बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों ने की समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग श्रीनगर में जुटे सैकड़ों कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कार्मिक बैठक कार्यवाही

  रविवार दिनांक 17-12-2023 को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की अस्थायी कर्मचारी संघ की आम बैठक डालमिया धर्मशाला, श्रीनगर गढ़वाल में आहूत की गयी जिसमें निम्नानुसार चर्चा की गयी-

1. सर्वप्रथम विगत 11 दिसंबर 2023 को मा० पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार द्वारा मंदिर समिति के अस्थायी कार्मिकों पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की प्रस्तावित सेवा नियमावली के प्रभावों एवं उनके भविष्य से संबंधित विषयों पर आहूत समीक्षा बैठक, एवं उसमें अस्थायी कार्मिकों के समायोजन विषय के प्रति मा० मंत्री जी के ठोस आश्वासन, मा० अध्यक्ष, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, सलाहकार मा० मुख्यमंत्री (चार धाम यात्रा प्रबंधन), श्रीमान मुख्यकार्याधिकारी जी के सकारात्मक एवं सहयोगात्मक पहल हेतु सभी उपस्थित कार्मिकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुवे सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया ।          

2. वर्तमान में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की प्रस्तावित सेवा नियमावली के प्रख्यापित होने संबंधी खबरों से समस्त अस्थायी कार्मिकों के मन में अपने भविष्य को लेकर संशय/भय की स्तिथि बनी हुई है अतः समस्त कार्मिकों ने चर्चा उपरांत मा० अध्यक्ष/मंदिर समिति प्रबंधन को समस्त अस्थायी कर्मचारियों के समायोजन हेतु स्पष्ट नीति मंदिर बोर्ड के माध्यम से बनाने तथा समायोजन की शासन से स्वीकृति मिलने तक समान कार्य हेतु समान वेतन के सिद्धांत को मानते हुवे सभी अस्थायी कार्मिकों को उनके समकक्ष स्थाई कार्मिकों के बराबर मूल वेतन दिये जाने की मांग की गयी, उक्त विषय पर एक ज्ञापन प्रेषित/प्रतिनिधिमंडल वार्ता हेतु देहरादून भेजने पर सहमति बनी । 

3. बैठक में समग्र चर्चा उपरांत 20-30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अस्थायी कार्मिक जो निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनके वृद्धावस्था में गुजर बसर हेतु एक निश्चित धनराशि मंदिर समिति द्वारा तत्काल तय करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति मान्य किया गया, जिस हेतु देहरादून जाने वाले प्रतिनिधिमंडल को मा० अध्यक्ष, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से वार्ता हेतु अधिकृत किया गया । 

4. बैठक में समस्त अस्थायी कार्मिकों द्वारा मंदिर प्रबंधन के द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी पीएफ़ न काटे जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, तथा मंदिर प्रबंधन द्वारा वर्तमान माह से ही इस पर कार्यवाही न किये जाने की स्तिथि में अग्रिम विधिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया । 

5. बैठक में अत्यंत दुर्गम स्थानों पर सेवायोजित अस्थायी कार्मिकों के सामाजिक सुरक्षा हेतु जीवन बीमा की सुविधा न दिए जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया तथा प्रबंधन से उक्त सुविधा तत्काल दिए जाने की मांग की गयी ।    

6. सभी उपस्थित अस्थायी कार्मिकों द्वारा अपने अलग कर्मचारी संघ के पंजीकरण कार्य को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रस्ताव किया गया, जिस हेतु पुराने जमा धनराशि का उपयोग करने पर सहमती भी बनी ।   

7. बैठक में उत्तराखंड शासन द्वारा मंदिर की मनमाने ढंग से अधिग्रहित की जा रही संपत्तियों पर भी चिंता व्यक्त की गयी, एवं मंदिर प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक विधिवत ज्ञापन भेजे जाने पर सहमती बनी ।बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों ने की समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग श्रीनगर में जुटे सैकड़ों कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री और अध्यक्ष अजेंद्र अजय को ज्ञापन देने का प्रस्ताव भी किया गया है। बैठक में उपस्थित कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा कि मंदिर समिति को हर वर्ष करोड़ों रुपये दान मिलता है लेकिन इसके बावजूद मंदिर समिति के अस्थायी कार्मिकों को अति न्यून मानदेय मिलता है जबकि वे पूरे समर्पण से कार्य करते हैं। यदि मंदिर समिति समान कार्य के लिए समान वेतन दे और नियमितीकरण की मांग भी माने तब भी मंदिर समिति लाभ में ही रहेगी। emporary employees of Badrinath Kedarnath Temple Committee demand equal pay and regularization for equal work. Memorandum to the Chief Minister on behalf of hundreds of employees gathered in Srinagar.