उत्तराखंड राज्य की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप नयी शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार शिक्षामंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने लोकार्पण करते हुए क्रियान्वयन हेतु निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण अकादमी को सोंपा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में आधारभूत स्तर हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा -2022 के अनुरूप उत्तराखंड राज्य में शिक्षा की दशा और दिशा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हो इस हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की भांति ही राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा -2023 को तैयार किया गया । जिसे तैयार करने में राज्य और राज्य के बाहर अनेक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था जिसमें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एनसीईआरटी नई दिल्ली , क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर एवं पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षण संस्थान श्यामला हिल भोपाल, मध्य प्रदेश सहित राज्य से भी अनेक विषय विशेषज्ञों से परामर्श और मार्गदर्शन प्राप्त किया गया, जिसमें निजी विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों, अशासकीय विद्यालयों , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, प्राथमिक और उच्च प्रथमिक विद्यालयों सहित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से अनेकों विषय विशेषज्ञों ने इस दस्तावेज के निर्माण में योगदान दिया । 

      यही नहीं दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पूर्व विद्यालयी शिक्षा के वेब पोर्टल पर जन सुझावों के लिए इसे सार्वजनिक रूप से अपलोड किया गया तत्पश्चात महत्वपूर्ण जन सुझावों को इस दस्तावेज में सम्मिलित किया गया । बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा बाल मनोविज्ञान पर केंद्रित हो इस हेतु राज्य के प्रतिष्ठित बाल मनोविज्ञानियों से इस दस्तावेज को वेटिंग कराकर उनके महत्वपूर्ण सुझावों को इस दस्तावेज में सम्मिलित किया गया, विभिन्न स्तरों पर निदेशक स्तर से लेकर सचिन विद्यालय शिक्षा तथा मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के सम्मुख भी इस दस्तावेज के महत्वपूर्ण प्रावधानों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया फल स्वरुप प्राप्त सुझावों और निर्देशों को इस दस्तावेज में सम्मिलित करते हुए आज 11 दिसंबर 2023 को माननीय मंत्री विद्यालय शिक्षा डॉ धन सिंह रावत द्वारा लोकार्पित करते हुए इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को क्रियान्वित हेतु श्रीमती वंदना गर्ब्यालय निदेशक, अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण को सोपा गया।

    यह दस्तावेज राज्य की आशाओं आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है जो बुनियादी स्तर पर शिक्षा की नींव रखने में क्रांतिकारी पहल साबित होगी।

    इस अवसर पर माननीय मंत्री विद्यालयी शिक्षा डॉ धन सिंह रावत जी ने इस दस्तावेज को तैयार करने में लगे सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए इसके अनुरूप शिक्षा में सुधारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया श्री बंशीधर तिवारी जी महानिदेशक विद्यालय शिक्षा ने इसे धरातल पर सही रूप से कार्यान्वयन की बात कही , लोकार्पण कार्यक्रम में श्रीमती सीमा जौनसारी जी निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री रामकृष्ण उनियाल जी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अपर निदेशक एससीईआरटी श्री अजय कुमार नौडियाल जी , अपर निदेशक प्रारंभिक श्री शिव प्रसाद खाली जी तथा अपर निदेशक महानिदेशालय श्री आर सी चमोला जी , राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा निर्माण हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश चंद्र जुगरान प्राचार्य डायट देहरादून ,संयुक्त निदेशक एन ई पी प्रकोष्ठ श्रीमती कंचन देवराड़ी जी , उप निदेशक श्री शैलेन्द्र अमोली जी श्री कृष्णानंद विजल्वाण जी तथा समस्त अधिकारी, सीमैट और एस सी ई आर टी तथा डायट से विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहन सिंह बिष्ट प्रोफेशनल सीमैट, तथा रविदर्शन तोपाल समन्वयक एन ई पी प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।