केदारनाथ पहुंचकर मोदी ने संभाली चारधाम यात्रा के प्रमोशन की कमान

हरीश  मैखुरी

पीएम मोदी ने की केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना
केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के प्रति काफी संजीदा है और गंभीरता से उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के पहले दिन मोदी ने बाबा केदार के सबसे पहले दर्शन और विशेष पूजा-अर्चना करके यही संदेश देने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों से मोदी से पहले श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन नहीं करने दिए गए ।


पीएम को 7 बजकर 25 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन वो 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। जिसके बाद एमआई 17 से पीएम ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी।

पीएम की यात्रा के दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से आधा घंटे तक धाम में विशेष अर्चना की गई और दर्शन पूजा के बाद उपहार के तौर पर केदारनाथ भगवान की रुद्राक्ष की माला स्थानीय प्रसाद और श्री केदार भगवान का मोमेन्टो प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया। मंदिर के पुजारी प्रवीन तिवारी कहते हैं कि यह उनका सौभाग्य कि उन्हें पीएम मोदी की पूजा करने का अवसर प्रदान हुआ। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर यहां के स्थानीय व्यापारियों से लेकर लोगों में काफी उत्साह था। पीएम मोदी का ये दौरा इस मायने से भी खास माना जा रहा कि इससे श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ेगा और साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं में सुरक्षित यात्रा का संदेश भी जाएगा। केदारनाथ यात्रा का सबसे अच्छा व सस्ता विकल्प रोपवे हो सकता है आशा है कि राज्य सरकार इस पर विचार करेगी।