आज का पंचाग आपका राशि फल, वर्ल्ड कप फाइनल : देश की सीमाओं की सुरक्षा हो या क्रिकेट का रण अब भारत घुस कर मारना सीख गया है, फिलिस्तीन और हमास का समर्थन निश्चित रूप से भारत को क्षति ही पंहुचाता है

*आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल* पंचाग पढ़ने से सौभाग्य बना रहता है और दुखों की निवृत्ति होती है 
======================
*शुक्रवार, १७ नवम्बर २०२३*
====================
सूर्योदय: ०६:५२
सूर्यास्त: ०५:३१
चन्द्रोदय: १०:४०
चन्द्रास्त: २०:४३
अयन दक्षिणायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🗻 हेमन्त
कलियुगाब्ध: ५१२५
शक सम्वत: १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: २०८० (पिंगल)
मास कार्तिक
पक्ष शुक्ल
तिथि चतुर्थी (११:०३ से पञ्चमी)
नक्षत्र पूर्वाषाढ (२५:१७ से उत्तराषाढ)
योग धृति (०७:३७ से शूल)
प्रथम करण विष्टि (११:०३ तक)
द्वितीय करण बव (२२:१२ तक)

॥गोचर ग्रहा:॥
===========
सूर्य वृश्चिक
चंद्र धनु
मंगल वृश्चिक (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध वृश्चिक (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु मीन
केतु कन्या

शुभाशुभ मुहूर्त विचार
================
अभिजित मुहूर्त ११:४० से १२:२३
अमृत काल २०:४१ से २२:१३
रवियोग २५:१७ से ३०:४४
विजय मुहूर्त १३:४८ से १४:३०
गोधूलि मुहूर्त १७:२० से १७:४७
सायाह्न सन्ध्या १७:२० से १८:४०
निशिता मुहूर्त २३:३५ से २४:२९
राहुकाल १०:४२ से १२:०२
राहुवास दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड १४:४१ से १६:००
होमाहुति बुध
दिशाशूल पश्चिम
अग्निवास पृथ्वी
भद्रावास पाताल (११:०३ तक)
चन्द्रवास पूर्व
शिववास क्रीड़ा में (११:०३ से कैलाश पर)

चौघड़िया विचार
=============
॥दिन का चौघड़िया॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।

शुभ यात्रा दिशा
============
पूर्व-उत्तर (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष
=========
छठी पर्व (नहाय खाय) आरम्भ बिहार, गृहप्रवेश मुहूर्त प्रातः ०६:५१ से १०:५१ तक आदि।

आज जन्मे शिशुओं
का नामकरण
================
आज २५:१७ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा, ढा) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (भे) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

उदय-लग्न मुहूर्त
=============
तुला – २८:२५ से ०६:४५
वृश्चिक – ०६:४५ से ०९:०५
धनु – ०९:०५ से ११:०८
मकर – ११:०८ से १२:४९
कुम्भ – १२:४९ से १४:१५
मीन – १४:१५ से १५:३९
मेष – १५:३९ से १७:१३
वृषभ – १७:१३ से १९:०७
मिथुन – १९:०७ से २१:२२
कर्क – २१:२२ से २३:४४
सिंह – २३:४४ से २६:०३
कन्या – २६:०३ से २८:२१

पञ्चक रहित मुहूर्त
==============
मृत्यु पञ्चक – ०६:४३ से ०६:४५
अग्नि पञ्चक – ०६:४५ से ०९:०५
शुभ मुहूर्त – ०९:०५ से ११:०३
रज पञ्चक – ११:०३ से ११:०८
शुभ मुहूर्त – ११:०८ से १२:४९
चोर पञ्चक – १२:४९ से १४:१५
शुभ मुहूर्त – १४:१५ से १५:३९
शुभ मुहूर्त – १५:३९ से १७:१३
चोर पञ्चक – १७:१३ से १९:०७
शुभ मुहूर्त – १९:०७ से २१:२२
रोग पञ्चक – २१:२२ से २३:४४
शुभ मुहूर्त – २३:४४ से २५:१७
मृत्यु पञ्चक – २५:१७ से २६:०३
अग्नि पञ्चक – २६:०३ से २८:२१
शुभ मुहूर्त – २८:२१ से ३०:४४

आज का राशिफल
==============
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा दिनचर्या भी आज व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन मध्यान से धीरे धीरे गति आने लगेगी एक बार सफ़लता का स्वाद चखने के बाद अधिक निष्ठा से कार्यो में तल्लीन हो जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर पर एकसाथ कई मार्ग से होने पर उत्साहित रहेंगे। जोखिम आज बेजीझक ले सकते है लाभ ही होगा। मध्यान बाद आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम मनोरंजन पर अधिक रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ त्रुटि होने की संभावना है सतर्क होकर कार्य करें। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा किसी की जिद के आगे झुकना पड़ेगा। जोड़ो में तकलीफ हो सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन आपके लिये प्रतिकूल रहने वाला है सेहत में आज भी कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नही करेगा आज आपको ज्यादा भाग दौड़ अथवा मेहनत के कार्य से बचना चाहिये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। मध्यान के समय कार्यो को जबरदस्ती करेंगे जिससे थकान बढ़ेंगी और काम मे भी कुछ ना कुछ नुक्स रह जायेगा। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा किसी स्वजन की सहायता से धन अथवा अन्य प्रकार से लाभ होगा सेहत में सुधार तो आएगा परन्तु विपरीत लिंगीय आकर्षण भी बढ़ने से अपमान जैसी स्थिति बनेगी। घर के सदस्यों का सहयोग आज कम ही मिलेगा पति पत्नी एकदूसरे को शंका की दृष्टि से देखेंगे। यात्रा ना करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन लाभदायक है आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे परिस्थितियां पहले से ही इसके अनुकूल बनने लगे जाएंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने पर भी आपके व्यवसाय को प्रभावित नही कर पायेगी। नौकरी पेशाओ को अपने कार्य मे विजय मिलने से अधिकारी वर्ग से निकटता बढ़ेगी लेकिन बच कर भी रहे आज जिससे भी प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी वही कुछ ना कुछ भार आपके ऊपर डालेगा जिससे अपने कार्यो अथवा हितों की हानि हो सकती है। धन लाभ के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगा सहज रूप से होने पर निश्चिन्त रहेंगे। गृहस्थी में सुख शांति बनी रहेगी पैतृक साधनों में वृद्धि करने से घर के बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे लेकिन महिलाए किसी बात को लेकर मुह फुलायेंगी सेहत मामूली बातो को छोड़ ठीक ही रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा लेकिन आज खर्च करते समय सोच विचार अवश्य करें ठगे जाने अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है घर के बड़े परिजन भी आपकी फिजूल खर्ची से नाराज होंगे इसके बाद ही मितव्ययी बनेंगे। कार्य क्षेत्र से दिन के पूर्वार्द्ध में ही अनुकूल वातावरण मिलेगा धन की आमद असमय होने से आश्चर्य में पढ़ेंगे। दूर रहने वाले स्वयंजन से कोई अप्रिय सूचना मिलने से कुछ समय के लिये उदासी छाएगी फिर भी अन्य क्षेत्रों से उत्साहित करने वाले प्रसंग बनते रहेंगे। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अकस्मात दुर्घटना में चोटादि का भय है शरीर मे दुखन एवं मूत्राशय संबंधित संमस्या होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अहम भी रहने से लोग आपकी बातो का गलत अर्थ ही निकालेंगे। मध्यान से पहले तक एकाग्रता अधिक रहेगी मानसिक रूप से शांत रहने के कारण दैनिक पूजा पाठ में आज अधिक मन लगेगा लेकिन दोपहर बाद कार्य भार बढ़ने से एकाग्रता भंग होगी जिस कार्य को करना है उसे छोड़ व्यर्थ के कार्यो में रुचि लेंगे। कार्य व्यवसाय में मेहनत से पीछे नही हटेंगे परन्तु तुरंत फल पाने की चाह मानसिक अशांति बढ़ाएगी धैर्य से काम ले आज आवश्यकता अनुसार आर्थिक लाभ अवश्य होगा भले थोड़ा विलंब से ही हो। पारिवारिक वातावरण अपने काम से काम रखने तक ही शांत रहेगा किसी को ताने मारना अथवा कार्य मे दखल देना परेशानी में डालेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको घरेलू एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रतिकूल फल मिलने वाले है। दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा लोगो की कमियां खोज खोज कर लड़ने के लिये तैयार रहेंगे घर के सदस्य भी पुरानी गलतियां गिना कर माहौल को अधिक अशांत बनाएंगे। मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक धन लाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी लेकिन धन संबंधित विषयों को लेकर किसी न किसी से कलह भी हो सकती है। संध्या का समय व्यवसाय में वृद्धि करेगा लेकिन धन लाभ होने की जगह आश्वासन ही मिलेंगे। घर में भी वातावरण पहले से शांत बनेगा पर पूरी तरह शांत होने में समय लग सकता है। अनैतिक कार्यो से दूर रहे शारीरिक हानि के साथ मान भंग होने की संभावना है। मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी शान्त रहने का प्रयास करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिये गलत हथकंडे अपनाएंगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है। पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में चैन से ना खुद बैठेंगे ना ही कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे। सहकर्मी मन ही मन आपको बुराभला कहेंगे पर आर्थिक रूप से मदद मिलने पर व्यवहार बदल जायेगा। व्यवसाय में नए प्रतिद्वन्दी उभरेंगे लेकिन आज आपका चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें। घर मे किसी के ऊपर नाजायज दबाव डालने से कलह हो सकती है। नेत्र, हड्डी, मूत्र संबंधित समस्या होने की संभावना है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी। दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी उपर से घरेलू कार्य का बोझ आने से दुविधा में रहेंगे घर के बुजुर्गों का सहयोग भी कम रहने से स्वयं को ही अधिकांश कार्य निपटाने पड़ेंगे। दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यावसायिक कारणों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी असहजता होगी फिर भी सहयोगियों की मदद से इससे पर पा लेंगे धन की आमद टलते टलते संध्या के समय अचानक होगी। घर मे आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिये उदासीन बनेगा बात मानने पर सामान्य हो जाएगा संचित धन में कमी आएगी सेहत में भी कुछ न कुछ विकार रहेगा पर कार्य रुकने नही देंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे। व्यवहारिकता रहेगी फिर भी अपने मे ही मगन रहेंगे किसी का कार्यो में दखल देना आपको भायेगा नही। कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनो लगाने पर ही लाभ कमाया जा सकता है। सहकर्मी आपके अड़ियल व्यवहार से परेशान रहेंगे कहासुनी भी हो सकती है फिर भी आज संध्या के समय धन की प्राप्ति किसी पुराने साधन के द्वारा हो ही जाएगी। मन मे लंबी यात्रा के विचार बनेंगे लेकिन आज करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा इससे लाभ की आशा ना रखें। घर का वातावरण भी आज ढुलमुल रहेगा वादा पूरा करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों के मन मे कड़वाहट आएगी। सेहत आज सामान्य रहेगी फिर भी लोहे के उपकरणों से सावधान रहें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन से आपको ज्यादा लाभ की उम्मीद नही रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा। व्यवसाय में भी डर का वातावरण महत्तवपूर्ण निर्णय लेने से रोकेगा लेकिन आज आप मन की सुनने की अपेक्षा दिमाग का प्रयोग करें जहां हानि कि सम्भवना रहेगी वहां से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। माता की भी सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी घर मे किसी न किसी की बीमारी पर खर्च बढ़ेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा बीमारी में थोड़ा सुधार आने पर व्यवसाय की चिंता सताएगी फिर भी ज्यादा भागदौड़ से बचे अन्यथा संध्या बाद तबियत फिर से खराब होने पर थोड़े बहुत कार्य भी नही कर पाएंगे। संतोषी वृति अपनाए सुखी रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन बीते दिन की अपेक्षा आपका स्वभाव एकदम विपरीत रहेगा आज आपके अंदर व्यवहारिकता अधिक रहेगी सार्वजिक क्षेत्र पर मीठी वाणी के बल पर वरिष्ठ लोगो से नए संबंध बनेंगे इसने भविष्य में कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। पराक्रम शक्ति प्रबल रहने पर भी काम-धंधे से मध्यान तक दौड़धूप के बाद भी सकारात्मक परिणाम ना मिलने से मायूसी आएगी लेकिन संध्या के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन को राहत पहुचेगी। संध्या के समय भी व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे। घर मे मातृ शक्ति की अधिक चलेगी काम निकालने के लिये खुशामद करनी पड़ेगी। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेगा। व्यावसायिक चिंता को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन कार्य सफलता दायक रहेगा लेकिन आज आपको गलत मार्गदर्शन करने वाले भी मिलेंगे जो आपके हितैषी बनकर बेवजह ही उटपटांग सलाह देकर मार्गभ्रमित करेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले घर मे बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें सफलता निश्चत होगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन बेवजह के खर्च भी आज अधिक रहेंगे जिससे थोड़ा बहुत लाभ ही हाथ लगेगा। आज जोखिम वाले कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा धन फंस सकता है। आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में नई अनुभूति होगी। गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी। सेहत में कुछ विकार भी आ सकता है। पेट से ऊपर के भाग संबंधित परेशानी की संभावना है।

प्रश्न देश की सुरक्षा का हो या किसी भी खेल के मैदान का , भारत ने जीत के लिए जहरीला होना सीख लिया है । वह जमाना अब गया जब बॉर्डर हो अथवा क्रिकेट का मैदान ; हमें टुक टुक करना ही अच्छा लगता था । अब जमाना नया है और भारत भी नया , तो उरी 2 करने आए आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए और क्रिकेट के मैदान पर क्या हो रहा है , आप सब देखते ही आ रहे हैं । आदर्शवाद हमारे मूल्यों की स्थापना के लिए अच्छा है , सीमाओं पर दुश्मन को सबक सिखाने के लिए नहीं । हां , खेल भावना जरूरी है , खेलों में जीत हार होती रहती है । परंतु बात यदि ओलम्पिक या विश्वकप की हो तो फिर खिलाड़ियों को किलिंग होना ही पड़ता है ।

अब देख लीजिए , जीतेंगे अब फाइनल हम जीतेंगे । लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ जो टीम इंडिया को जीतने की आदत पड गई है ? क्या यह राहुल द्रविड के प्रशिक्षण का कमाल है ? या कप्तान रोहित शर्मा का अपने खिलाड़ियों के साथ समरस हो जाने का ? या फिर भारत में बढ़ते राष्ट्रवादी जुनून का ? क्या हो गया जो शुरू से ही किलिंग हो जाते हो और आखिर में फिर से निर्मम जुनूनी ? पहले मैच से लेकर मुंबई में रात हुए सेमीफाइनल तक एक सा जज़्बा । बीच के अधिकांश मैच काफी हद तक एक तरफा से रहे । भारत का इस बार वाला रूप पहली बार देखा । पहला वर्ल्ड कप कपिल ने जिताया , दूसरा धोनी ने । अब इस विश्वकप पर पहले ही रोहित का नाम लिखा जा चुका है ।

रोहित शर्मा , विराट कोहली , मोहम्मद शमी और श्रेयष अय्यर ने शानदार पारियां खेलकर दिखा दिया कि भारत जीतने के लिए ही बना है । वह जमाना जब हम हारा करते थे , सपनों की तरह उड़ गया है । कोई देश जो विनिंग मैटीरियल बन जाए , हम फक्र से कह सकते हैं कि वह भारत ही है । हम गर्वोक्ति नहीं कर रहे , लेकिन दावे के कह सकते हैं कि जान लड़ाकर जीतना हमें आ गया है । भारत ने समझ लिया है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुई क्रिकेट पर अब हमारा अधिकार है । जीत कैसे हासिल की जा सकती है , यह भी हमने सीख लिया है । या फिर सीधे सीधे कह दें कि खेलों में पराजय अब भारत को बर्दाश्त नहीं है । जीत का चस्का जो पड़ गया है ।

तो रविवार को होने वाले फाइनल का सेलिब्रेशन कल रात से ही शुरू हो गया । भारत की भिड़ंत किस से होगी , इसका पता आज रात चल जाएगा । पर जिसके साथ भी होगी , भारत हाल ही में उसे हरा चुका होगा । भारत की जीत पर निश्चय ही हजारों करोड़ का सट्टा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगेगा । बेशक क्रिकेट तो क्रिकेट है और फाइनल तो फाइनल है । ग्राफ बताता है कि इस बार की जीत हमारे नाम लिखी गई है । यकीनन यह बहुत बड़ा सच है और टीम की एक जुटता संदेश भी यही दे रही है । तो चलिए भारत को शीर्ष पर ले जाने के लिए आज से ही भीतर का जुनूनी जज़्बा जगाते हैं । हम संभावित जीत की खुमारी ओढ़ते हैं और सच्चे सपनों का संसार बसाते हैं । (साभार) 

*दुनियां के 103 देशों द्वारा घोषित और 8 विमानों के अपहरणकर्ता, 2000 लोगों के हत्यारे आतंकवादी यासेर अराफात को इन्दिरा गांधी ने 5 करोड़ रूपए नकद दिए और नेहरू शान्ति पुरस्कार से नवाजा। राजीव गांधी एक कदम और आगे बढ गए और दुनियां भर में सैर सपाटे के लिए उसे बोइंग 747 गिफ्ट कर दिया।*
*जाहिर है, यासेर कोई रिश्तेदार तो था नहीं, मां बेटे ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए भारतीय टैक्स पेयर के सैकड़ो करोड उड़ा दिया। बदले में मिला क्या? धोखा।*
*आतंकवादी यासर अराफात इतना बड़ा नमक हराम निकला कि OIC की मीटिंग में यासेर ने खुल्लमखुल्ला पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है। अगर पाकिस्तान कश्मीर को लेने के लिए फौज भेजता है तो हम भी शामिल हो जायेंगे।* कांग्रेस की इन्हीं हिन्दू विरोधी नीतियों के कारण न केवल सनातन धर्म संस्कृति और भारतीय परम्परा को ठेस पहुंची है अपितु फिलिस्तीन और हमास का समर्थन निश्चित रूप से भारत को क्षति ही पंहुचाता है फलस्वरूप आज भारत में भी तीन सौ से अधिक गाजा पट्टियां बन चुकी है देश बारूद के ढेर पर खड़ा है। (साभार शोशल मीडिया) 

इसलिए देश में पुनर्जागरण की आवश्यकता है