देहरादून में एक युवक ने फेसबुक के जरिये एक युवती से दोस्ती की और बाद में उसने युवती को होटल में बुलाने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में के दर्ज कराया। और बाद में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर में आकाश चौहान उर्फ समीर मल्होत्रा निवासी कांवली रोड पर आरोप लगाया था कि पहले उसने उनकी बेटी के साथ फेसबुक के जरिये दोस्ती की।
बाद में बहाने से उसे एक होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।