बंड विकास मेले में मनाया गया “वीर बाल दिवस” मेले समापन समारोह पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा इतिहास वीरों का ऋणी होता है

जनपद चमोली के पीपलकोटी के बंड विकास मेले में “वीर बाल दिवस” मनाया गया। इस 7 दिवसीय मेले के समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए देश और सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए गुरू गोविन्द सिंह के बालकों सहित उनके बलिदान की याद दिलाते हुए कहा कि इतिहास वीरों का लिखा जाता है। 

उन्होंने कहा कि बंड विकास मेल ने जनपद चमोली में अपना एक प्रमुख स्थान बनाया है।

सीमांत क्षेत्र के कृषकों को फल पट्टी,जैविक खेती,दुग्धउत्पादन,पशुपालन के क्षेत्र में गुणोतर वृद्धि हेतु गोष्ठी आयोजित कर सरकारी विभागों की जानकारी दी जाती है।

स्थानीय कलाकारों को भी उभारने में मेले का विशेष योगदान रहा।

कमेटी के अध्यक्ष श्री अतुल शाह की अध्यक्षता में आयोजित मेले में भाजपा के जिला महामंत्री श्री कुलदीप वर्मा जी,पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री नंदन बिष्ट जी, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री गजेंद्र रावत जी, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कर्नल हरेंद्र रावत जी,जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल जी, मनोज भंडारी जी, प्रधान संघ के अध्यक्ष मोहन नेगी जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता देवी जी, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत जी, श्रीमती दीपा राणा जी,श्रीमती चंद्रकला तिवारी जी भेषज संघ के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र असवाल जी तथा पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह फरस्वान आदि प्रमुख रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के कोर्डिनेटर श्री दलवीर दानू भी उपस्थित रहें।
संचालन मेला कमेटी के महामंत्री श्री हरीश पुरोहित तथा हरेंद्र पंवार द्वारा किया गया।