हरीश मैखुरी
देश में आतंकवादियों के सफाये के बाद नक्सलियों के सफाये के लिए भी कोबरा कमान्डो टीम का गठन किया गया है। लेकिन हमारे अर्ध सेनिक बल भी कम नहीं। *जिला राजनांदगांव को मिली एक बड़ी सफलता*
तीन खुंखार नक्सलियों को जिला पुलिस एवं आईटीबीपी ने मिल कर मार गिराया।
आज दिनांक 25.10.2017 की रात्रि 10.00 बजे को मानपुर सब डिवीजन के थाना खडगांव के कोपेनकड़का के पास के जंगलों में मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में 03 खुंखार नक्सली मारे गये।
मारे गये नक्सलियों से 01 नग ए.के.-47, 01 नग एस.एल.आर. एवं 01 नग इंसास रायफल बरामद।
मारे गये ये तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के रहने वाले है। तीनो पर कुल 13 लाख रूपये का ईनाम है।
मारे गये नक्सली-01- महेश पोटावी उर्फ राजू (एरिया कमेटी सदस्य), 02- राकेश दुग्गा (एरिया कमेटी सदस्य/पल्लेमाड़ी एलओएस कमाण्डर) एवं 03- रंजीत नुरेटी (पल्लेमाड़ी एलओएस डिप्टी कमाण्डर)
पार्टी में श्री आकाश राव गिरपुंजे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर,
निरी0 सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खडगांव, निरी0 अजीत ओगरे, उप निरी0 भरत लाल बरेठ और आईटीबीपी के अधिकारी एवं जवान शामिल है।
देश जागरुक हो रहा है और देश के दुश्मनों को एक-एक कर धूल चटाया जा रहा है चुन-चुन कर टिकाने लगाया जा रहा है मोदी राज में आतंकवाद के खात्मे का जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है यदि ऐसा पिछले 70 सालों में होता रहता तो भारत कभी भी आतंकवाद की चपेट में नहीं आता नक्सलियों ने भी देश में लाल कॉरिडोर बनाने के लिए जाल बिछा रखा है आवश्यकता है इस जाल को तोड़ने की इसी दिशा में राज्य सरकारें और केंद्रीय सुरक्षा बल मिलकर काम कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार गुंडे बदमाशों को ठिकाने लगा रही है कुल मिलाकर यह भारतवर्ष के लिए शुभ संकेत है
Harish makhuri
Cobra commando team has also been formed for the elimination of militants in the country after the elimination of militants. But our semi-sensitive force is not less. * A major breakthrough for the district Rajnandgaon *
Three Naxalites were killed by the district police and ITBP together.
Today, on 25.10.2017, at 10.00 pm, there was an encounter in forests near Kopenkurda of Khadgaon, police station of Manpur Sub Division.
3 knuckle Naxalites were killed in the encounter.
से 01 Nos. AK-47, 01 Nos. SLR from Naxalites killed. And 01 Nos Insas rifle recovered.
The three Maoists killed are residents of Bastar area. There is a total of 13 lakhs prize on all three.
killed Naxalite 01-Mahesh Potawi alias Raju (Area Committee member), 02- Rakesh Dugga (Area Committee member / Pallamadi LOS Commander) and 03-Ranjit Nuratti (Pallamadi LOS Deputy Commander)
में In the party, Mr. Akash Rao, Giripunje, Police Sub-Divisional Officer Manpur,
Officer-in-charge of Sonal Gwalah police station, Khargaon, Inspector Ajit Ogre, Sub-Inspector Bharat Lal Barel and ITBP officials and jawans are included.
The country is becoming aware and the enemies of the country are being dumped one by one, they are being chosen to save and choose. The way in which efforts are being made to eradicate terrorism in the state, if it happens in the last 70 years. Even if India never encounters terrorism, the Naxalites have laid a trap to make red corridors in the country. It is necessary that the state governments and the central government in this direction to break this trap Classroom forces working together in Uttar Pradesh is also Yogi government get rid of the goons rogues Overall it augurs well for India