डीएम ने डेयरी में मारा छापा, अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा

हरिद्वार में जिलाधिकारी दीपक रावत ने आधी रात को शराब के प्रतिबंधित क्षेत्र में स्थित शंकर डेयरी पर अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी की। डेयरी से दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया गया। पुराने रानीपुर क्षेत्र में डेयरी शराब बेचने को लेकर काफी समय से चर्चा में है। यहां लोगों को अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। लोगों की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत की जा रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि राजनीति संरक्षण के चलते पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी, इस पर मामले की शिकायत डीएम दीपक रावत से की गई।

इस पर डीएम ने बृहस्पतिवार की आधी रात में डेयरी में छापा मारा। इस दौरान शंकर पुत्र राम कुमार और सुनील कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार को शराब बेचते पकड़ा गया है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल अमरजीत सिंह के मुताबिक सुनील कुमार ऊर्जा निगम में संविदा कर्मचारी है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया इससे पर्वू भी शंकर के घर पर भारी मात्रा में शराब बरामद हो चुकी है।