आज का पंचाग आपका राशि फल, नारियल से कुदृष्टि उतारने को पद्धति, जाने क्या था जम्मू कश्मीर का रौशनी एक्ट

*प्रशासक समिति*✊🚩

 *🚩आध्यात्मिक उपाय*👉नारियल से कुदृष्टि उतारने को पद्धति :*

*१. नारियल से कुदृष्टि उतारने का महत्त्व*

*अ.* नारियल अच्छी और अनिष्ट दोनों प्रकार की तरंगें खींच लेता है । नारियल में रज-तमात्मक तरंगें अल्प समय में आकर्षित होकर उनका नारियल की सात्त्विकता के कारण भीतर ही भीतर अधिकांशतः विघटन हो जाता है ।

 *आ* . कुदृष्टि उतारने की नारियल की क्षमता अन्य घटकों की अपेक्षा अधिक होने के कारण व्यक्ति की सूक्ष्म देह पर आया काली शक्ति का आवरण खींचने में नारियल अग्रणी माना जाता है। अति तीव्र प्रकार की कुदृष्टि भी नारियल से उतारी जासकती है ।

 *इ* . नारियल सर्वसमावेशक होने के कारण यह प्रत्येक प्रकार की करनी पर उपयुक्त होता है ।

*२. नारियल से कुदृष्टि उतारने की पद्धति*

 *प्रार्थना* 

 *१* . कुदृष्टिग्रस्त व्यक्ति हनुमान जी को वंदन कर यह प्रार्थना करे – ‘हे हनुमानजी, मुझ में (अपने नाम का मन-ही-मन उच्चारण करें) विद्यमान सर्व कष्टदायक स्पंदन आप इस नारियल में खींचकर नष्ट कर दें ।’

 *२* . कुदृष्टि उतारने वाला व्यक्ति हनुमानजी को वंदन कर यह प्रार्थना करे – ‘हे हनुमानजी, कुदृष्टिग्रस्त व्यक्ति की देह में तथा देह के बाहर विद्यमान सर्व कष्टदायक स्पंदन आप इस नारियल में खींचकर उनका समूल नाश कर दें । कुदृष्टि उतारते समय आप अपनी कृपा का सुरक्षा-कवच मेरे सर्व ओर निरंतर रहने दें ।’

*साभार:-* हिन्दू जनजागृति समिति

🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻बुधवार, १६ मार्च २०२२🌻

 

सूर्योदय: 🌄 ०६:३२

सूर्यास्त: 🌅 ०६:२५

चन्द्रोदय: 🌝 १६:३३

चन्द्रास्त: 🌜३०:०३

अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय

ऋतु: 🌿 बसंत

शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)

मास 👉 फाल्गुन 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 त्रयोदशी (१३:३९ तक)

नक्षत्र 👉 मघा (२४:२१ तक)

योग 👉 धृति (२६:३९ तक)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१३:३९ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (२५:३९ तक)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन 

चंद्र 🌟 सिंह 

मंगल 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 कुंम्भ (अस्त, पश्चिम , मार्गी)

शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)

शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 वृष

केतु 🌟 वृश्चिक

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰〰〰〰〰〰〰

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 २१:५२ से २३:३१

रवियोग 👉 ०६:२६ से २४:२१

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१३ से १८:३७

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:४९

राहुकाल 👉 १२:२६ से १३:५६

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:५६ से ०९:२६

होमाहुति 👉 चन्द्र

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (१३:३९ पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 नन्दी पर (१३:३९ भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (गुड अथवा दुध का सेवन कर यात्रा करें)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

❌️❌️❌️❌️❌️

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

आज २४:२१ तक जन्मे शिशुओ का नाम 

मघा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (मी, मू, मे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश: (मो) नामाक्षर रखना शास्त्रसम्मत है।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – ३०:२६ से ०७:४९

मेष – ०७:४९ से ०९:२३

वृषभ – ०९:२३ से ११:१७

मिथुन – ११:१७ से १३:३२

कर्क – १३:३२ से १५:५४

सिंह – १५:५४ से १८:१३

कन्या – १८:१३ से २०:३१

तुला – २०:३१ से २२:५२

वृश्चिक – २२:५२ से २५:११

धनु – २५:११ से २७:१५

मकर – २७:१५ से २८:५६

कुम्भ – २८:५६ से ३०:२२

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:२६ से ०७:४९

मृत्यु पञ्चक – ०७:४९ से ०९:२३

अग्नि पञ्चक – ०९:२३ से ११:१७

शुभ मुहूर्त – ११:१७ से १३:३२

रज पञ्चक – १३:३२ से १३:३९

शुभ मुहूर्त – १३:३९ से १५:५४

चोर पञ्चक – १५:५४ से १८:१३

शुभ मुहूर्त – १८:१३ से २०:३१

रोग पञ्चक – २०:३१ से २२:५२

शुभ मुहूर्त – २२:५२ से २४:२१

मृत्यु पञ्चक – २४:२१ से २५:११

अग्नि पञ्चक – २५:११ से २७:१५

शुभ मुहूर्त – २७:१५ से २८:५६

रज पञ्चक – २८:५६ से ३०:२२

शुभ मुहूर्त – ३०:२२ से ३०:२५

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

कार्यो में देरी एवं सेहत को लेकर आपको आज के दिन थोड़ा कष्ट सहना पड सकता है। क्रोध आने पर भी आंतरिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सही दिशा ना मिल पाने से दुगना परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक धन नही मिल पायेगा। शारीरिक अस्वस्थ्यता के चलते स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा प्रियजनों से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। यात्रा में सावधानी रखें। शारीरिक जाँच कराएं।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन भी विपरीत फलों की प्राप्ति होने से अशान्त रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर खिंच-तान बनी रहेगी। मानसिक दुविधा एवं प्रतिकूल स्वास्थ्य के कारण उत्साहहीनता रहेगी। कार्यो में असफलता की खींज आज किसी प्रियजन पर उतर सकती है रिश्तों में समीपता बनाये रखने के लिए आज वाणी में मिठास रखें। निषेधात्मक कार्यो से दूर रहें प्रलोभन में ना आएं। धन की आमद संध्या के आसपास जरूरत के अनुसार थोड़ी कम होगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप आज के दिन का भरपूर फायदा उठाएंगे। कार्यो में आज आसानी से सफलता मिलने एवं आकस्मिक धन लाभ होने से निश्चिन्त होकर कार्य करेंगे। कार्य क्षेत्र पर धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण किसी से गरमा-गर्मी भी हो सकती है शब्दो का सोच समझ कर प्रयोग करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। धन की आमद सामान्य से अधिक होगी। धार्मिक क्षेत्र पर दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे। अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है। सेहत में दोपहर के समय नरमी आ सकती है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप किसी गलत निर्णय अथवा मार्गदर्शन की कमी के कारण घर एवं बाहर आलोचना के शिकार हो सकते है। किसी भी कार्य को करने से पहले दोनों पहलु को ध्यान में रख कर निर्णय लें। नए कार्यानुबंध को एक दिन के लिए टालें। प्रेम प्रसंगों में भावुकता बढ़ने से कार्य अथवा पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। धन सम्बंधित परेशानियां संध्या के समय कुछ हद तक सुलझेंगी। आरोग्य आज थोड़े मानसिक तनाव को छोड़ लगभग सामान्य बना रहेगा। 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन का कुछ समय मित्र प्रियजनों के साथ धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन में बितायेंगे। मनोरंजन पर अधिक खर्च करेंगे। सीमा से अधिक खर्च होने से आर्थिक समस्या भी खड़ी हो सकती है। दिखावे एवं फिजूल खर्ची से बचें अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र पर संसाधनों की कमी के कारण लाभ के अवसर सीमित रहेंगे फिर भी कामचलाऊ धन कही न कही से मिल ही जायेगा। उत्तम संतान सुख मिलेगा। सेहत में छोटे मोटे बदलाव आ सकते है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपमें उदासीनता अधिक रहेगी। कार्यो को लापरवाही से करने से नुक्सान हो सकता है जिस कारण आवेश बढेगा धन की प्राप्ति अधिक मेहनत के बाद जरूरत के लायक ही होगी। कार्य क्षेत्र पर मौन रहने का प्रयास करें मुश्किलों से बचे रहेंगे। किसी पुराने निर्णय के कारण मन में ग्लानि होगी। प्रेम प्रसंगों से भी सावधानी रखें धोखा हो सकता है। परिवारिक वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। विवादों में ना पडे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी अनुकूल रहने वाला है। आज उत्तम परिस्थितियों का समय से लाभ उठाये आलस में पड़कर कार्यो का नुकसान भी हो सकता है। सेहत के दृष्टिकोण से भी आज का दिन ठीक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सटीक निर्णय धन एवं मान में बढ़ोतरी कराएगा। परिजनों के साथ मामूली बात पर अनबन हो सकती है परंतु स्थिति नियंत्रण में रहेगी। धन की आमद आज प्रयास करने पर ही होगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप बीते दिन की अपेक्षा परिस्थितियों में सुधार अनुभव करेंगे। कई दिनों से मन में चल रही दुविधा का किसी परिजन की सहायता से निराकरण होने से दिल का बोझ हल्का होगा। आप अपने भाग्य के प्रताप से विरोधियो का मुँह बंद करेंगे। कार्य व्यवसाय में अचानक बदलाव आने से आश्चर्यचकित होंगे धन की आमद अकस्मात होगी। मित्र परिवार से अधिक स्नेह मिलेगा। सेहत भी आज ठीक ठाक ही रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपको धर्म एवं समाज से काफी आशाएं रहेंगी। किसी काम के अटकने पर आध्यत्म अथवा समाज के वरिष्ठ लोगो की सहायता लेनी पड़ सकती है। धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं कमा पाएंगे फिर भी छोटे मोटे साधनों से आय हो जाएगी। विवाहोत्सुकों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। घर में सुख शांति रहेगी। सेहत बनी रहेगी। 

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव आने से आलस्य बढेगा। परन्तु कार्य व्यस्तता भी अधिक रहने से आलस्य को त्यागना ही पड़ेगा। दिन भर घर की अपेक्षा बाहर समय बिताना पसंद करेंगे। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी कर सकते है। कार्य क्षेत्र पर सामान्य व्यवसाय रहेगा जिससे अव्य भी आज कामचलाऊ ही होगी। उधार लेन-देन आज ना करें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भाग्योदय कारक रहेगा। शरीर स्वस्थ्य रहेगा। आज आपको किसी सहारे की तलाश रहेगी मध्यान तक इसके पूरे होने की संभावना है। भागीदारी के कार्यो में निश्चित सफलता मिलेगी। फिर भी जमीन सम्बंधित कार्य ना ही करे तो बेहतर रहेगा। कला एवं साहित्य से जुड़े लोग आज नई रचनाओं का सृजन करेंगे। परिवार में शांति बनाने के लिए कड़े कदम उठाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर होने से अधिक सतर्कता की आवश्यकता रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपको मिश्रित फल देने वाला रहेगा। दिन का पहला भाग ख़राब सेहत की भेंट चढ़ेगा। किसी भी कार्य को करने का मन होते हुए भी साहस नहीं जुटा पाएंगे। नौकरी पेशा जातक अधिकारियों के गर्म रवैये से बच कर रहें। मध्यान के बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। व्यापार में विस्तार होने से धन की आमद होने लगेगी। अधीनस्थों पर आज विशेष नजर रखें। पारिवारिक वातावरण स्थिर रहेगा। धन लाभ मुश्किल से होगा लेकिन होगा जरूर।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏

*भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के “रोशनी अधिनियम” को समाप्त कर दिया है!*_

_*कल्पना कीजिए कि आज तक आपके टाइम्स ऑफ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस और पूरे वामपंथी नियंत्रित मीडिया ने हमें “द रोशनी एक्ट” के बारे में कभी नहीं बताया!*_

_*अब फेसबुक और व्हाट्सएप की ताकत से आप जानेंगे, समझिए फारूक अब्दुल्ला और मुफ्ती मोहम्मद सैयद, गुलाम नबी आजाद और कश्मीरी नौकरशाहों ने क्या किया!*_

_*यह “रोशनी एक्ट” एक साजिश थी, जिसे फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के मुसलमानों को 1990 में कश्मीर से भागे हिंदुओं के घरों, दुकानों, बगीचों और खेतों को कानूनी रूप से आतताइयों को देने के लिए बनाया था, जिसमें कांग्रेस भी शामिल थी अच्छी तरह से स्थापित और सीधे शामिल!*_

_*1990 के दशक में कश्मीर से भागे सभी हिंदुओं को पाकिस्तानी मुसलमानों ने नहीं, बल्कि उनके अपने कश्मीरी पड़ोसियों द्वारा मारा, जिनके साथ वे नाश्ता और दोपहर का भोजन एक साथ करते थे, एक साथ त्योहार मनाते थे, एक साथ चाय पीते थे, पीढ़ियों से!*_

_*उसके बाद जब पूरी कश्मीर घाटी हिंदुओं से खाली हो गई, तब मुसलमानों ने नौकरशाही और फारूक अब्दुल्ला की मदद से याचिका दायर की कि कुछ नियम बनाए जाएं ताकि हिंदुओं के इन घरों, दुकानों, जमीनों, खेतों और खलिहानों को मुसलमानों को दिया!*_

_*इसलिए फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में “रोशनी अधिनियम” पर हस्ताक्षर किए और इस “रोशनी अधिनियम” के माध्यम से, किसी भी हिंदू की जमीन, खेत, घर या दुकान सिर्फ ₹ 101 में मुस्लिम की हो गई। *_

_*इस्तेमाल की गई ट्रिक इस प्रकार थी 

_*चूंकि 1990 में 6 महीने में 3 लाख हिंदुओं को मार डाला गया, बलात्कार किया गया और कश्मीर घाटी से बाहर निकाल दिया गया, उनके बैग और सामान के साथ और कश्मीर में घर, दुकानों, कार्यालयों की इमारतों और खेतों जैसी सभी अचल संपत्तियों को पीछे छोड़ दिया! *_

_*कश्मीर घाटी में अपने घरों को लौटने पर मौत के डर के कारण वे बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके और इसलिए उनके खेतों या दुकानों या घरों के बिजली कनेक्शन पहले जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा भुगतान न करने के कारण काट दिए गए थे। बकाया!**_

_*वियोग के आदेशों में यह छूट दी गई कि मुस्लिम के घरों के आसपास रहने वाले हिंदू अब कश्मीर में नहीं हैं!*_

_*बिजली के मीटर कटने से इन संपत्तियों के चारों ओर अंधेरा छा गया, जिससे पड़ोसी मुस्लिम को खतरा था!*_

_*इस तरह “द रोशनी एक्ट” का ताना-बाना फारूक, उमर ने बुना और महबूबा मुफ्ती जैसे अन्य मुख्यमंत्रियों ने इसका समर्थन किया!*_

_*तब फारूक अब्दुल्ला ने राज्य विधानसभा से रोशनी (प्रकाश) अधिनियम पारित करवाया!*_

_*इस अधिनियम के माध्यम से कोई भी मुस्लिम अपने नाम से आवेदन कर उस हिन्दू के खेत, फार्म हाउस या दुकान के लिए मात्र ₹101 शुल्क देकर बिजली का कनेक्शन ले सकता है!*_

_*इस तरह आवेदन करने वाले मुस्लिम के नाम से पहले बिजली का बिल बनता था और उसके बाद कुछ ही वर्षों में उसको हिंदू के घर, दुकान या खेत का पूरा मालिकाना हक दे दिया जाता था!*_

_*इस प्रकार इस “रोशनी (प्रकाश) अधिनियम” द्वारा मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उपरोक्त सभी ने कश्मीर घाटी के 300,000 हिंदुओं की बहुमूल्य संपत्ति मुसलमानों को मात्र 101*_ में दी।

_*और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि भारत के वामपंथी मीडिया ने पिछले 30 वर्षों में इस “रोशनी अधिनियम” पर कभी चर्चा नहीं की, और इसलिए आज सोशल मीडिया की शक्ति से मुझे इसके बारे में पता चला!*_

_*वैसे, नाजियों और यहूदियों के पड़ोसियों द्वारा मारे गए यहूदियों की दौलत से यूरोप में भी ऐसा ही किया गया था!*_

_* भारतीयों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए बाध्य हैं ताकि फारूक, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद और कश्मीरी नौकरशाहों पर मुकदमा चलाया जाए और 10,000 हिंदुओं की हत्या के लिए उन्हें मौत की सजा होनी चाहिए। 300,000 कश्मीरी हिंदुओं को उनकी मातृभूमि से व्यवस्थित रूप से खदेड़ना !!*_(साभार)