन दुःख और शोक प्रकट किया है।