आज का पंचाग, गणतंत्र दिवस की प्रस्तुति

📖 *पर्वानुशंसा…………………………*✍

*अहो भुवः सप्तसमुद्र्वत्या*

              *द्वीपेषु   वर्षेश्वधिपुण्यमेतत्।*

*गायन्ति  यत्रत्यजना मुरारे:*

            *कर्माणि  भद्राण्यवतारवन्ति।।*

📝 *भावार्थ*👉🏿 इस सप्तद्वीपा धरित्रीके सभी द्वीपों के सभी वर्षों में यह *भारतवर्ष* बहुत ही पुण्यशाली है।

 *✍️७२वें गणतंत्र-दिवस की शुभ-कामनाएँ*🇮🇳

……….|| *पञ्चाङ्गदर्शन* ||……….🌹

      *श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् २०७७ || शक-सम्वत् १९४२ || सौम्यायन् || प्रमादी नाम संवत्सर|| शिशिर ऋतु || पौष शुक्लपक्ष || तिथि त्रयोदशी || कुजवासर || माघ सौर १३ प्रविष्ट  || तदनुसार २६ जनवरी २०२१ ई० (गणतन्त्र दिवस) || नक्षत्र आर्द्रा (रुद्र) || मिथुनस्थ चन्द्रमा ||*

           💐👏🏾 *सुदिनम्* 👏🏾💐

*प्रातः वंदन* 🙏🏽

*चाहे कितने भी भारी भारी शब्दों से*
*सजीला कर के सुविचार भेज दें*
*यदि आंखों में स्नेह,*
*होठों पर मुस्कान,*
*ह्रदय में सरलता और करुणा*
*नहीं तो सब कुछ व्यर्थ है*
*ऊँची आवाज में तो वो चिल्लाते हैं*
*जिन्हें झूठ बोलना होता है।*
*सच तो धीमें स्वर में कहो तो भी*
*पूरे ब्रह्माण्ड में गूंजता है।*
*अपने व्यक्तित्व की सुरक्षा ,*
*प्राण से बढ़कर कीजिये*
*क्यों कि इसेेजीवन के बाद भी*
*याद किया जाता है*

*प्रशासक समिति✊🚩*

*🚩जय सत्य सनातन🚩*

*🚩आज की हिंदी तिथि*

🌥️ *🚩युगाब्द-५१२२*
🌥️ *🚩विक्रम संवत-२०७७*
⛅ *🚩तिथि – त्रयोदशी 27 जनवरी रात्रि 01:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी। 

⛅ *दिनांक 26 जनवरी 2021*
⛅ *दिन – मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2077*
⛅ *शक संवत – 1942*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – शिशिर*
⛅ *मास – पौष*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *नक्षत्र – आर्द्रा 27 जनवरी प्रातः 03:12 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग – वैधृति रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
⛅ *राहुकाल – शाम 03:38 से शाम 05:02 तक*
⛅ *सूर्योदय – 07:18*
⛅ *सूर्यास्त – 18:23*
⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – भौमप्रदोष व्रत, गणतंत्र दिवस, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 01:12 AM से 03:12 AM तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)*
💥 *विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *माघ मास* 🌷
🙏🏻 *28 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 12 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*
🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*
🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*
🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*
🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*
🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*
🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*
*समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*
🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*
🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*
🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*
🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |*
🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*
🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*
🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*
🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*

01) भारत आज 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर राजधानी में निकलने वाली परेड (Republic Day Parade) के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale fighter Jet) की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों, अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आयी .

02) मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्कूली छात्र लोक नृत्य पेश करेंगे. ओडिशा में कालाहांडी के मनमोहक लोक नृत्य बजासल, फिट इंडिया मूवमेंट और आत्मनिर्भर भारत के अभियान की बानगी भी पेश की .’’ मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश सैन्य बल की 122 सदस्यीय टुकड़ी भी आज राजपथ पर कदमताल की. बयान में कहा गया, ‘‘बांग्लादेश की टुकड़ी, बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं की विरासत को आगे बढ़ाए, जिन्होंने लोगों पर दमन और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी और बांग्लादेश को 1971 में आजादी दिलायी.’’

03) स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है भारत
भारत, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है. इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परेड के दौरान थल सेना अपने मुख्य जंगी टैंक टी-90 भीष्म, इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहन बीएमपी-दो सरथ, ब्रह्मोस मिसाइल की मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली, रॉकेट सिस्टम पिनाका, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समविजय समेत अन्य का दमखम प्रदर्शित करेगी.
गणतंत्र दिवस परेड पर इस साल नौसेना अपने पोत आईएनएस विक्रांत और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौसैन्य अभियान की झांकी पेश करेगी. भारतीय वायु सेना हल्के लड़ाकू विमान तेजस और देश में विकसित टैंक रोधी निर्देश मिसाइल ध्रुवास्त्र पर प्रस्तुति पेश करेगी. राफेल समेत वायु सेना के 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान उड़ान में हिस्सा लेंगे. परेड के समय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की इस बार दो झांकी रही.

04) चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम गणतंत्रा दिवस के बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी. यह जानकारी सोमवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. अरोड़ा ने यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘आयोग की टीम चार दिनों के दौर पर असम और पश्चिम बंगाल गई थी… 26 जनवरी के बाद हम तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे.’

05) केरल में कडक्कावूर के पास 35 वर्षीय महिला द्वारा अपने ही नाबालिग बेटे का कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिव्या गोपीनाथ करेंगी. पुलिस ने यह जानकारी दी. गोपीनाथ तिरुवनंतपुरम की पुलिस उपायुक्त हैं. इस बाबत पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने सोमवार को आदेश जारी किए. आरोपी महिला ने दावा किया था कि वह निर्दोष है. उसके विरक्त पति एवं उसकी दूसरी पत्नी ने झूठे मामले में फंसाया है. हाल ही में महिला को केरल उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की थी. महिला को पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था.

06) अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) चाहती है कि उसकी वैक्सीन के इमरजेंसी यूज अप्रूवल पर विचार से पहले भारत वैक्सीन खरीद का भरोसा दे. रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर के एक अधिकारी ने यह बात कही है. दरअसल कुछ समय पहले जब भारत वैक्सीन प्रोजेक्ट्स को इमरजेंसी यूज की अनुमति देने पर विचार कर रहा था तब सबसे पहले आवेदन फाइजर ने ही किया था. लेकिन फिर बाद में कंपनी को इमरजेंसी यूज अप्रूवल की अनुमति नहीं दी गई. इसके पीछे कारण दिया गया कि भारत में इस वैक्सीन का कोई ट्रायल नहीं हुआ है. ऐसे में अगर कंपनी को अप्रूवल चाहिए तो उसे भारत में लोकल स्टडी करनी होगी.

07) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 17 जवानों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभिन्न श्रेणियों के पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया. दो अधिकारियों को उनकी बहादुरी के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया, जबकि तीन को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 12 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

08) अधिकारियों ने कहा कि डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार लूथरा को जुलाई, 2019 में लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ गतिरोध को रोकने के लिए साहस और सूझबूझ का परिचय देने के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, सहायक कमांडेंट अनुराग कुमार सिंह को 2017 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान चलाने के लिए दूसरी बार वीरता पदक प्रदान किया गया है.

09) दीपम सेठ को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
पदक पाने वाले अन्य अधिकारियों में महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया और उप महानिरीक्षक सुधाकर नटराजन को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सेठ, 2019 के मध्य से लद्दाख में स्थित आईटीबीपी के उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती मोर्चे का नेतृत्व कर रहे हैं.

10) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समूह के दो सदस्यों के खिलाफ सोमवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दोनों सदस्यों पर भारत में समूह की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिये लोगों की भर्ती करने का षड़यंत्र रचने का आरोप है. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि केरल के तिरुवनंतपुरम के निवासी सिद्दीकी-उल-असलम (31) और कोझिकोड़ के रहने वाले मोहम्मद पोलक्कणी (28) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत एर्नाकुलम की एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने आईएसआईएस (ISIS) से प्रेरित आंतकी मॉड्यूल अंसारुल खिलाफा-केएल के कुछ सदस्यों द्वारा आईएसआईएस के मंसूबों को आगे बढ़ाने की मंशा के साथ दक्षिण भारत से एक साजिश रचे जाने के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए 1 अक्टूबर 2016 को मामला दर्ज किया था.

11) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूमि आवंटन की आड़ में निवेशकों को कथित रूप से धोखा देने वाली कंपनियों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विभिन्न शहरों में 207 करोड़ रुपये कीमत की 3,850 एकड़ जमीन कुर्क की है. केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मदुरै, रामनाथपुरम और चेन्नई में स्थित और डिस्क एसेट्स लीड इंडिया लिमिटेड, ईगल्स आई रियल एस्टेट्स, मीडो रियल्टर्स और इन कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के नाम पर पंजीकृत कुल 1,081 भूखंडों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया गया है.

12) 3,850 एकड़ में फैली इन अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 207 करोड़ रुपये है. समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ ईडी ने यह मामला तमिलनाडु पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्राथमिकी के बाद दर्ज किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने तमिलनाडु और केरल के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भूखंड देने के नाम पर किस्तों में पैसे वसूले.

13) केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर साल 2021 के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार माने जाने वाले पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2021) की घोषणा कर दी है. पुरस्कारों की सूची में सबसे बड़ा नाम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का है, जिन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आबे समेत ये पुरस्कार कुल 7 लोगों को दिया गया है. जिनमें एसपी बाला सुब्रमण्यम, डॉक्टर नरिंदर सिंह कपेनी और सुदर्शन साहू जैसे नाम शामिल हैं.

14) केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार इस साल पद्म भूषण पुरस्कार से 10 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (मरणोपरांत) और धर्मगुरु कलदी सादिक (मरणोपरांत) शामिल हैं. वहीं गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, ब्रिटिश फिल्म निर्देशक पीटर ब्रूक, फादर वलिस (मरणोपरांत), प्रोफेसर चमन लाल सप्रू (मरणोपरांत) समेत 102 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा.

15) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने 119 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी है जिनमें सात पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्मश्री हैं. पद्म पुरस्कार विजेताओं में 29 महिलाएं हैं. इनमें 10 लोग विदेशी, प्रवासी भारतीय, पीआईओ और ओसीआई तथा एक व्यक्ति ट्रांसजेंडर श्रेणी से हैं.

16) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने पिछले साल लद्दाख में चीनी सेना (Chinese Army) की कार्रवाई को उसकी विस्तारवादी ‘‘गतिविधि’’ करार दिया और कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल किसी भी ‘‘दुस्साहस’’ को विफल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात हैं. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रत्येक परिस्थिति में, अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए हम पूरी तरह सक्षम हैं.’ उन्होंने कहा, पिछले साल, कई मोर्चों पर, अनेक चुनौतियां हमारे सामने आईं. हमें, अपनी सीमाओं पर विस्तारवादी गतिविधियों का सामना करना पड़ा. लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों ने उन्हें नाकाम कर दिया.

17) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति भवन में अनावृत पेंटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट कर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये विकृत पारिस्थितिक तंत्र की हताशा है कि कुछ लोगों ने राष्ट्रपति कार्यालय को ट्रोल किया है. ये लोग नेताजी, राष्ट्रीय चिन्ह और हमारी विरासत को धराशायी करने की कोशिश कर रहे हैं.

18) उन्होंने कहा, “एक प्रतिष्ठित पद्म अवार्डी ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. ये पराक्रम दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा अनावरण किया गया एक उल्लेखनीय चित्र था. क्या हम ऐसी व्यक्तिगत हरकतों से ऊपर उठ सकते हैं, जो हमारे राष्ट्रीय नायकों की विरासत को ध्वस्त करती हैं?” दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक पेंटिंग का अनावरण किया. इस पेंटिंग को राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट गया, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद नेताजी के दो पोट्रेट का अनावरण करते हुए दिख रहे हैं.

19) किसानों ने इस रैली को तीन नहीं, बल्कि 9 रूटों पर निकालने का फैसला लिया है. इसमें बड़ी संख्‍या में ट्रैक्‍टर शामिल होंगे, जिनकी संख्‍या करीब डेढ़ लाख से ज्‍यादा होगी. केवल यही नहीं, किसानों ने कहा है कि यह परेड दो दिन (26-27 दिसंबर) तक चलेगी. उनका कहना है कि जब तक आखिरी ट्रैक्‍टर वापस नहीं आ जाता, परेड चलती रहेगी.

20) महाराष्‍ट्र सरकार को समर्थन दे रही राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में जुटे महाराष्‍ट्र के किसानों की सभा को मुंबई के आजाद मैदान में संबोधित करते हुए राज्‍यपाल को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र ने अब तक ऐसा राज्‍यपाल नहीं देखा, जिसके पास किसानों से मिलने का समय नहीं है. राज्‍यपाल अभिनेत्री से मिल सकते हैं, लेकिन वे किसानों से मिलने यहां नहीं आए हैं.

21) विश्व में सर्वाधिक समय तक सेवा देने वाले विमानवाहक युद्धपोत विराट को भारतीय नौसेना ने चार साल पहले सेवामुक्त कर दिया था. गुजरात स्थित पोत विखंडन कंपनी श्री राम समूह ने पिछले साल जुलाई में हुई एक नीलामी में विराट को 38.54 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्री राम समूह के प्रमुख मुकेश पटेल ने बताया कि कंपनी ने विराट को विखंडित करने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू कर दी थी. पटेल ने कहा कि पोत को 300 प्रशिक्षित कर्मियों की सहायता से विखंडित किया जा रहा है.

22) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने मिसाइल तकनीक (Missile technology) के मामले में भारत को आत्म-निर्भरता के करीब ले जाने के लिए सोमवार को डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र (Defense sector) में आत्म-निर्भरता हासिल करना केवल सामरिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि राष्ट्रीय गौरव के लिहाज से भी जरूरी है.

23) नायडू ने यहां डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसरर में दो केन्द्रों का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में ये बातें कहीं.
वैज्ञानिकों ने अपनी विरासत को बरकरार रखा – उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि डीआरडीओ के मिसाइल विभाग के वैज्ञानिक अपनी विरासत को बरकरार रखे हुए हैं और उन्होंने नयी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली विकसित की है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नायडू ने ‘एक्सपोजीशन ऑफ टेक्नोलॉजी बाय मिसाइल कॉम्प्लेक्स लैबोरेटरी’ का भी दौरा किया और कहा कि स्वदेशी उत्पाद देखकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई.

24) देश में बाल अधिकारों की शीर्ष संस्था एनसीपीसीआर ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से कहा कि वह बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के उस फैसले के खिलाफ तत्काल अपील दायर करे, जिसमें कहा गया है कि किसी नाबालिग को निर्वस्त्र किए बिना, उसके वक्षस्थल को छूना, यौन हमला नहीं कहा जा सकता. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) की प्रमुख प्रियंका कानूनगो (Priyanka Kanoongo) ने कहा कि फैसले के “शारीरिक संसर्ग के बिना, यौन मंशा से त्वचा के त्वचा से संपर्क” जैसे शब्दों की समीक्षा किए जाने की भी जरूरत है और राज्य को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह मामले में नाबालिग पीड़िता के प्रति अपमानजनक लगता है.

25) किसान आंदोलन: राहुल गांधी बोले- किसानों के खिलाफ हैं कृषि कानून, जारी रहेगी लड़ाई

26) हाल ही में इंटरनेशनल सेंटर फॉर सैटलमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट डिसप्यूट्स (ICSID) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित रेको डिन खदान (Reko Diq mine) सौदे को रद्द करने पर पाक सरकार पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाया. इस खदान के बारे में अनुमान है कि यहां अगले 50 सालों के लिए सोने का पर्याप्त भंडार है. यही वजह है कि इसे लेकर पाकिस्तान खासा उत्साहित है. इसके अलावा दुनिया में ज्यादा सोने की खदानें खाली हो चुकी हैं. बची-खुची उम्मीद अंतरिक्ष से है.

27) क्या है गोल्ड पीक
विशेषज्ञ हमेशा से खदानों में घट रहे सोने की बात करते आए. इसे गोल्ड पीक कहते हैं यानी इसके बाद भंडार खत्म हो जाते हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि हम उस स्टेज पर आ चुके हैं और अब सोना घटने जा रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में पूरी दुनिया से लगभग 3,531 टन सोना निकला.

28) एक-चौथाई सोना बाकी है
अब ये सोना कम हो रहा है. खनन कंपनियों का अनुमान है कि तीन-चौथाई से ज्यादा सोना हमारे घरों या बैंकों तक जा चुका है और एक-चौथाई ही धरती की तह में है. WGC की मानें तो अब जमीन के नीचे केवल 54,000 टन सोना ही है, जो आगे काम आएगा.

29) खनन कंपनियां कर रहीं शिकायत
साल 2018 में ही खनन कंपनियों में सोने के घटने की शिकायत शुरू कर दी थी. इनमें Newmont Goldcorp, Barrick Gold Corporation और Kinross Gold Corporation जैसी बड़ी कंपनियां तक शामिल हैं. गोल्डकॉर्प के बारे में बता दें कि ये सोने के खनन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में गिना जाता है. इस कंपनी ने हाल के सालों में जमीन के नीचे सोने के भंडार में 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखी. वहीं दूसरी ग्लोबल कंपनियों में सोने में गिरावट इससे कहीं ज्यादा है.

30) अगर सोना खत्म हो जाए तो क्या होगा?
इससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो सकती है क्योंकि अब भी देश की ताकत उसके गोल्ड रिजर्व से भी निकाली जाती है. व्यापार में भी सोना बड़ा हिस्सा है. ऐसे में घटते हुए सोने को देखते हुए अंतरिक्ष विज्ञानियों ने दूसरे ग्रहों में सोने की तलाश शुरू कर दी. मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचोंबीच एक ऐसा क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड है, जो हाथ लग जाए तो धरती का हरेक इंसान करोड़पति बन जाएगा.

31) इतने मूल्य का सोना हो सकता है
16-साइकी नाम के इस ग्रह की संरचना सोने, बहुमूल्य धातु प्लेटिनम, आयरन और निकल से बनी हुई है. सोने-लोहे से बने इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 226 किलोमीटर है. क्षुद्रग्रह पर खासतौर से लोहे की भरपूर मात्रा है. अंतरिक्ष विशेषज्ञों के मुताबिक एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है. यानी आसान तरीके से समझा जाए तो 8000 के बाद 15 शून्य और लगाने होंगे.

32) अब तक गणना ही नहीं हो सकी
ब्रिटिश अखबार की वेबसाइट टाइम्स.को.यूके के मुताबिक अगर हम इसे लाने में कामयाब हो सके तो धरती की मौजूदा आबादी में हरेक व्यक्ति को लगभग 9621 करोड़ रुपये मिल सकेंगे. विशेषज्ञों ने ये कीमत उस एस्टेरॉयड में मौजूद लोहे की लगाई है. अब तक उसके सोने और प्लेटिनम के बारे में तो गणना ही नहीं की गई है. फॉक्स न्यूज से बातचीत में वैज्ञानिक और खनन विशेषज्ञ स्कॉट मूर ने बताया कि यहां पर जितना सोना हो सकता है, वो दुनियाभर की सोने की इंडस्ट्री के लिए खतरा बन जाएगा.

33) अगले साल शुरू होगा मिशन
नासा अपनी तरफ से 2022 के मध्य में क्षुद्रग्रह की जांच करने के लिए एक मिशन शुरू कर रहा है, जिसे डिस्कवरी मिशन (Discovery Mission) नाम दिया गया है. ये साल 2026 में साइकी तक पहुंचेगा और जांच शुरू करेगा. वैसे निकट भविष्य में इस ग्रह से सोना लाने जैसी कोई बात नहीं की जा सकती क्योंकि अगर कोई भी देश ऐसा करेगा तो अर्थव्यवस्था में भूचाल आ सकता है.

34) स्पेस में भी हो सकती है खुदाई
भारी कीमत के सोने को लेकर देशों में युद्ध की नौबत आ सकती है. यही कारण है कि फिलहाल सोने की कीमत का पता लगाने की केवल कवायद ही शुरू हो सकी है. वैसे इसके बावजूद भी स्पेस में खुदाई करने वाली कई कंपनियां इसपर कब्जे की होड़ में लग गई हैं. बता दें कि साल 2015 में स्टेरॉयड को खरीदा या बेचा जाना संभव हो गया, इसके बाद से 16- साइकी की चर्चा हो रही है.*Please Take care and Stay safe ! For your Family and for India !*