बिगब्रेकिंग : गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुडदौडी के पूर्व रजिस्ट्रार देहरादून से लिए गए पुलिस अभिरक्षा में

गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुडदौडी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार देहरादून में गिरफ्तार

गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुडदौडी पौडी गढवाल के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार को कोतवाली पौडी पुलिस टीम ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।
यह वही रजिस्ट्रार है जिस के घोटाले निरंतर मीडिया की सुर्खियों में रहे। संदीप के विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामलों में विजिलेंस जाँच भी गतिमान थी। संदीप कुमार पर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियों में लाखों रुपये डकारने के साथ कॉलेज में खरीद-फ़रोख़्त करने में भी जमकर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप है।कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी (Acting Registrar Dr Sanjeev Naithani) ने संस्थान में साल 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने को लेकर शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थीपुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार (Former Registrar Sandeep Kumar) को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. पौड़ी कोतवाली के एसएचओ विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि 23 अक्टूबर, 2021 को गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी ने कोतवाली में पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. आरोपी के खिलाफ फिलहाल कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण में शासन की ओर से एसआइटी जांच के आदेश भी दिए गए थे। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गई थी। समय-समय पर एसआइटी की ओर से संस्थान के विभिन्न दस्तावेजों की जांच व संस्थान के अधिकारी, कर्मचारियों के बयान भी लिए गए।पुलिस ने पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार को देहरादून से किया गिरफ्तार