शहरी विकास के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ शहरी विकास के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन तथा पीएम शहरी आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका समय से लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थो का उचित प्रबन्धन करना सुनिश्चित करें तथा शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की जाय। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो को एकत्रित कर उचित प्रबन्धन हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों के निर्माणाधीन आवास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मानकों के अनुसार लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बहुत सावधानी से पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाय। लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की गडबडी पाये जाने पर संबधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी के चयन में किसी प्रकार की गडबडी व डुप्लीकेशी न हो इसके लिए लाभार्थी का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, राशनकार्ड, परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर लेकर भंली भाॅति जाॅच की जाय। जिन लाभार्थियों को अन्य आवासीय योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है उन्हें पीएम आवास योजना में शामिल न किया जाय।
बैठक में शहरी निकायों की निकायवार समीक्षा के दौरान गैरसैंण नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नराजगी जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी शहरी निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि नदियों में किसी प्रकार का कूडा न डाला जाय तथा नदियों में कूडा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते दण्डित किया जाय। जिन नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूडा उठाने का कार्य शुरू नही किया गया है वे शीघ्र डोर-टू-डोर कूडा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के विस्तारीकरण एवं परिसीमन पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने निकायों के विस्तारीकरण सर्वे कार्य को 25 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिये।
ईओ नगर पालिका गोपेश्वर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में दो पालियों में नियमित सफाई की जा रही। 9 वार्डो में से 2 वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा एकत्रित किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु बद्रीनाथ हाईवे पर चमोली के निकट तथा पोखरी पुल के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 308 आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 8 आवास निर्मित हो चुके है। ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग ने बताया कि पीएम आवास के तहत 63 आवासों पर कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका क्षेत्र में दो पालियों में नियमित सफाई की जा रही। साथ ही मोबाईल कूडाबैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु पंचपुलिया के निकट के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है। ईओ नगर पालिका जोशीमठ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में तीन पालियों में नियमित सफाई की जा रही। साथ ही मोबाईल कूडाबैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु विष्णुप्रयाग मार्ग पर डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 120 के सापेक्ष 42 का आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 78 आवासों की पेपर कार्यवाही गतिमान है। ईओ नगर पालिका पोखरी ने बताया कि पीएम आवास के तहत चिन्हित 236 आवासों के लिए शासन से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य शुरू नही किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा संचालित कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, ईओ नगर पालिका गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, पोखरी आदि उपस्थित थे।