आपरेशन मर्यादा : चारधाम यात्रा एवं देवभूमि की परम्पराओं और संस्कृति के विरुद्ध अमर्यादित आचरण करने पर होगी विधिक कार्यवाही – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड

✍️हरीश मैखुरी

आपरेशन मर्यादा : चारधाम यात्रा एवं देवभूमि की परम्पराओं और संस्कृति के विरुद्ध अमर्यादित आचरण करने पर होगी विधिक कार्यवाही – पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है। आप उत्तराखण्ड जरूर आएं, यहां की समृद्ध संस्कृति, माँ गंगा, और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें। इस देवभूमि के तीर्थ/धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान भी देते जाएं। तीर्थ/धार्मिक स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है। ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए ही है हमारा ऑपरेशन मर्यादा। आम जन से अपील है यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है, तो इस संबंध में तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दें”

    यही नहीं पुलिस उत्तराखंड में सत्यापन अभियान भी चला रही है। जिसके अंतर्गत विना पहचान के रह रहे लोगों की निगरानी भी की जा रही है। पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड और यहां के धार्मिक स्थलों को पवित्र रखने का संकल्प लेकर यात्रा करें, यहां प्लास्टिक कचरा जगह जगह पर ना डालें इसका विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें कूड़ादान में ही डालें। यहां के बुग्याल कचरे के कारण दूषित हो रहे हैं। इसका ध्यान रखें कि अपने साथ लाये हुए प्लास्टिक बोतल पैकेट वहां ना छूटे। उसे वापस निकटवर्ती शहर के कूड़ादान में डालें