सोमवार को हल्द्वानी में राजपुरा के लोगों ने लगातार बढ़ रही पानी की किल्लत को लेकर जल संस्थान दफ्तर में प्रदर्शन किया। और चेतावनी दी कि पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया तो जल संस्थान दफ्तर में तालाबंदी कर धरना देंगे। राजपुरा के लोग जल संस्थान दफ्तर आ पहुंचे। इस बीच उन्होंने प्रदर्शन कर जल संस्थान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में पानी की समस्या चल रही है।
नलों में पानी नहीं आने के कारण लोग निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल संस्थान के अधिकारियों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह जल संस्थान दफ्तर में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।