समाज सेवा के लिए सम्मानित होंगे श्री भुवन नौटियाल


उत्तराखंड – कलश मूल रूप से नौटी कर्णप्रयाग जनपद चमाेली के रहने वाले भुवन नौटियाल को इस वर्ष  का “कला श्री सम्मान” से 26 नवम्बर 2017 को नई दिल्ली में  कलश संस्था द्वारा  सम्मानित किया जाएगा। 
उत्तराखंड में विगत 45 वर्षों से पत्रकारिता , लेखन ,सहकारित , पंचायतीराज ,गढ़वाल विश्वविद्यालय ,कर्णप्रयाग महाविद्यालय जो अब स्नातकोत्तर है एवं जिला निर्माण ,शराब बंदी , मजदूर आंदोलनों में महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ उत्तराखंड में चाय बागानों की स्थापना , हिमालयी सचल महाकुम्भ श्री नंदादेवी राजजात को विश्व स्तर पर स्थापित करने में भगीरथ प्रयास तथा प्रथम विश्व युद्ध के प्रथम भारतीय विक्टोरिया क्रॉस नायक दरबान सिंह द्वारा स्थापित एक शताब्दी पूर्व स्थापित वारमेमोरियाल स्कूल का शताब्दी समारोह को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराने सहित महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए श्री भुवन नौटियाल को आगामी 26 नवम्बर को कलश कला श्री संस्था नई दिल्ली में 4:30 बजे शाम प्यारेलाल भवन गांधी मेमोरियल सभागार आई टी ओ में कलश कला श्री सम्मान से सम्मानित करेगी इस अवसर पर गीत संध्या का भी आयोजन किया गया है । यह जानकारी संस्था के सचिव के एन पांडेय द्वारा दी गयी जो कि सांस्कृतिक सचिव उत्तरायणी भी हैं (रविदर्शन तोपाल)

Uttarakhand –  the Kalash Sanstha in New Delhi on November 26, 2017, from this year’s “Kala Shree Samman”, for Bhawan Nautiyal, living in Nauti Karnaprag, district Chameli.
For the past 45 years in Uttarakhand, journalism, writing, co-operative, Panchayatiraj, Garhwal University, Karanprayag College, which is now postgraduate and playing important role in district building, liquor ban, labor movement, along with establishment of tea gardens in Uttarakhand, Himalayan Grand Mahakumbh Shri Nanda Devi Rajgat to be established at the world level and in World War I To make an important role, including the centenary celebration of the centenary celebrations of the Warmemoryal School established by the first Indian Victoria cross leader Niranbhan Singh, on the 26th of November, at Kalash Kala Shri Institute, New Delhi at 4:30 pm Shyam Pyarelal Bhawan Gandhi Memorial Auditorium will be honored with Kalash Kala Shri honor in ITO. The song evening was organized. This information was given by Secretary, N. Pandey, who is also cultural secretary Uttaranani (Translation Harish Maikhuri )