इस वजह से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम हो सकते हैं गिरफ्तार

पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। आईएनेक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी हत्या के अपराध में जेल में हैं. उन्होंने सीबीआई को बताया कि 305 करोड़ के विदेशी निवेश पाने के लिए उन्होंने कार्ति को साढ़े तीन करोड़ रुपये की घूस दी थी और पी चिदंबरम से भी मिली. दूसरे एअरसेल मैक्सिस घोटाला में भी 3500 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी चिदंबरम के द्वारा दी गई जबकि वित्त मंत्री के रूप में उनका अधिकार सिर्फ 600 करोड़ तक का ही था. इसमें एअरसेल के मालिक ने सीबीआई को बयान दिया कि उन्हें मैक्सिस को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दबाव बनाया गया. पी चिदंबरम पर तीसरा मामला अब एअर इंडिया को बर्बाद करने के लिए विदेशी विमान कंपनियों को मदद करने का है. इसमें उनका नाम पकड़े गए आरोपियों के माध्यम से आया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी इस मामले में संलिप्त बताए गए हैं. इन सभी मामलों में घूस और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों हैं. इसलिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों कार्रवाई कर रही है.दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदंबरम पर अभी केवल आईएनएक्स मामले में टिप्पणी की है। दिल्ली हाई कोर्ट से कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है. आईएनएक्स मीडिया केस में हाई कोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री की 3 दिन की मोहलत को भी खारिज कर दिया है. चिदंबरम ने अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट से तीन दिन की मोहलत मांगी थी. हाई कोर्ट से झटके के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन उनके मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने आज इंकार कर दिया इसीलिए अब चिदंबरम की गिरफ्तारी तय समझी जा रही है।  इस मामले में पी चिदंबरम की ओर से सुुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दी जा सकती है। खबरों की मानें तो चिदंबरम के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा, ‘हम उनके साथ खड़े हैं, चाहे परिणाम जो भी हो’।