अल्मोड़ा के सपूत लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल, वहीं अनुरानी धनकड़ भाला फेंक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय

✍️ हरीश मैखुरी

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ२०२२ खेलों में बैडमिंटन में अल्मोड़ा उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखंड प्रदेश औऱ भारत वर्ष के लिए गौरवशाली पल हैं। बता दें कि अल्मोड़ा के सपूत लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है । बता दें कि लक्ष्य सेन मूल रूप से उत्तराखंड प्रदेश के अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर विकास क्षेत्र के रस्यार गांव के रहने वाले हैं। 

लक्ष्य सेन ने तीसरा गेम 21-16 से जीतकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला आज बैडमिंटन ने भारत को दूसरा गोल्ड मिला । कोमन वैल्थ गेम किसी भी रूप में ओलंपिक से कम नहीं कहे जा सकते।

बता दें कि CommonwealthGames2022 में बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में मलेशिया के एंग जे योंग को हरा कर स्वर्ण पदक जीतने पर अल्मोड़ा के लाल लक्ष्य सेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट की👏जय हिंद, जय भारत🇮🇳

कहते है इतिहास लिखने के लिए कलम में स्याही की जगह खून भरना पड़ता है, अनुरानी धनकड़ ने इतिहास बना दिया, कॉमन वेल्थ गेम भाला फेंक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

उपलब्धि : भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के हेड कोच पिथौरागढ़ निवासी #भाष्कर_भट्ट जी के मार्गदर्शन में- भारत की विश्व चैंपियन बॉक्सर #निख़त_ज़रीन ने महिला बॉक्सिंग कामनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मैडल जीता।

 बधाईयाँ 🏆🥇🇮🇳🥇🏆