बिगब्रेकिंग – कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, थलीसैण से देहरादून आते समय हुआ एक्सीडेंट

,✍️हरीश मैखुरी

कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पौड़ी जनपद के थलीसैंण के चौरीखाल में सड़क पर पाले के चलते पलटी गाड़ी। मंत्री धन सिंह रावत को आई हल्की-फुल्की चोट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत  थलीसैण पौड़ी से देहरादून आ रहे थे उनके साथ ucf चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत व उनका स्टाफ उसी गाड़ी में था।  

   कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। घटनाक्रम के अनुसार, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। यहां डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। बता दें कि इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे कि उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रभु कृपा ही रही कि  सभी लोग ठीक हैं। और वे दूसरे वाहन से पौड़ी आ रहे हैं।

बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थलीसैंण से आज सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौट रहे थे। भरसार के नीचे सड़क पर ठंड के कारण पाला पड़ा था जिसमें उनका वाहन सड़क पर ही फिसल गया। ड्राइवर ने सूझबूझ से पहाड़ की तरफ गाड़ी मोड़ दी। उस गाड़ी में UCF  के चेयरमैन श्री मातबर सिंह रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के चेयरमैन नरेंद्र सिंह  कुट्टी भाई भी थे, चेयरमैन की गाड़ी पीछे से चल रही थी,  जो आगे फिसली गाड़ी से टकरा गई। UCF के चेयरमैन श्री मातबर  सिंह रावत ने फोन पर बताया कि सब लोग कुशल मंगल हैं और हम लोग दूसरी गाड़ी से पौड़ी लौट रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पहाड़ की महिलाओं को सबसे बड़ी घसियारी कल्याण योजना की सौगात देने वाले मंत्री डॉ धन सिंह रावत को अनगिनत पहाड़ की महिलाओं की दुआएं लगी हुई हैं, सहकारिता में कार्यों कारण ही उन्हें आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य, चिकित्सा, जैसे विभाग भी दिए गए। अपनी विधानसभा में उन्होंने १५ ०० करोड़ के कार्य किए हैं। राज्य में सहकारिता विभाग की राज्य समेकित परियोजना है  प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने डॉ धन सिंह रावत के कहने पर 34 सौ करोड़ की योजना महत्वपूर्ण उत्तराखंड के लिए दी।  

 इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी ने कहा कि पौड़ी जनपद के थैलीसैंण में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत जी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। देर शाम वाराणसी से लौटते ही मैंने दूरभाष पर डा. धन सिंह रावत जी से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। बाबा केदारनाथ की कृपा रही कि वह सुरक्षित हैं।