उत्तराखंड की पहली कामर्शियल महिला ड्राइवर

मघू डोभाल

इस बेटी के जज्बे को सलाम, 

रुद्रप्रयाग की इस बेटी के जज्बे को सलाम है। गाड़ी चलाने के शौक को इस बेटी ने अपना पेशा बनाया, जिसके चलते उत्तराखंड को पहली कॉमर्शियल महिला ड्राइवर मिल गई है।
परिस्थि‌तियां कभी भी बदल सकती है, इसलिए कोई भी काम सीखने में कोई हर्ज नहीं। रुद्रप्रयाग की 33 वर्षीय ममता पुजारी उत्तराखंड की पहली कॉमर्शियल महिला ड्राइवर होगी। उन्हें यह अवसर सहेली ट्रस्ट की ओर से मिला है। ट्रस्ट की ओर से शहर में जल्द ही महिला कैब शुरू करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
ममता फिलहाल ट्रस्ट में काम कर रही लड़कियों को लाने और ले जाने का काम कर रही है। ममता ने भी अपनी इच्छा जताई है कि सरकार इसे अपने स्तर भी करें तो पूरे राज्य में लड़कियों की सुरक्षा को और बेहतर किया जा सकेगा। राज्य में लड़कियों के लिए भी अन्य राज्यों की तरह कैब शुरू की जाए, जिसमें महिला चालक ही हो।
ममता पुजारी का कहना है कि महिलाओं और लड़कियों को कैब सुरक्षा मिलने के साथ , महिला चालक के फील्ड में आने का मौका मिलेगा। कहना है कि काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता। बतौर ममता मुझे कॉमर्शियल महिला ड्राइवर बनने में बेहद खुशी हो रही है।
अन्य शहरों में महिला ड्राइवर कई देखने को मिलेंगी, लेकिन उत्तराखंड में पहली बार सहेली ट्रस्ट की ओर से यह पहल की गई।