केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दुगुना मिलेगा भत्ता

 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति (डेप्युटेशन) पर दिया जाने वाला भत्ता दो गुना बढ़ाकर 2,000 रुपये से 4,500 रुपये मासिक कर दिया है। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में जारी कर दी। सरकार ने यह कदम सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर उठाया है। इसे केंद्रीय कर्मचारियों को लिए बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है। सरकार के जारी किए बयान के अनुसार, ‘‘एक ही स्थान पर प्रतिनियुक्ति होने पर भत्ता मूल वेतन का पांच प्रतिशत होगा जो अधिकतम 4,500 रुपये मासिक तक हो सकता है।’’

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि अगर प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में की जाती है तो भत्ता मूल वेतन का 10 प्रतिशत तथा अधिकतम 9,000 रुपये मासिक होगा। इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इस भत्ते की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा। अब तक एक स्थान पर प्रतिनियुक्ति भत्ता मूल वेतन का 5 प्रतिशत और अधिकतम 2,000 रुपये था। वहीं दूसरी जगह पर प्रतिनियुक्ति के मामले में यह मूल वेतन का 10 प्रतिशत और अधिकतम 4,000 रुपये था।