शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की संपत्ति पर ठगों की नज़र

 

शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की संपत्ति पर ठगों की नज़र
______________________________

शंकरचार्या जी के शरीर त्यागने के पहले बहुत से लोगों ने उन्हें लूटा है. आज उनकी अरबों की संपती , रुद्रपायग, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली, चंडीगढ़, वृंदावन आदि शहरों में है और अब ये चार्ल्ज़ शोभरज जैसे लोग पहले तो ख़ूब लूटा और अब उनकी सम्पत्ति पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं. श्रीनगर में भी क़ुच्छ लोग हैं

शंकराचार्य माधवाश्र के शरीर छोड़ने के बाद उनकी अरबों की संपत्ति पर ठगों की नज़र लग गई है। रुद्रपायग, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली, चंडीगढ़ और वृंदावन आदि शहरों में मौजूद शंकराचार्य की जमीन और आश्रमों पर ठग गिद्ध की तरह नजरें गाढे बैठे हैं।
प्रेम बल्लभ नैथानी जी के अनुसार श्रीनगर कहना है शंकरचार्या जी के शरीर त्यागने से पहले भी कई लोगों ने उन्हें ख़ूब लूटा है और अब उनकी संपत्ति पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं। इन लोगों ने रुद्रप्रयाग के पास कोटेश्वर अस्पताल और रुद्रप्रयाग में स्वामी जी की संपत्ति पर कब्जा कर शंकरचार्या जी को बेवक़ूफ़ बनाया। इनमें से कुछ लोगों आज भी श्रीनगर में मौजूद है। जिनका नाम का खुलासा हम बहुत जल्द करेंगे।
आपको बता दें कि स्वामी माधवाश्र को 1993 में शंकराचार्य की उपाधि, सनातनधर्म के लिए प्रचार और गोसेवा अभियान के तहत शहर से भी चार दशक तक नाता रखने वाले ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज पिछले दिनों शरीर त्याग परलोक गमन कर गए।
स्वामी माधवाश्रम महाराज लंबे समय से बीमार थे। उनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था। लेकिन उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई जिसके चलते उन्होंने शरीर त्याग दिया।
आपको बता दें कि शंकरचार्या स्वामी माधवाश्र महाराज जी के अथक प्रयासों से ही हैबोवाल में संस्कृत महाविद्यालय और हंबड़ां रोड पर गोलोक धाम की स्थापना हुई थी। 

शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज उत्तराखंड में बद्रीनाथ तीर्थ के समीप जोशीमठ तीर्थ स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य थे। उन्हें दिसंबर, 1993 में यह उपाधि मिली थी। यह आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठों में से एक है। स्वामी जी उत्तराखण्ड क्षेत्र से शंकराचार्य के पद पर सुशोभित होने वाले पहले संन्यासी थे। वे अखिल भारतीय धर्म संघ समेत विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष सदस्य रहे। उनका जन्म उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बेंजी गांव में हुआ था। इनका मूलनाम केशवानंद था। स्कूली शिक्षा के बाद हरिद्वार, अंबाला में सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज, वृंदावन में बंशीवट में श्री प्रभुदत्त ब्रह्मचारी के आश्रम वाराणसी समेत देश के विभिन्न स्थानों पर वेदों एवं धर्मशास्त्रों की दीक्षा ली। इनकी विद्वता को देखते हुए धर्म संघ के तत्वाधान में धर्मसम्राट स्वामी करपात्री के आशीर्वाद से जगन्नाथ पुरीपीठ के तत्कालीन शंकराचार्य स्वामी निरंजनदेव तीर्थ ने इनको ज्योतिष्पीठ का शंकराचार्य नियुक्त किया। 
आज इन्हीं की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के लिए कई ठग नाम लोग घूम रहे हैं। जो चोरी छिपे स्वामी जी की जमीन और आश्रमों पर कब्जे के लिए घूम रहे हैं। लेकिन तमाम सामाजिक संगठनों को कहना है कि हम इन ठगों को यह सब नहीं करने देंगे। इस सिलसिले में शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की जमीन और आश्रमों को बचाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की भी की है।

 

 

Shankaracharya Swami Madhavashram Maharaj’s property looks thugs
________________________________

Many people have robbed them before leaving Shankaracharya’s body. Today, the wealth of his billionaire, Rudrapayag, Rishikesh, Haridwar, Delhi, Chandigarh, Vrindavan etc are in cities and now those people like Charles Shobaraj first looted and now want to take over their property. There are also people in Srinagar.

After leaving Shankaracharya’s Madhvasar’s body, he has seen a lot of thieves on his wealth. Rudraprayag, Rishikesh, Haridwar, Delhi, Chandigarh, and Vrindavan etc., in the cities of Shankaracharya’s land and ashrams, the eyes of a thug beats like vulture
According to Prem Ballabh Nathani ji, Srinagar has said many people have looted him even before Shankaracharya gave up his body and now he wants to capture his property. These people fooled Shankaracharya ji by taking possession of Swami ji’s property in Koteshwar Hospital and Rudraprayag near Rudraprayag. Some of these people are still present in Srinagar. We will soon disclose the names of the names
Let us tell you that Shankaracharya Swami Madhavashram Maharaj, who passed the Shankaracharya’s title in 1993, promoted for Sanatan Dharma and also for four decades till the four-decade from the city under the Goseva campaign, passed away after the body was abandoned.
Swami Madhavashram Maharaj had been ill for a long time. His treatment was going on in Chandigarh. But his health continued to deteriorate, causing him to abandon his body.
Tell you that Golok Dham was established on the Sanskrit College and Hamband Road in Habvool with the relentless efforts of Shankaracharya Swami Madhvash Maharaj.

Shankaracharya Swami Madhavashram Maharaj was the Shankaracharya of Jyotish Peeth, located at Joshimath shrine near Badrinath shrine in Uttarakhand. He got this title in December 1993. This is one of the four monasteries founded by Adi Guru Shankaracharya. Swamiji was the first monk to decorate the post of Shankaracharya from Uttarakhand region. He was a member of various religious institutions including the All India Dharma Sangha. He was born in Benzi village of Rudraprayag district of Uttarakhand. The original name was Keshavandan. Following the schooling, after the schooling of Haridwar, Sanatan Dharm Sanskrit College in Ambala, in Vanshavan, the initiation of Vedas and Dharmashastras at different places of the country including the Varanasi of Shri Prabhadutt Brahmachari. In view of his scholarship, under the aegis of Dharma Sangha, the then Shankaracharya Swami Niranandev Teerth of Jagannathpuripitha appointed the Shankaracharya of Jyothishapith with the blessings of Swami Karpathri.
Today, many thugs are roaming around their property. Those stealthy people are roaming around the hidden Swami ji for possession of land and ashrams. But all social organizations have to say that we do not allow these thugs to do all this. In order to protect Shankaracharya Swami Madhavashram Maharaj’s land and ashrams, all social organizations have also written a complaint to the Prime Minister and the Chief Minister and complained.