ऋषिकेश – कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट पर 2025 से दौड़ने लगेगी रेल- मुख्यमंत्री

हरीश मैखुरी

देहरादून में चार धाम को जोड़ने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की मुख्यमंत्री त्र्रिवेंद सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा हो जाएगा, 2025 से इस रूट पर रेल सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट से संबंधित जिलाधिकारियों व गढ़वाल कमिश्नर को भूमि मुआवजा व माकन क्षतिपूर्ति मामलों का पारदर्शिता से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए ।

कर्णप्रयाग रेल लाइन की प्रगति की समीक्षा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी समीक्षा की है। वे निरंतर इस प्रोजेक्ट पर नजर बनाये हुए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि परियोजना में 16 पुल, 17 सुरंग, 12 रेलवे स्टेशन बनने हैं. टनल के 7 पैकेज के लिए जिओ टेक्निकल परीक्षण का कार्य चल रहा है