नशे में धुत ड्राइवर ने ली 6 लोगों की जान, 36 लोग घायल

रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से करीब 50 किमी दूर बंजारी घाटी में एक बस हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिम्स, पेंड्रा और गौरेला में भर्ती कराया गया है। यात्रियों के अनुसार बस ठूंसकर भरी थी, ड्राइवर और क्लीनर ने शराब पी रखी थी। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ड्राइवर शराब के नशे में था। हादसे के 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए रवाना करवाया।

इलाहाबाद से बस ओडिशा के लिए रवाना हुई थी। इसमें अधिकांश यात्री ओडिशा के ही एक परिवार के थे, जो अपने परिजनों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए इलाहाबाद गए थे। इसके अलावा कुछ यात्री जांजगीर, तखतपुर, मुंगेली, रायगढ़ और बिलासपुर के भी बस में सवार थे। बस अभी केंदा के बंजारी घाटीके पास पहुंची ही थी कि इसी समय ड्रायवर नियंत्रण खो बैठा और बस पलटती हुई खाई में जा गिरी।

हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थे, इसलिए किसी को कुछ समय में ही नहीं पता कि हुआ क्या है। सीएमएचओडा. बीबी बोर्डे ने बताया किहादसे की सूचना मिलते ही सभी को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। अभी तक जो सूचना है, उसके अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 36 लोग घायल हैं। घायलों को सिम्स, पेंड्रा व गौरेला में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति पर भी पूरी नजर रखी जा रही हैं।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह 3 बजे के लगभग ड्राइवर ने एक ढाबा पर इसे रोका था, जहां सबने खाना खाया। इस दौरान ड्राइवर ने कुछ लोगों से कहा भी कि सुबह 5ः30 बजे तक बिलासपुर पहुंचा दूंगा, पर इससे पहले ही यह हादसा हो गया। घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना 108 को भी दे दी।