उत्तराखंड प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर अनेक कार्यक्रम : मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वच्छता लीग मैराथन में प्रतिभाग, गरीबों को दी प्रधानमंत्री आवास की चाबी, और प्रधानमंत्री द्वारा देश में विश्वकर्मा योजना शुरू करने पर जताया आभार, पर्यटन मंत्री सतपाल द्वारा किया गया टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार, भगवान बदरीविशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अब तक के 09 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है। 21 जून विश्व के अनेक देशों में योग दिवस मनाया जाता है। इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अनेक स्थानों पर हुई। जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर उत्तराखण्ड को भी मिला। इस समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा। वर्ष 2023 को वैश्विक स्तर पर मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत के श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालखण्ड में राज्य को डेढ़ लाख करोड़ से अधिक योजनाएं मिली हैं। पर्यटन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकि क्षेत्र सभी में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल, श्री अनिल गोयल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबी एवं घर के लिए बर्तन और सामान क्रय के लिए 05-05 हजार रुपये के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अब घर के बर्तन और सामान के लिए 06-06 हजार रुपये दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मध्य एन.आर.एल.एम योजना के 25 लाभार्थियों को चेक प्रदान किये। 10 समूहों को 75-75 हजार के सामुदायिक निवेश फण्ड (सीआईएफ) के चेक प्रदान किये गये। 05 समूहों को 10-10 हजार रुपये के रिवाल्विंग फण्ड के चेक और 10 समूहों को 1.50 लाख से 06 लाख रुपये तक के चेक प्रदान किये गये। राज्य में एन.आर.एल. एम योजना के तहत 5.01 लाख महिलाओं को संगठित कर 64 हजार 686 समूहों, 06 हजार 551 ग्राम संगठनों एवं 392 क्लस्टर स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल से उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। अपने जन्मदिन के सुअवसर पर देवभूमि की बहनों को पक्के मकान के रूप में विशेष उपहार देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच अनेकों ऐसे परिवार हैं जिनके लिए अपना खुद का घर मिलना किसी सपने के पूर्ण होने से कम नहीं है। गरीबों को अपना पक्का घर देना योजना मात्र नहीं है, यह प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार हर गरीब तक पहुंचने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं। जब कोई सरकार अंत्योदय को अपना ध्येय मानकर कार्य करती है तो उसके परिणाम अलग होते हैं। राज्य में इस योजना के अंतर्गत प्रारम्भ से अब तक कुल 36229 आवासों का निर्माण पूर्ण करते हुए 609.24 करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है। देश में जिस स्तर पर शोषितों और वंचितों का आज सशक्तिकरण हो रहा है वैसा आज से पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी विकास के एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।

ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी योजनायें गरीबों, वंचितों एवं मातृ शक्ति को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत राज्य में अभी तक 62 हजार 932 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 609 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। अब तक 36229 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। अवशेष 12079 लाभार्थियों की आवास स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है। समूहों को सशक्त बनाने हेतु वित्तीय समावेशन कर 44255 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के रूप में 53.67 करोड़ रुपये, 27079 समूहों को 174.27 करोड़ रू0 का सामुदायिक निवेश निधि एवं 55257 समूहों हेतु 443.27 करोड़ बैंक लिंकेज कर विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 2025 तक राज्य में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय तक 40272 महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किया गया है।

इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, सीडीओ देहरादून सुश्री झरना कमठान सहित अन्य उपस्थित थे।

 *मुख्यमंत्री ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के छात्रों संग मनाया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन*

*प्रधानमंत्री द्वारा देश में विश्वकर्मा योजना शुरू करने पर जताया आभार*

*प्रधानमंत्री का बच्चों से है लगाव। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इसका प्रमाण-मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, आराघर, धर्मपुर में आवासित एकल अभिभावक निर्धन और बेसहारा छात्रों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 73 दिये जलाने के साथ केक भी काटा गया। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को उपहार स्वरूप ट्रेक सूट, जूते, मौजे तथा मिष्ठान प्रदान किये तथा छात्रों से बातचीत कर उनके विचार जाने। मुख्यमंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर सभी का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न् इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का अवलोकन कर छात्रों की वैज्ञानिक सोच की भी सराहना की। मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर सभी छात्र उत्साहित नजर आए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा देश में शुरू की गई विश्वकर्मा योजना के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हमारे श्रमिकों एवं कर्मचारियों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने में मदद मिलेगी तथा उनके जीवन में परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का बच्चों से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इसका प्रबल उदाहरण है। हमारे बच्चे देश के भावी कर्णधार है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने जन्मदिन से पूर्व गरीब एवं बेसहारा बच्चों के बीच आये तथा उनके साथ कुछ समय बिताया।

मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। उन्होंने कहा की जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में नई आशा, विश्वास के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आज प्रत्येक भारतवासी आत्म विश्वास से ओतप्रोत है। देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरूआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में इन वर्षों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की भगवान केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा एवं आस्था है। चारधाम के लिए ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही केदारनाथ का भव्य पुनर्निर्माण अंतिम चरण में है। बद्रीनाथ पुनर्निर्माण योजनाओं पर भी कार्य गतिमान है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से भी भगवान श्री बद्री विशाल तथा श्री केदारनाथ जी से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री ने एशिया कप में भारत की शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई दी।

इस अवसर पर महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गरीब बेसहारा छात्रों के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। महानिदेशक श्री तिवारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का कान्सेप्ट भी प्रधानमंत्री का दिया हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सबको गुणवत्ता युक्त बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए समाज के गरीब बेसहारा एवं निर्धन छात्रों की शिक्षा व्यवस्था के लिए ये आवासीय छात्रावास बनाये गये है। अबतक प्रदेश में 13 आवासीय छात्रावास बनाये जा चुके है। इनमें छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रशिक्षित किये जाने की व्यवस्था है।

महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि इन छात्रावासों में आवासित छात्रों को घर जैसा वातावरण उपलब्ध हो इसके भी प्रयास किये जाते है। लगभग सभी प्रमुख पर्वों एवं त्यौहारों पर वे स्वयं भी इनके बीच आकर उपहारो के साथ मार्गदर्शन तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करने का प्रयास करते है। छात्रों में वैज्ञानिक सोच भी पैदा हो इसके लिए भी उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के समक्ष छात्रों द्वारा प्रदर्शित रोबोट स्मार्ट डस्टबिन रिमोट कार ड्रोन वॉटर कूलर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।

टिहरी/दिनांक 17 सितम्बर, 2023

आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत मधुर सैन्य धुन के साथ सम्पन हुआ। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रतिभाग करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ में 14 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 08 ब्रांज प्राप्त कर मध्यप्रदेश ऑवर ऑल चैम्पियन रहा।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विशाल टिहरी जलाशय में जलक्रीड़ा की अपार सम्भावनाएं हैं। टिहरी विस्थापितों की तपस्या का फल साकार हो रहा है, टिहरी के विकास में टीएचडीसी सक्रिय होकर कार्यरत है। कहा कि टिहरी झील प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा बांटा जाये, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई सर्किट बनाये जा रहे है, जलाशयों का पूरा उपयोग हो रहा है, जिससे पर्यटक उत्तराखण्ड की ओर रूख कर रहे हैं। कहा कि कई साहसिक खेल गतिविधियां भी आयोजित की जायें, होमस्टे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें ताकि पर्यटक अधिकाधिक यहां पहुंचे। मा. प्रधानमंत्री जी की सोच के चलते आज मोटे अनाज को प्रोत्साहन मिल रहा है। कहा कि चारधाम यात्रा के बाद भी पर्यटक यहां पहंुचे इसके लिए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, सभी के सहयोग से बहुत से स्कीमों पर काम किया जाना है।

टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में 14 सितम्बर से 17 सितंबर, 2023 तक ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चैम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 450 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप में पुरूषों में सर्विस स्पोटर््स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) 11 गोल्ड, 03 सिल्वर और 04 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि मध्यप्रदेश 05 गोल्ड, 04 सिल्वर और 03 ब्रंाज लेकर रनरअप रहा। महिलाओं में मध्यप्रदेश 09 गोल्ड, 03 सिल्वर और 05 ब्रांज प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि उड़ीसा 06 गोल्ड और 05 ब्रांज लेकर रनरअप रहा। ऑवर ऑल चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश ने जीती, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी अब 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में प्रतिभाग करेंगे।

इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक टिहरी कॉम्प्लेक्स एल.पी. जोशी ने कोटी कालोनी में उच्च स्तरीय अकादमी स्थापित की जा रही है, जिसमें 13 से 17 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली एथलीटों को निशुल्क भोजन, वस्त्र, प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा सुविधा और स्कूल सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही कोटेश्वर बांध परिसर में 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा, अकादमी में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे देश विदेश के खिलाड़ियों को आपसी प्रशिक्षण और तकनीकी विशेषता से लाभ मिल सकेगा। यह पहल न केवल हमारे राज्य और राष्ट्रीय एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और पर्यटन लाभ भी प्रदान करेगी।

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के चौथे दिन रविवार को कैनोई स्प्रिंट की 200 मीटर की दूरी में फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पुरूष इवेंट के-1 में एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा, जबकि महिला इवेंट सी-1 में महाराष्ट प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहे।महिला इवेंट के-4 में मध्यप्रदेश प्रथम, केरला द्वितीय, उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट के-2 में मध्यप्रदेश प्रथम, दिल्ली द्वितीय, मणिपुर तृतीय, जबकि महिला इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड प्रथम, केरल द्वितीय, उत्तरप्रदेश तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट सी-2 में दिल्ली प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, उत्तराखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। महिला इवेंट के-1 में मध्यप्रदेश प्रथम, केरल द्वितीय, उड़ीसा तृतीय, जबकि महिला इवेंट के-2 में उड़ीसा प्रथम, हरियाणा द्वितीय, केरल तृतीय स्थान पर रहे। महिला इवेंट सी-2 में उत्तराखण्ड प्रथम, दिल्ली द्वितीय, मणिपुर तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष इवेंट के-4 में उड़ीसा प्रथम, एसएससीबी द्वितीय, उत्तराखण्ड तृतीय, जबकि पुरूष इवेंट सी-4 में एसएससीबी प्रथम, केरल द्वितीय, जम्मू कश्मीर तृतीय स्थान पर रहे।

इस मौके आईजी आईटीबीपी एस.बी. शर्मा, निदेशक वित्त टीएचडीसीआईएल जे. बेहरा, एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग और क्याकिंग एसोसियेशन प्रशांत कुशवाह, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डी.के.सिंह, मा. ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, कोच, खिलाड़ी उपस्थित रहे।