शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

लखपत राणा

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का शुभारंभ दिनांक 18 अक्टूबर 2019 से दिनांक 20 अक्टूबर तक 2019 तक चलने वाले कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू हुआ इसमें शांतिकुंज से कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए आये डोली प्रमुख श्री राजेंद्र द्विवेदी सर्वेश शर्मा, सहायक श्री राम वीर नेगी गायक श्री कमल सिंह चौहान 00०0000टवादक श्री मनोज कुमार सारथी के रूप में आए हैं. कार्यक्रम त्रिशक्ति काली सिला मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को कलश यात्रा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रारंभ हुई. भगवान विश्वनाथ की पूजन उपरांत नगर की ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा मंगल कलश सिर पर रखकर गुप्तकाशी बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची, इसमें जैक्सवीन नेशनल स्कूल का बैंड सुंदर धुन बजाते आगे आगे चल रहा था कार्यक्रम स्थल पर गीत संगीत प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को प्रातः योग ध्यान के पश्चात 8:00बजे से 9:00बजे कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. 11:30 बजे यज्ञ को संपन्न किया जाएगा समय 3:00 बजे से दीप महायज्ञ का कार्यक्रम संगीत प्रवचन के माध्यम से संपन्न किया जाएगा .दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को प्रातः योग ध्यान और प्रातः 8:00 बजे से गर्भ उत्सव मुंडन यज्ञ, दीक्षा विदारण विद्यारंभ संस्कार संपन्न किये जाएंगे. यज्ञ संपन्न होने के अवसर पर भोजन प्रसाद क्रम की बाद कार्यक्रम संपन्न होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप जॉन गढ़वाल के प्रभारी श्री दिनेश चंद्र मैखुरी तथा श्री भास्कर पुरोहित स्थानीय परिजन श्री कुंवर सिंह राणा श्री लखपत सिंह राणा श्री राजेंद्र रावत जी श्री योगेंद्र सिंह नेगी श्री हरीश राणा जी तथा प्रभारी नगर के सभी व्यापारी व नर नारियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा .इस कार्यक्रम के सफल संचालन में त्रिशक्ति काली सिला भजन मंडली ,विश्वनाथ भजन मंडली ,लक्ष्मी भजन मंडली तथा दुर्गा भजन मंडली ग्राम खूमेरा की बहनों सहित श्री सूरत सिंह पवार ग्राम खूमेरा का विशेष सहयोग रहा ।