ब्रेकिंग- मीनाक्षी सुन्दरम बनाये गये सचिव शिक्षा, शिक्षकों का स्थानांतरण होगी प्राथमिकता!

✍️हरीश मैखुरी

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए बड़ा फेरबदल किया है। शासन द्वारा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दी गई है। ये निर्णय शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के उपरांत लिया गया। बता दें सुंदरम ने प्रदेश में वर्चुअल क्लास समेत शिक्षा उन्नयन के किए कई कार्य किए हैं। मंगलवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हायंकि ने ये आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मीनाक्षी सुंदरम के पास ही शिक्षा सचिव थे, लेकिन हाल ही में हुए फेरबदल में उनसे शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया था। अब शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के चलते एक बार फिर यही जिम्मेदारी वापस मीनाक्षी सुंदरम को दे दी गई है। अब शिक्षा सचिव के पास सबसे महत्वपूर्ण कार्य स्थानांतरण का होगा विशेष रूप से नियम 27 के अंतर्गत फाइलें इस समय इस शासन स्तर पर और महानिदेशक के स्तर पर लंबित हैं जिनको आचार संहिता से पहले निपटाना धामी सरकार की प्राथमिकता में है। यही नहीं शिक्षा विभाग में पिछले 4 सालों से शिक्षकों का स्थानांतरण शून्य सत्र भी मीनाक्षीसुंदरम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। वहीं शिक्षा का ढांचागत सुधार और नयी पीढ़ी का रुझान सरकारी विद्यालयों की ओर मोड़ने की चुनौती भी है। सुन्दरम को कुशल रणनीतिकार माना जाता है संभवतः इसीलिए यह जिम्मेदारी उन्हें पुनः दी गई है।