रविवार को अपने 67वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर दिया है। गुजरात में पिछले कई दशकों से तमाम विवादों में घिरे सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का पीएम ने लोकार्पण और एक रैली को भी संबोधित किया।
गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले मोदी की इस रैली को राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम ने सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का उद्घाटन कर देश को समर्पित कर दिया है। साथ ही उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना भी की। इस नर्मदा बांध परियोजना की परिकल्पना सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1946 में ही की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू आफ यूनिटी’ के निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लिया। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने जा रही इस प्रतिमा का निर्माण सरदार वल्लभभाई राष्टीय एकता ट्रस्ट करवा रहा है।