उत्तराखंड में 34 स्कूलों पर लटकेगा ताला 222 पद भी स्थगित

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
प्रदेश के 34 स्कूलों पर लटक सकता है ताला
शिक्षा सचिव ने 34 स्कूलों को बंद करने के आदेश किये जारी
बंद किए गए स्कूलों को पास के स्कूलो में होगा विलयी करण
त्रिवेंद्र सरकार के निर्देश के बाद शिक्षा  विभाग ने के लिया फैसला
34 स्कूलो को बंद करने से 222 पदों को किया गया स्थगित
स्थगित किये गए पदों के शिक्षक और कर्मचारी दूसरे स्कूलों में देंगे सेवाएं
100 मीटर की परिधि में 11 स्कूलों का हुआ विलयी करण
तो 30 से कम छात्र संख्या वाले 34 स्कूलों का हुआ विलयी करण
वहीं पहले ही उत्तराखंड राज्य के दोनों मंडलों में इस सेशन 700 से अधिक ऐसे सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जिनमें छात्रों की संख्या दस से कम थी। अकेले कुमाऊं मंडल में 396 प्रार्थमिक स्कूल इस शिक्षा सत्र में बंद हुए हैं। कुमाऊं और गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घटती छात्रों की संख्या ने तकरीबन 2430 स्कूलों को बंदी के कगार पर पहुंचा दिया है। मामले में शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे का कहना है कि स्कूल बंद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है यह नियमावली पहले से ही बनी हुई है उसी के अंतर्गत काम चल रहे हैं जिन स्कूलों में बच्चे रहे ही नहीं या केवल एक दो छात्र बचे हैं उन्हें उसी के नजदीकी विद्यालयों में समायोजित करने का कार्य नियमों के अनुकूल ही किया गया है सरकार का ध्यान निश्चित रूप से शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाना और रोजगार उन्मुख बनाना है