उत्तरकाशी- ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा (सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः अचानक टूट गया है, जिसमें लगभग 40 मजदूर अन्दर फंस गये हैं। उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस द्वारा मौके पर खोज, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उपरोक्त संबंध में SP उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी ने कहा कि युद्ध स्तर पर मजदूरों को निकलने का प्रयास जारी हैं टनल के अन्दर दो तीन दिन का आक्सीजन है जबकि आक्सीजन पाईप भी अंदर पंहुचा दिया गया है। बता दें कि
उत्तरकाशी जनपद के ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा (सिलक्यारा की ओर वाला भाग आज प्रातः अचानक टूट गया है, जिसमें लगभग 40 मजदूर अन्दर फंस गये हैं।
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसने से 40 मजदूर फंसे, मजदूरों को निकालने में लगेगा 2 दिन का समय भी लग सकता है हम मजदूरों की कुशलता की कामना करते हैं। प्रशासन द्वारा मजदूरों की सूची उपलब्ध करा दी गई है।