आज का पंचाग आपका राशि फल, दायित्वों और कार्यों को जातियां बनाने वाले षड्यंत्रकारी कौन हैं !, समाप्त हो रहा है बॉलीवुड का नशा और बढ़ रही है वेदांत की शिक्षा

  *जिंदगी के बैंक में जब “प्यार” का “बैलेंस” कम हो जाता है तब “हंसी खुशी” के चेक बाउंस होने लगते है*

*इसलिए सदैव अपनों के साथ संबन्ध बनाए रखिए और अपनो को स्नेह बांटते रहें……॥* *विनम्रता से बोलना, एक दूसरे का आदर करना, क्षमा मांगना, और धन्यवाद देना, ये चार गुण जिसके पास है वो सभी के हृदय पर राज करते हैं ॥* *हमारे संस्कार…* *हमारी विभूति…*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

       *आज का पञ्चाङ्ग*

*शनिवार, १६ सितम्बर २०२३*

सूर्योदय: 🌄 ०६:१६

सूर्यास्त: 🌅 ०६:२७

चन्द्रोदय: 🌝 ०६:५५

चन्द्रास्त: 🌜१९:०८

अयन 🌖 दक्षिणायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)

मास 👉 भाद्रपद

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 प्रतिपदा (०९:१७

से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी

(०७:३६ से हस्त)

योग 👉शुक्ल(०४:१३ से ब्रह्म)

प्रथम करण👉बव(०९:१७ तक)

द्वितीय करण 👉 बालव

(२२:१५ तक)

*╠•••••••••••••••••••••••••••••╣*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 सिंह

चंद्र 🌟 कन्या

मंगल🌟कन्या(अस्त,पश्चिम,मार्गी

बुध🌟सिंह(उदित,पश्चिम,वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र🌟कर्क(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:३६

अमृत काल 👉 ०३:२५ से ०५:११

विजय मुहूर्त 👉 १४:१५ से १५:०४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२२ से १८:४५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२२ से १९:३२

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४८ से ००:३५

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:२८ से ०५:१५

प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:५२ से ०६:०१

राहुकाल 👉 ०९:०७ से १०:३९

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १३:४४ से १५:१७

होमाहुति 👉 सूर्य

दिशा शूल 👉 पूर्व

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (०७:३६ तक)

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 शमशान में

 (०९:१७ से गौरी के साथ)

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

भाद्रपद शुक्ल पक्ष आरम्भ, चन्द्र दर्शन, सामवेदीय उपाकर्म, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:४६ से ०९:१७ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:२२ से सायं ०४:५७ तक आदि।

*••••••••••••••••••••*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण – 

आज ०७:३६ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (पी) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थी चरण अनुसार क्रमशः (पू, ष, ण, ठ) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

उदय-लग्न मुहूर्त

सिंह – ०३:५२ से ०६:१०

कन्या – ०६:१० से ०८:२८

तुला – ०८:२८ से १०:४९

वृश्चिक – १०:४९ से १३:०९

धनु – १३:०९ से १५:१२

मकर – १५:१२ से १६:५३

कुम्भ – १६:५३ से १८:१९

मीन – १८:१९ से १९:४३

मेष – १९:४३ से २१:१६

वृषभ – २१:१६ से २३:११

मिथुन – २३:११ से ०१:२६

कर्क – ०१:२६ से ०३:४८

*╠••••••••••••••••••••••••••••••••╣*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:०१ से ०६:१०

रोग पञ्चक – ०६:१० से ०७:३६

शुभ मुहूर्त – ०७:३६ से ०८:२८

मृत्यु पञ्चक – ०८:२८ से ०९:१७

अग्नि पञ्चक – ०९:१७ से १०:४९

शुभ मुहूर्त – १०:४९ से १३:०९

रज पञ्चक – १३:०९ से १५:१२

शुभ मुहूर्त – १५:१२ से १६:५३

चोर पञ्चक – १६:५३ से १८:१९

शुभ मुहूर्त – १८:१९ से १९:४३

शुभ मुहूर्त – १९:४३ से २१:१६

चोर पञ्चक – २१:१६ से २३:११

शुभ मुहूर्त – २३:११ से ०१:२६

रोग पञ्चक – ०१:२६ से ०३:४८

शुभ मुहूर्त – ०३:४८ से ०६:०२

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपके लिये आज का दिन लाभ के अवसर लाएगा लेकिन आलस्य प्रमाद के कारण ये अवसर अन्य किसी के हाथ भी लग सकते है। दिन का आरंभ सुस्ती से होगा प्रत्येक कार्य धीमी गति से करेंगे। मध्यान के समय कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में कुछ उल्टा-सीधा हो सकता है फिर भी आज आप जोड़ तोड़ करने अपना काम निकाल ही लेंगे। नौकरी पेशा लोग अधिकारी वर्ग से अपनी बात मनवाने के लिए गुप्त युक्तियां लगाएंगे लेकिन इसमे सफलता निश्चित नही रहेगी। धन लाभ भी आपके परिश्रम की तुलना से अधिक हो सकता है परंतु इसके लिए कार्य क्षेत्र पर अनर्गल बातो को छोड़ लक्ष्य को केंद्रित रकह कार्य करें। स्त्रीवर्ग आज ज्यादा भावुक रहेंगी कोई इसका गलत फायदा भी उठा सकता है। आंख बंद कर किसी पर विश्वास ना करें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप अपनी बुद्धि का सही जगह इस्तेमाल करेंगे विवेकी व्यवहार रहने से बिगड़े सम्बन्धो में सुधार आयेगा। आज आप धन से ज्यादा व्यवहार को महत्त्व देंगे इसके परिणाम स्वरूप परिजनों के साथ बाहर के लोगो का भी स्नेह मिलेगा। नौकरी वाले लोग काम के सिलसिले से यात्रा पर जायेंगे। व्यवसायी वर्ग आज व्यवसाय को नया रूप देने की योजना बनायेंगे लेकिन आज नए कार्य का आरंभ नही करें। कार्य क्षेत्र पर तीखी बहस होने की सम्भवना है। आर्थिक उलझने दिन के मध्यान तक परेशान करेंगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। महिलाओ की फरमाइश पूरी ना होने पर अशांति फैलेगी। मनोरंजन के अवसर आज मुश्किल से ही मिलेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप दिन के आरम्भ में अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में रहेंगे यह आपके लिये हितकर ही रहेगा मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी अधिकांश कार्य किसी कमी के कारण अधूरे रह जायेंगे। आज आपकी किसी पूरानी गलती के सामने आने से परिवार का वातावरण बिगड़ेगा भाई-बंधु एवं स्त्री से कलह होने की संभावना है। बड़ो से भी डांट फटकार सुन्नी पड़ेगी अपनी गलती मान लेने से स्थिति गंभीर नही हो सकेगी। स्वभाव में आज व्यवहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है। सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अरुचि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मी अथवा नौकरो की गतिविधि पर भी नजर रखें। संध्या के समय मानसिक दुविधा कम होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपको अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज आप शीघ्र ही अपने कार्यो में जुट जाएंगे मध्यान के बाद परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में मिलने लगेगा संध्या तक आर्थिक स्थिति बेहतर हो जायेगी। पुराने उधार चुकता होने पर राहत मिलेगी। महिलाये आज महंगी वस्तुओं की खरीददारी का मन बनाएंगी लेकिन अंत समय मे कोई व्यवधान आ सकता है। पारिवारिक वातावरण में छुट-पुट छींटा कशी लगी रहेगी फिर भी स्थिति सामान्य बनी रहेगी। संतानो के ऊपर खर्च करने के बाद भी परिणाम आशानुकूल नही रहेंगे। घर के बुजुर्गो अथवा महिलाओ से वित्तीय लाभ की सम्भावना है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

दिन के पहले भाग में आप अपनी सोची हुई योजनाए पूर्ण कर सकते है अगर आलस्य या लापरवाही करी तो हाथ आये लाभ से वंचित भी हो सकते है। परिवार का वातावरण भी प्रातः काल मे शांत बना रहेगा मध्यान से परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगेंगी आधे पूर्ण हो चुके कार्य किसी कारण से अधूरे रह जाएंगे एवं जिस भी कार्य को आरम्भ करने का मन बनाएंगे वही आगे हानि कराएगा। स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगो के कार्य मे रुचि लेंगे। किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए मान हानि हो सकती है। आर्थिक को लेकर बेपरवाह ज्यादा रहेंगे। घर मे किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण माहौल थोड़ा गरम हो सकता है। शारीरिक स्फूर्ति कम रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के पूर्वार्ध में आप भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे मानसिक चंचलता सही निर्णय नही लेने देगी। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी गंभीर रहेगी लाभ के अवसर हाथ आते आते निकल जायेंगे मन मे नकारात्मक भाव आएंगे। आज आपकी मानसिकता कम समय मे अधिक धन कमाने की रहेगी इसमें हानि-लाभ की परवाह नही करेंगे। मध्यान तक धैर्य धारण करें इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। रुके कार्यो में गति आने के साथ ही नये लाभ के अनुबंध भी मिलेंगे। महिलाये आज किसी के ऊपर जली भुनी रहेंगी घर मे अशांति का कारण भी बन सकती है। बुजुर्गो से मतभेद का परिणाम हानिकर होगा। धन की आमद न्यून रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपके लिए आज का दिन परिश्रम साध्य रहेगा। घर मे किसी आयोजन को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी व्यावसायिक कार्य भी होने पर अतिरिक्त भाग-दौड़ होगी। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य ही रहेगा धन लाभ के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम आशाजनक नही रहेगा।आज आपके स्वभाव में थोड़ी उद्दंडता रहेगी एवं आपको भी अन्य लोगो से ऐसे ही व्यवहार का सामना करना पड़ेगा जिससे दिनचार्य खराब होगी। कार्य स्थल पर कोई भी काम मन के अनुसार नही होगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी एवं सहकर्मियों के स्वभाव में अचानक परिवर्तन आने से परेशान होंगे। महिलाये अपना काम।किसी ओर के ऊपर छोड़कर पछताएगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिये शुभ रहेगा। पारिवारिक एवं सामाजिक मामलों में निष्पक्ष फैसले लेंगे जिससे आपकी छवि सम्मानजनक बनेगी। परिवार के सदस्यों के साथ ही रिश्तेदार भी महत्त्वपूर्ण कार्यो में आपकी राय लेंगे लेकिन आज किसी की जमानत लेने से बचें अन्यथा बैठे बिठाये सरदर्दी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय सुव्यवस्थित रूप से चलेगा धन लाभ आशा जनक होगा। महिलाओ को मनपसंद वस्तु की मिलेगी। आज आप स्वयं के कार्य के साथ ही परिचितों के कार्यो में भी सहयोग करेंगे। घर एवं बाहर के लोग आपकी प्रसंशा अवश्य करेंगे। सेहत मे थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा फिर भी संतोष की अनुभूति होगी। सन्तान का सुख सहयोग मिलेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज दिन के आरंभिक भाग में आपको किसी से शुभ समचार मिलेगा परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज सोची हुई योजनाये विलम्ब से पूर्ण होंगी जिससे किसी से किया वादा समय पर पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन कम लाभ वाला रहेगा अधिकांश खर्च जमा रकम से ही निकालने पड़ेंगे फिर भी आज आप मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। महिलाओ को स्वसन अथवा मूत्राशय सम्बन्धित समस्या हो सकती है। आज आपके व्यवहार से कुछ ऐसे संबंध बनेंगे जिनसे लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। संध्या के समय मनपसंद भोजन वस्त्र एवं अन्य सुख मिलने से प्रसन्नचित रहेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपके लिये आज का दिन राहत भरा रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चल रही मानसिक परेशानी में कमी आयेगी। धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का लाभ भी अवश्य मिलेगा। कार्य व्यवसाय के सिलसिले में मध्यान तक दौड़-धूप परिश्रम करना पड़ेगा इसके बाद ही लाभ की संभावनाएं बनेंगी। धन लाभ निश्चित ना होकर आकस्मिक ही होगा जिससे आगे की योजनाएं बनाने में परेशानी आएगी। नौकरी पेशा जातको को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। परिवारक दायित्वों की पूर्ति करने में थोड़े असहज रह सकते है लेकिन ले देकर इससे भी पर पा लेंगे महिलाओ का स्वभाव आज चिड़चिड़ा रहेगा। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन का पूर्वार्ध लाभदायक रहेगा इसका समय रहते लाभ उठायें मध्यान से स्थिति विपरीत होने लगेंगी सेहत में अचानक गिरावट आने से महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रह जायेंगे। व्यवसायी वर्ग भी दिन के आरम्भ में किसी कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे परन्तु कुछ समय बाद प्रसन्नता उदासी में बदल जाएगी। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे स्वयं अथवा सहकर्मी की खराब सेहत बाधा डालेगी। आर्थिक लाभ के लिये आज इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आस-पास होगी वह भी अनर्गल कार्यो में खर्च हो सकती है। महिलाये शारीरिक अकड़न अथवा नसों में विकार आने से असहज रहेंगी। यात्रा का मन बन रहा है तो फिलहाल स्थगित रखें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपके लिये आज का दिन भी आनंद दायक रहेगा लेकिन फिजूल की बयानबाजी से आज बचना होगा मन मे अहम आने से अपने आगे किसी को नही गिनेंगे किसी के सम्मान को ठेस पहुचाने पर लंबे समय के लिए मतभेद हो सकते है। आर्थिक रूप से दिन उत्तम रहेगा जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वहां से कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। परिवार की महिलाये एवं बुजुर्ग आज आपकी किसी बुरी आदत से दुखी होंगे कुछ समय के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल होगा। संध्या के समय घरेलू खर्च के साथ ही मौज शौक पर खर्च होगा। सुखोपभोग आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। महिलाये भी आज मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगी।

*दायित्वों और कार्यों को जातियां बनाने वाले षड्यंत्रकारी कौन थे

*ब्राह्मणों के दायित्वों को किसने छीना होगा ?*

*ब्राह्मण लोग जीविका उपार्जन हेतु नौकरी में ज्यादा क्यों गये ???*

*जरूर विचार करो कि ब्राह्मणों के दायित्वों को छीनने से किसे फायदा हुआ होगा ???*

*सनातनी हिन्दुओं को ब्राम्हणों के नाम पर क्यों बांटा जा रहा है ???*

*स्वतंत्रता के बाद से किसके रोजगार छीने जा रहे हैं ???*

*भारत के लोग अब नौकरी ही क्यों चाहते हैं ???*

*सनातनी हिन्दुओं में 36 बिरादरी कौन थे जो 4 वर्ण व्यवस्था में बंटे थे तथा उनका काम क्या था ???*

*सबसे पहले देश पराधीन हुआ तो किसके ऊपर पहले हमला मुगलों और अंग्रेजों ने किया था तथा किस तरह से थोड़े से मुट्ठी लोग भारत के सनातनी हिन्दुओं को गुलाम बना सके ???*

*आजादी के बाद भी भारत के हिन्दुओं के पूजा स्थलों को सरकार ने क्यों कब्जा रखा और सनातनी हिन्दुओं के मंदिरों पर टैक्स क्यों लगाया गया ???*

*स्वतंत्रता के बाद मुसलमानों को धार्मिक शिक्षा और मदरसा चलाने की संविधान में व्यवस्था सरकारी संरक्षण में की गई और ईसाईयों को भी धार्मिक शिक्षा और कान्वेंट चलाने की व्यवस्था सरकारी संरक्षण में संविधान के तहत ही की गई तो सनातनी हिन्दुओं को भारत के संविधान में अनुच्छेद 28 लगाकर धार्मिक शिक्षा और गुरुकुल की मान्यता खत्म करके मंदिरों की आय पर भी सरकार कब्जा करके हिन्दुओं को कमजोर क्यों किया गया ???*

*ब्राह्मण वर्ग/वर्ण जो समाज देशभक्त था वो शासक का विरोधी था तभी तो वे ब्राह्मण लोग शासक वर्ग के दुश्मन बने रहे। जब धर्मात्मा क्षत्रिय राजाओं के विरोधी क्रूर अधर्मी क्षत्रिय राजाओं ने राजा के राजाओं का राज्य हड़पना शूरू किया और तब इन क्रूर अधर्मी क्षत्रिय वर्ग के शासकों का ब्राह्मणों ने दूसरे वर्ग / वर्ण को आगे बढ़ा कर और कई अन्य वर्ग / वर्ण के लोग भी इतिहास में शासक बनें वो ब्राह्मणों के सपोर्ट से ही शासक बनें यहां तक ब्राह्मणों ने क्रूर अत्याचारी मुगलों से सनातन समाज की रक्षा अलग खालसा पंथ बनवाया , आचार्य चाणक्य ने विदेशी हमले की अशंका को देखते हुए मौर्य वंश को शासन में स्थापित कराया। इतिहास धूमिल व फर्जी कर दिया गया । शिवाजी महाराज को भी सहयोग करके आगे बढ़ाया। लेकिन ब्राह्मणों का विरोध हर वर्ग करता है क्योंकि सरल लोगों को गाली देकर केवल सनातनी हिन्दुओं को बांटना है ताकि इरान व इराक तथा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंग्लादेश के बाद भारत में भी गजवाहिन्द करके सनातनी हिन्दुओं का सफाया किया जा सके और भारत देश को दारुल ए इस्लाम बनाया जा सके।*

*ब्राह्मण कोई जाति नहीं होती है ये एक पद हैं समाज की सेवा करने हेतु , अगर सनातनी ब्राह्मण वाद लागू हो जाय तो कितने आज के ब्राह्मण अपना पद छोड़ देंगे।*

*ध्यान रहे-मनु स्मृति भी कहती हैं की वर्ण व्यवस्था बदलते सकती है!*

*ब्राह्मण का काम पढ़ना और पढ़ाना शोध करना , गुरुकुल चलाना , भूगोल व ब्रम्हांड के बारे में पता लगाना , लोगों को शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा देना , जिससे प्रत्येक मानव समाज की सुरक्षा कर सकें, ब्राह्मण गुरुकुल में हर तरह की विद्या अध्ययन की व्यवस्था फ्री गुरुकुल में करता था, वो समाज से जरूरत के धन व अन्न मांगकर लाता था तथा पढ़ने वाले बच्चे भी भिक्षा मांगते थे हर बच्चे को अहंकार मुक्त और मजबूत व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बनाने की कोशिश गुरुकुल में होती थी अठारहवीं शताब्दी में भारत में लगभग 90% से ज्यादा लोग शिक्षित थे मतलब हर जाति और समाज के वर्ग गुरुकुल में शिक्षा पाते थे लेकिन मुगलों के बाद अंग्रेजों ने और अंग्रेजों के बाद फर्जी कश्मीरी और फर्जी नेहरू खानदान और फर्जी गांधी खानदान ने सनातनी हिन्दुओं को ज्यादा ही नुकसान किया और हिन्दुओं को लाखों जातियों में बांटा गया जब चार वर्ण व्यवस्था थी तो लाखों जातियां किसने बनाई?*

*4 वर्ण व्यवस्था भी केवल 36 अन्य कर्म करने हेतु बांटा गया जैसे- ब्राह्मण, क्षत्रिय, अहिर,तेली, कुम्हार, गड़रिया,कहांर, भूज, लोहार , बढ़ई ,मुसहर, बरई ,आदि!*

*जैसे- ब्राह्मण का काम लोगों को राष्ट्रवादी बनाना और जागरूक करना और हर तरह का मार्गदर्शन करना शिक्षित करना , शास्त और शस्त्रों की सबको शिक्षा देना , लोगों के स्वास्थ्य के लिए औषधी खोजते रहना , यज्ञ द्वारा पर्यावरण ठीक करना , यज्ञ द्वारा चिकित्सा करना ,आत्मबल बढ़ाना, एक तरह से समाज का सेवक होकर बिना अहंकार के काम करना।*

 

*क्षत्रिय – अस्त्र-शस्त्र को सीखकर सामाज के लोगों की सेवा करना तथा ब्राह्मणों को काम करने में उन्हें सुरक्षा देना , निर्बलों और कमजोर लोगों की सहायता करना ,*

 *वैश्य – अहिर एक व्यापारी हैं जो गाय पालकर दुग्ध उत्पादन करके समाज को दूध व घी आदि पहुंचाता है।*

*तेली – तेली भी एक व्यापारी हैं जो तेल निकाल कर समाज की जरूरत को पूरा करता है।*

*कुम्हार – कुम्हार भी एक व्यापारी हैं जो समाज को निरोगित रखने हेतु मिट्टी का बर्तन का व्यवसाय करता है।*

*गड़रिया – गड़रिया भी एक व्यापारी है जो भेड़ , बकरी , आदि को पालन करके समाज को उनके लाभ की वस्तुएं प्रदान करके अपनी जीविका चलाता है।*

*इसी तरह से अन्य लोग हैं जो समाज में व्यवसायिक हैं और समाज के कामों में सहयोग देते थे। जिसे जाति कहते हो सभी लोगों का व्यवसाय और पेट पालने और सामाज को मजबूत बनाने जरिया था। वामपंथियों और विदेशियों ने हमें जातिवादी बना दिया। आज सामाज कहां है?*

*नोट इस सन्देश को बार बार अवश्य शेयर करें।*

बॉलीवुड का नशा और वेदांत की शिक्षा …

“केवल बात समझाने के लिए उपमा दिया है , तुलना नहीं कर रहा हूँ “

“बुद्ध कहते हैं संसार में दुख है अत: संसार छोड़ो “ पर सनातन हिन्दू धर्म का भक्ति और वेदांत मत इससे सहमत नहीं है ।

अब बॉलीवुड पर आते हैं । अपने हृदय से पूछिए आप में से कितने लोग दस वर्ष पूर्व तक बॉलीवुड में अधिकांश अभिनेता और अभिनेत्रियों में दीवाना पन रखते थे । आज भी कुछ रखते होंगे पर अधिकांश का तो आज मोह आज भंग हो गया है ।

अब जिसका मोह भंग हो गया है उसे बॉलीवुड एक दुख का कारण दिखेगा और यदि हम से कोई बौद्ध कहे की बॉलीवुड को दुख मानकर छोड़ दो तो वह छोड़ देगा ।

पर वेदांत मत के अनुसार , दुख में वैराग्य तो स्वाभाविक है । उसको छोड़ने में कौन सा तप है ? तप तो तब है जब आप ईश्वर के अतिरिक्त किसी अन्य वस्तु में सुख देखें ही नहीं और वैराग्य करें ।

ईश्वर को अपनी बुद्धि का विषय बनाइए । दो कौड़ी के सिने कलाकारों को अपना आदर्श नहीं ।आदर्श राम और कृष्ण में है । आदर्श सीता और द्रौपदी या विदुला में है ।

जिस पल आपके आदर्श श्री भगवान होंगे , तय मान लीजिए की आपके जीवन की दशा और दिशा बदल जाएगी । बुद्धि को केवल तर्क में डालेंगे वह शून्यता की ओर ले जाएगी और मिलेगा कुछ नहीं । बुद्धि को बॉलीवुड में लगाएँगे तो क्षणिक सुख और बाक़ी केवल दुख ही मिलेगा ।