रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांजा मजरा में बहन को छोड़ने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सोमवार की खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान होने पर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार धनौरी क्षेत्र के गॉव जस्वावाला निवासी आशीष पुत्र बालेश्वर उम्र 23 वर्ष रविवार शाम को अपने रिश्तेदार को छोड़कर अपने गांव लौट रहा था. रात को आशीष घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को बेहद चिंता हुई। परिजनों एव ग्रामीणों ने उसकी तलाश बुग्गावाला, बिहारीगढ़ तक की लेकिन रात में भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी. रात में युवक को कुछ भी पता नहीं चल सका।
सोमवार सुबह लाम ग्रन्ट के गांव के समीप खेतों में जा रहे ग्रामीणों को एक युवक की पीठ में गोली लगा शव मिला. शव मिलने से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर बुग्गावाला थानाध्यक्ष गोविंद कुमार, धनौरी चैकी प्रभारी रणजीत सिंह पहुंचे. जहां युवक की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं बुग्गावाला थानाध्यक्ष गोविंद कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।