लन्दन में विजय माल्या गिरफ्तार किया गया। माल्या पर भारतीय बैकों का 9 हजार करोड़ रुपये से जादा का कर्ज। इधर हरियाणा में राम रहीम की राजदार हनीप्रीत भी गिरफ्तार की गई है वह महिने भर से तीन राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी हनीप्रीत परदेशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। हनीप्रीत को कल पेश किया जाएगा कोर्ट में, पुलिस लेगी मांगेगी रिमांड।