कब मिलेगा इन्साफ

हरीश मैखुरी

देवाल ब्लाक के सवाड गांव के सुरेश की हत्या को एक साल होने वाले हैं, लेकिन अभी हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, मृतक की मां इनसाफ के लिए दर दर भटक रहीं है, लेकिन अधिकारिओं से आश्वाशन के आलवा उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है1 राजस्व पुलिस की नाकामी के चलते हत्यारे बेखोफ़ घूम रहे है और प्रशासन चुप बैठा है मृतक की मां विमला देवी ने मीडिया से इंसाफ दिलवाने की गुहार लगाई है, उनका कहना है की अगर उनके बेटे को जल्द ही इंसाफ नही मिला तो वह खुदखुशी कर लेगी1 साल से कोई भी कारवाही ना होने के चलते तहसील प्रशासन की भूमिका भी संधिग्त लग रही है! ह्त्या के खुलासे के लिए सवाड गाँव की महिलाओं ने आज पटवारी चोकी का घेराव भी किया1

सुरेश, विमती देवी का का एक मात्र सहरा था1 लेकिन सितम्बर २०१६ में कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर नंदकेशरी के पास पुल से निचे फ़ेंक दिया मृतक की मां ने राजस्व पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई थी, जिन लोगों पर शक था उनका नाम व पता सहित पुलिस को बताया था लेकिन राजस्व पुलिस की नाकारेपन व मिलीभगत के चलते कोई भी कारवाही नहीं की गयी और मृतक की मां को ही मानशिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस मामले में जब स्थानीय विधायक से बात की गयी तो उन्होंने इस मामले में जानकरी होने से मना कर दिया ए उनका कहना है यदि यह मामला मेरा संज्ञान में आता है तो इसमें जांच की जाएगीद्य स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते मृतक की मां ने मीडिया से इंसाफ की गुहार लगायी है! अब देखना यह है की स्थानीय प्रशासन नींद से जागता है और एक बेबस मां को इन्साफ दिलाता है या फिर उसको दर दर भटकने को मजबूर करता है1