किसने खाये पाकिस्तान के सरदार?

पाकिस्तान में आजादी के समय करीब 4लाख सिक्ख परिवार थे आज सिर्फ 3हजार लोग बचे हैं। उनकी या तो हत्या कर दी गई या मुस्लिम बना दिए गए हैं। कुछ दिन पहले ही लंगर छकाने वाले सरदार चरणजीत सिंह 52 वर्ष की खैबर पख्तूनख्वा के निकट गोली मार दी गई। वहां सिक्खों और हिन्दू को जनगणना में शामिल नहीं किया जाता है। और सिक्खों व हिन्दूओं को अल्प संख्यक का भी नहीं दिया गया है। यहां तक कि उन्हें श्मशानघाट तक नसीब नहीं है और उन्हें शवों को मुस्लिमों की भांति दफनाना पड़ता है। उनकी सरकार प्रशासन और पुलिस में कोई सुनवाई नहीं है। और उन्हें दोयम दर्जे की हैसियत भी नसीब नहीं। आजादी के समय वहां 3000 मंदिर थे अब केवल 26 मंदिर बचे रह गये। वहां होली में रंग लगाना और दिवाली में पटाखे छोड़ने पर भी अघोषित रोक है। यही हालात पूरे पाकिस्तान में है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में रोज बलूचों का नरसंहार होता रहता है। जैसे मुफ्तखोरों ने भारत में आजादी गैंग बनाकर देशद्रोही नारे लगाए इतने में तो वहां तुरन्त पुलिस गोली मार देती है। और पुलिस से बच गये तो आतंकवादी नहीं छोड़ते।

At the time of independence in Pakistan, there were about 4 lakh Sikh families, today only 3 thousand people are left. They were either murdered or made Muslim A few days ago, Sardar charanjeet singh 52 year , who was anchored in Khebar pakhtunwakhwa, was shot dead. There Sikhs and Hindus are not included in the census. And Sikhs and Hindus have not even been given a minority. Even they do not have the luck to the crematorium and they have to bury the dead like Muslims. There is no hearing in their government administration and police. And they do not even have the status of a double standard, they are not fortunate. There were 3,000 temples at the time of independence, now only 26 temples have remained. There is also unannounced ban on wearing a color in the Holi and leaving firecrackers in Diwali. This is the situation in entire Pakistan. In Khyber Pakhtunkhwa and Balochistan there is a massacre of Balochs. Like free tariffs in India, they make anti-national slogans and bring anti-national slogans in so many instances where police shoot them instantly. And if the police escaped, the terrorists do not leave.