मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे एक साइक्लोन ‘ओखी’ की वजह से कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार रात से तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में मूसलाधार बारिश और तेज हवा चल रही है और जगह- जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घर के अंदर ही रहें। कई इलाक़ो में बिजली आपू्र्ति और स्कूल-कॉलेज बंद है।

दक्षिण रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस रूट की दोनो रेल गाड़िया आशिंक रूप से रद्द कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगला 24 घंटे तमिलनाडु के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान यहां भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जाहिर की गई है। तूतीकोरिन, तिरुनेल्‍वेली, कन्‍याकुमारी, विरुद्धनगर समेत 7 जिलों में स्‍कूल गुरुवार को बंद रखे गए हैं।