लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, सुन्दर लाल बहुगुणा की स्मृति में उनकी तेरहवीं पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया पेड़

*लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे संस्कृति मंत्री*

*व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग कर संस्कृति विभाग से भी दिलाया मदद का भरोसा*

देहरादून। उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम करने वाले उत्तराखंडी लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली जिनका इलाज हिमालयन अस्पताल में चल रहा है। उनका हालचाल जाने के लिए मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज स्वयं जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचकर उत्तराखंडी लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली के परिजनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री महाराज ने श्री प्रकाश मोहन की तीमारदारी में लगे उनकी पत्नी और दामाद को व्यक्तिगत रूप से इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ संस्कृति विभाग से भी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी लोक कलाकारों की मदद करना हमारा दायित्व है।

ज्ञात हो कि संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज को कल (सोमवार) को जैसे ही पता चला कि लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली स्वास्थ्य खराब होने के कारण जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने तत्काल उसी समय हिमालयन अस्पताल में उनकी तीमारदारी में लगे उनके दामाद राजकुमार से फोन पर बात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया था। इतना ही नहीं श्री महाराज ने तत्काल संस्कृति विभाग के महानिदेशक आशीष चौहान से बात कर विभाग से उन्हें मदद दिए जाने का भी निर्देश दिया।

उत्तराखंडी लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली पूर्व में कोटद्वार स्थित अस्पताल में भर्ती थे लेकिन तबीयत खराब होने पर उन्हें देहरादून के हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया था।

✍️निशीथ सकलानी*

देहरादून 1 जून l विश्व विख्यात पर्यावरणविद्, पद्म भूषण सुंदरलाल बहुगुणा की तैरहवी संस्कार विधि के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उनके निवास स्थान थानो में पारिजात का पौधारोपण कर एवं स्वर्गीय बहुगुणा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा ने जीवन पर्यंत पेड़ पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जातिवाद ऊंच-नीच इन सब कुरीतियों को समाप्त कर बहुगुणा जी ने एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए प्रयास किया ।श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे लोग युगों में एक बार जन्म लेते हैं और वह समाज एवं देश के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं।
श्री अग्रवाल ने स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं भी प्रत्येक अच्छे कार्य के दिन पौधारोपण अवश्य करता हूं और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अति आवश्यक भी है ।
श्री अग्रवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रसंगों का उल्लेख किया और कहा है कि उनका जीवन हमेशा समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा। 
इस अवसर पर पदम श्री डॉ अनिल जोशी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय, आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल, राजीव नयन बहुगुणा, प्रदीप बहुगुणा, सुबोध बहुगुणा, भाजपा नेत्री विनोद उनियाल, डीएफओ डीपी बलूनी, मनोज द्विवेदी, प्रभाकर उनियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।