सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में गिरा

सिलेंडरों से लदा ट्रक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के रातिघाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला। पुलिस के मुताबिक रसोई गैस के सिलेंडरों से भरा ट्रक सुबह पांच बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा था। ट्रक रातिघाट के पास संतुलन बिगड़ जाने के कारण गहरी खाई में गिर गया। जिससे ट्रक चालक हल्द्वानी निवासी सोहन प्रसाद तथा परिचालक बलवंत सहानी को गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को निकाला। बाद में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। 234 सिलेंडर वाहन में थे। कोई भी सिलेंडर हादसे के दौरान नहीं फटा, जिससेे बड़ा हादसा होने से टल गया।

घटना की सूचना कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों को दे दी गई है। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व ज्योलीकोट स्थित बीरभट्टी क्षेत्र में गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई थी। जिसके बाद हुए गैस सिलेंडरों से धमाकों से पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे में ट्रक चालक-परिचालक गंभीर रूप से झुलस गए थे।