राजस्थान के टोंक कसाई मुहल्ले में कोरोना वारियर्स पर हमला

हरि गुप्ता की रिपोर्ट

जयपुर, एक इलाके के बाद आज टोंक में भी कोरोना प्रभावित इलाकों में गश्त करने गई पुलिस पर लोगों ने घेर कर हमला किया लाठी-डंडे और तलवार से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हैं। उन्हें टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कसाई मोहल्ला में हमला किये गये हमले कुछ लोगों को पूछताछ और जाँच के लिए गये हैं। फिलहाल जाँच जारी है।” जिस इलाके में हमला हुआ, वहाँ कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस कर्फ्यू का पालन कराने में जुटी थी। इसी दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब इन्हें रोकना चहा तो उन पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया”। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। सवाल उठता है कि सुरक्षा और इलाज करने वालों पर हमले किस योजना और किस सोच के तहत हो रहे हैं और राजस्थान सरकार कठोर सजा का निर्णय क्यों नहीं ले रही है? हम सभी को सद्भाव और एकता बनाकर वारियर्स का सहयोग करना चाहिए और परेशानी बढ़ाने की अपेक्षा कम करनी चाहिए ।

https://hindi.opindia.com/national/rajasthan-tonk-attack-on-police-team-lockdown-coronavirus/