भाई साहब मैं यहां फोटो खिंचवाने नहीं आया….

मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि भाई साहब मैं यहां जनता दर्शन में फोटो खिंचवाने नहीं आया हूं। लोग हमारे पास शिकायतें लेकर आते हैं लेकिन अफसर कार्रवाई नहीं करते। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सीएस से साफ कहा कि जनता हमारे पास भरोसे से आती है। हम अधिकारियों को निर्देश देते हैं। लेकिन अधिकारी दूर हो सकने वाली समस्याओं पर भी गंभीर नहीं। लोग लगातार जनता दर्शन में आ रहे हैं। ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

पांडे ने शिक्षा विभाग, नगर निगम, युवा कल्याण सहित तमाम विभागों के अफसरों को साफ कहा कि शिकायतों पर कार्रवाई करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जनता दर्शन में सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल भी मौजूद थे।