जम्मू कश्मीर में बीएसएफ कैम्प पर मुस्लिम आतंकवादियों का हमला, एक जवान शहीद। तीन आतंकवादी ढेर। हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। उधर सैना ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 घुसपैठिए भी ढेर कर दिए। चुन चुन कर मारे जाने से आतंकवादियों में बौखलाहट। इसीलिए अब निहत्थे अर्ध सैनिक बलों को बना रहे निशाना। उधर अमेरिका के लासबेगास में भी एक आतंकवादी ने बीते दिन अंधाधुंध फायरिंग कर 50 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जिम्मेदारी मुस्लिम चरमपंथी संगठन आईएसआईएस ने ली है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक दो माह पहले ही मुस्लिम बनाया गया था। ये आईएसआईएस के मार्केट का नयां फंडा है कि पहले मुस्लिम बनाओ फिर जिहाद में झोंक दो। मारेगा तो आतंक की दुकान चलेगी, मरेगा तो अपना कुछ नहीं गया, जो मरा सो बेवकूफ़।