डाॅ हरीश मैखुरी
माननीय महोदय आपने एक पालिसी बना ली है “नो वर्क, जीरो डिफैक्ट” ऐसे में आपकी गाड़ी खिंच सकती है, इस राज्य की नहीं। हमारे पिछड़े और जरूरत मंद राज्य को तो विकास कार्यों की त्वरित आवश्यकता है । गैरसैंण स्थाई राजधानी बनाने के कार्यक्रम में जुटिये मान्यवर, यही पर्वतीय जनपदों की सभी समस्याओं की विकास की कुंजी है। पहाड़ की पीडा़, विकास और देवभूमि की संस्कृति का रास्ता गैरसैंण से ही गुजरता है, देहरादून से नहीं। अभी तक आप ने पशु तस्करों पर नकेल कसने वाले टास्क फोर्स गठन सम्बन्धित आदेश के अलावा कोई दूसरा उदाहरणीय जीओ तक नहीं निकाला, सिर्फ रूटीन कलर्की की है। नो महिने होने को है अब तक रिजल्ट आ जाना चाहिए था। आपकी इस शिथिलता से 2019 में मोदी को भी नुकसान हो सकता है। दूसरी ओर डबल इंजन और जीरो टालरेंस के बावजूद पुराने ढर्रे पर वही मैदानी चकडै़त उत्तराखंड को लूट खसोट रहे हैं, मेरठ मुजफ्फरनगर बरेली तक का माफिया अपनी पहुंच और प्रभाव के चलते यहां की पालिसी का फायदा उठा रहा है, जो सरकार इनके हिसाब से नहीं चलती और इनके खनन व शराब कारोबार में सहयोग नहीं करती उसकी मुस्किल बढ़ सकती है। सचिवालय में आपके अधिकांश पहाड़ी अफसर चलन से बाहर हैं। आपको भी खबर होगी मान्यवर। अपने पद और फुल मैज्योरिटी का पूरा उपयोग करो मान्यवर अन्यथा नो महिने का आपका इतिहास तो शून्यकाल ही कहलायेगा । अभी तक शायद अपने उत्तराखण्ड को महसूस ही नहीं किया, गौर से देखो साहब उत्तराखंड बहुत सुन्दर है। इस देवभूमि में चार धाम, चौदह प्रयाग 16 गंगायें, कंकर कंकर में शंकर, हर गांव में एक तीर्थ और दुनियां के सबसे सुन्दरतम प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं । ऐसे में सरकार यहां धार्मिक पर्यटन विकसित करने की बजाय मांस मदिरा की दुकानें खुलवाने की जुगत में लगी रहती हैं, इसी से उत्तराखंड विजन का बंटाधार हो जाता है। मांस की दुकानें तो जितनी जल्दी हो बंद करनी चाहिए, क्योंकि ना जीव हत्या करने वाला व्यक्ति उत्तराखंड का है और ना वे पशु उत्तराखंड के जिनकी यहां मांस की दुकानों में हत्या होती है, इसलिए इस व्यवसाय को बंद करने से उत्तराखंड के लोगों का कुछ भी नुकसान होने वाला नहीं। लेकिन इससे इस क्षेत्र में देवत्व के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हो जायेगी। उत्तराखंड राज्य में शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा आंदोलन शराब के विरूद्ध हुए हैं, “नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन” तो आपको याद होगा। महिलाएं आज भी लगातार शराब का विरोध कर रही हैं, ऐसे में सरकार राजस्व के बहाने उत्तराखंड के वासियों के हलक में जबरन शराब ठूंसना क्यों चाहती है? यह सबसे बड़ा सवाल है। सरकार शराब बेचना ही चाहती है तो उत्तराखंड के मंडुवा और झंगोरे से बनी शराब बेचे, अपनी सरकारी फैक्ट्री में बनी शराब बेचे ताकि उत्तराखंड के मूल निवासी कोदा झंगोरा उगाना ना भूल जाएं अन्यथा पलायन की मार के साथ-साथ उत्तराखंड की नई पीढ़ी मंडवा और झंगोरा उगाना भी भूल जाएगी, बाघ व भालू के आक्रमण के चलते गोपालन व फल उत्पादन तो समाप्ति के कगार पर ही है। राज्य बनने के बाद 56 लाख लोग पहाड़ से पलायन कर चुके हैं और 16 हजार गांवों में खेती और मकान बंजर पड़ चुके हैं। किसी पहाड़ी गांव में कामगार युवा नहीं टिक रहे। गांवों में सिर्फ वयोवृद्ध और मजबूर लोग बेबसी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जागो जागो हो मेरा लाल।
Dr. Harish Makhuri
Hon’ble sir You have made a policy “No work, zero defact” can pull your car in such a way, this state does not belong. Our backward and needy state needs urgent development work. Gathering in the program of creating a non-permanent permanent capital, is the key to developing all problems of mountainous districts. The path of mountainous wars, development and culture of Godland passes through non-violence, not from Dehradun. So far, you have not created a task force formulated to circumvent the animal smugglers, except for the respective order , except for another example GO, it is only routine clarkey. No months should have come, so far the result should have come. Your laxity can damage Modi in 2019. On the other hand, despite the double engine and zero tolerance, the plains of Uttarakhand are plundering the same plains on the old stretch, the Mafia from Meerut Muzaffarnagar Bareilly is taking advantage of the policy here, due to its reach and influence, which the government does not And their mining and liquor may not help in the business, its mascus may increase. Most of the hill chiefs in the secretariat are out of circulation. You will also get news from the famous. Make full use of your post and full majoriti, otherwise your history of no month will be called zero. Till now, perhaps not even felt his Uttarakhand, look carefully. Sir, Uttarakhand is very beautiful. There are four dams, fourteen Prayag 16 Ganges, Shankar in Kankar Kankar, each shrine in a shrine and one of the world’s most beautiful natural beauty places. In such a situation, instead of developing religious tourism here, the people are engaged in the creation of meat shops of liquor, which is why the Uttarakhand Vision is divided. The shops of meat should be stopped as soon as the person is not killed, because of the people of Uttarakhand, and those animals in Uttarakhand who are killed in meat shops, hence nothing of the people of Uttarakhand can stop this business. Not to be damaged. But this will increase the number of devotees in this area for a number of devotees. In Uttarakhand state, after the education, the highest movement has been against liquor, you will remember, “Do not add to employment two movement.” Women are still constantly opposing alcohol, in such a situation why the government wants to forcibly drink alcoholic beverages in the light of the people of Uttarakhand, on the pretext of revenue? This is the biggest question. If the government wants to sell liquor, then sell liquor made from Manduwa and Jhangore of Uttarakhand, sell liquor made in their official factory so that do not forget to grow Koda Jhangora of Native resident of Uttarakhand otherwise the new generation of Uttarakhand Mandwa and Jhangora Due to the invasion of tiger and bear, cattle and fruit production is on the verge of end. After the formation of the state, 56 lakh people have migrated from the hills and 16 thousand villages have become farmer and houses have become barren. Workers in a hilly village do not stay young. Only the elderly and forced people in the villages are living the life of helplessness.