आज का पंचाग आपका राशि फल, सनातन धर्म संस्कृति हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि का शुभारम्भ, पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना, मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड इस्लामी आतंकी हाफिज सईद!

*🪴🌻🪴🔔वन्देमातरम् 🪴🌻🪴*

    *🕉️हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएँ 🕉️*

*आपके पुनर्स्मरण हेतु**🔔 ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि रचना का प्रथम दिवस, सृष्टियाब्द 15,55,31, 17, 29,49,126* (15 नील 55 खरब 31 अरब 17 करोड़ 29 लाख 49 हजार 126 वर्ष पूर्व)

*🔔कल्पाब्द 1,17,29,49,126*

*🔔सृष्टि संवत् 1,95,58,85,126*

*🔔कल्प संवत् (महायुगाब्द) 38,93,126*

*🔔श्रीकृष्ण संवत् 5252*

*🔔युधिष्ठिर संवत् 5163*

*🚩युगाब्द (कलियुग) संवत् 5126🚩*

*🔔बौद्ध संवत् 2564*

*🔔वीर निर्वाण संवत् 2551*

*🔔महावीर जैन संवत् 2551*

*🌹व्रिक्रम संवत् 2081🌹*

*🔔अहालारी संवत् 2081*

*🔔”सौम्य” संवत् 2081*

*🔔हालाटी संवत् 2081*

*🔔शालिवाहन शक संवत् 1946*

*🔔कलचुरी संवत् 1774*

*🔔वल्लभी संवत् 1704*

*🔔बंगला संवत् 1433*

*🔔हर्ष संवत् 1418*

*🔔नेपाली संवत् 1142*

*🔔चालुक्य विक्रम संवत् 949*

*🔔सिंह संवत् 912*

*🔔लक्ष्मण सेन संवत् 833*

*🔔नानक संवत् 556*

*🔔दयानन्द संवत् 196*

*🔔बसन्त ऋतुकाल*

*🔔चैत्र मास*

*🔔शुक्ल पक्ष*

*🔔प्रतिपदा [0१] तिथि*

*🔔मंगलवार*

*🔔(आंग्ल 09 अप्रैल 2024)*

*🛕 क्यों यही दिन नव वर्ष के रूप में है, इसकी विशेषता*

यह दिन हिंदुओं के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है –

– जब पूरी दुनिया जलमग्न हो गई और सुमेरु पर्वत जल से बाहर निकला। इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। वह दिन रविवार था

– गहन गणना के पश्चात भारतीय वैदिक ऋषियों ने हिंदू नववर्ष के लिए इसी दिन को चुना

– इस दिन युग परिवर्तन होता है। 5126 वर्ष पूर्व इसी दिन कलयुग का प्रारंभ हुआ था

– श्री राम के राज्याभिषेक का दिन

– नवरात्रि उत्सव प्रारंभ, शक्ति साधना

– गौतम ऋषि का जन्मदिन

*विक्रम संवत 2081 वर्ष पूर्व इसी दिन प्रारंभ हुआ था। राजा विक्रमादित्य ने शकों को हराया*

संत- वरुण अवतार झूलेलाल का जन्मदिन

*वसंत ऋतु का आगमन और रबी की फसल की कटाई*

   •प्रकृति की नूतनता संस्कृति की नूतनता फसलों की नूतनता फूलों की नूतनता फलों की नूतनता

•ऋतु में नूतनता

– पूरे भारत में त्यौहार, सवंत्सर, गुड़ी पड़वा, उगादि, युगादि, चेटीचंड त्यौहार

🪴संघ के संस्थापक पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही है इसी दिन उन्हें शाखाओं पर आद्यसरसंघचालक प्रणाम देते हैं

🪻 भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर इसी दिन से बदलता है

     संस्कृति स्वाभिमान संस्कार सभ्यता गौरव पराक्रम का प्रतीक आपके हिंदूनववर्ष की आप सपरिवार को समस्त राष्ट्र को समस्त वसुंधरा के निवासियों को विशेष अशेष *शुभकामनाएं – मंगलकामनाएं*   *श्री हरिहरौ*विजयतेतराम*सुप्रभातम*

           *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_मंगलवार, ०९ अप्रैल २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:१०, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४२

चन्द्रोदय: 🌝 ०६:१४, चन्द्रास्त: 🌜१९:३४

अयन 🌘 उत्तरायण (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८१ (पिंगल)

मास 👉 चैत्रप, क्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 प्रतिपदा (२०:३० से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 रेवती (०७:३२ से अश्विनी, २९:०६ से भरणी)

योग 👉 वैधृति (१४:१८ से विष्कुम्भ)

प्रथम करण👉किंस्तुघ्न(१०:०८तक)

द्वितीय करण👉बव(२०:३० तक)

*««««««««««««««««««««««««*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन

चंद्र 🌟 मेष (०७:३१ से)

मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व, मार्गी)

बुध🌟मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 मीन 

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)

राहु 🌟 मीन

केतु 🌟 कन्या

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५७ से १२:४८

अमृत काल 👉 २२:३८ से २४:०४

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:३२ से २९:०६

अमृतसिद्धि योग 👉 ०७:३२ से २९:०६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४२ से १९:०५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४४ से १९:५१

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:४५

राहुकाल 👉 १५:३३ से १७:०८

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:१२ से १०:४८

होमाहुति 👉 सूर्य

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व ०७:३२ से) 

शिववास 👉 श्मशान में (२०:३० से गौरी के साथ)

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (दलिया अथवा धनिये का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

चैत्र शुक्ल पक्ष आरम्भ, चैत्र नवरात्री आरम्भ घट स्थापना (दिन पर्यन्त), गुड़ी पड़वा (ध्वजा रोपण), पंचक समाप्त ०७: ३१ पर, बुध मीन में २१:३० पर आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०७:३२ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ची) नामाक्षर से तथा इसके बाद २९:०६ तक जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (चू, चे, चो, ला) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (ली) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*««««««««««««««««««««««««««*

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – २८:५३+ से ०६:१८

मेष – ०६:१८ से ०७:५३

वृषभ – ०७:५३ से ०९:४९

मिथुन – ०९:४९ से १२:०४

कर्क – १२:०४ से १४:२४

सिंह – १४:२४ से १६:४१

कन्या – १६:४१ से १८:५७

तुला – १८:५७ से २१:१७

वृश्चिक – २१:१७ से २३:३६

धनु – २३:३६ से २५:४०+

मकर – २५:४०+ से २७:२२+

कुम्भ – २७:२२+ से २८:४९

*««««««««««««««««««««««««««*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:०२ से ०६:१८

शुभ मुहूर्त – ०६:१८ से ०७:३२

चोर पञ्चक – ०७:३२ से ०७:५३

शुभ मुहूर्त – ०७:५३ से ०९:४९

रोग पञ्चक – ०९:४९ से १२:०४

शुभ मुहूर्त – १२:०४ से १४:२४

मृत्यु पञ्चक – १४:२४ से १६:४१

अग्नि पञ्चक – १६:४१ से १८:५७

शुभ मुहूर्त – १८:५७ से २०:३०

रज पञ्चक – २०:३० से २१:१७

शुभ मुहूर्त – २१:१७ से २३:३६

चोर पञ्चक – २३:३६ से २५:४०+

शुभ मुहूर्त – २५:४०+ से २७:२२+

रोग पञ्चक – २७:२२+ से २८:४९+

रोग पञ्चक – २८:४९+ से २९:०६+

शुभ मुहूर्त – २९:०६+ से ३०:०१+

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में कार्य क्षेत्र पर बेहतर वातावरण मिलने से धन लाभ होगा। इसके बाद का समय गलत निर्णय लेने से हानिकर रहेगा। खर्च पर नियंत्रण नहीं रहने से आर्थिक समस्या भी बन सकती है। परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शान्ति रहेगी। मित्रो का भी साथ मिलेगा। सेहत मे कोई विकार आ सकता है। आज बोल चाल मे सतर्कता बरते। किसी दूर रहने वाले प्रिय जन से सुखद समाचार भी मिल सकता है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है। रिश्तों को आज अहमियत दे अन्यथा व्यर्थ में अशान्ति बढ़ेगी। उधारी के व्यवहारों के कारण भी आज परेशान रहेंगे। आर्थिक रूप से दिन उलझन वाला है धन की कमी अनुभव होगी। नए कार्यो के प्रस्ताव अभी रोके रखें। बीमारी पर भी खर्च हो सकता है। नकारात्मक सोच से बचे। प्रेम प्रसंगों में आज दूरी बनाए अन्यथा मन दुःख के प्रसंग बनेंगे। यात्रा के प्रसंग बने तो टालना ही बेहतर रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। आज आप निश्चिन्त होकर दिनचर्या बितायेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहयोगी वातावरण रहने से आशा से अधिक लाभ कमा सकते है। व्यवहार में मधुरता रखने से अटके काम बना सकते है। बड़े लोगो की दया दृष्टि रहने से अपनी बात मनवा लेंगे। परिजनों के साथ भी आज मित्र की तरह व्यवहार करने से आनंद की प्राप्ति होगी। सेहत छुट् पुट बातो को छोड़ सामान्य ही रहेगी। किसी से उधारी के व्यवहार को लेकर कहा सुनी होने की सम्भावना है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। परन्तु सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। पुराने लटके कार्यो में गति आएगी। नई योजनाएं अधिक फलीभूत होंगी। सामाजिक कारणों से भी आज अधिक व्यस्त रह सकते है। सरकारी अथवा धन सम्बंधित कार्य आज करना ठीक रहेगा थोड़े विलम्ब से ही सही निश्चित सफलता मिलेगी। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। घरेलु कार्य से बचने के चक्कर मे कहासुनी हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन भाग्य पक्ष मे वृद्धि कराने वाला रहेगा। आज के दिन आप में धर्म कर्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। गूढ़ विषयो को जानने में अधिक रुचि लेंगे। नास्तिक लोग भी आज चमत्कारिक रूप से धर्म का पालन करते दिखेंगे। विद्यार्थी वर्ग आज पढाई में ध्यान लगाएंगे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा। लाभ खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। लघु यात्रा के योग बनेंगे इससे कुछ ना कुछ लाभ मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ्य रहेंगे। शरीर में दर्द की शिकायत रह सकती है जिस कारण कार्य में व्यधान पड़ सकता है। आज घर एवं बाहर के कार्यो की अधिकता रहेगी इनमे से कुछ एक से धन की आमद भी होंगी लेकिन कामचलाऊ ही। मध्यान के बाद अत्यन्त थकान रहेगी। परिजनों से किन्ही अंदरूनी विषयो पर मतभेद भी रह सकता है। धन लाभ से खर्च अधिक रहेंगे उधार आज किसी को ना दें। शांति से दिन व्यतीत करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आप सुख-शांति से व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य आज किसी ना किसी कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी। धन लाभ के कोई भी अवसर आज नहीं चूकेंगे। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी। सुखोपभोग के साधनों मे वृद्धि होंगी संध्या के आसपास किसी से कहा सुनी हो सकती है। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपका लक्ष्य मुख्य रूप से भौतिक संसाधनों में वृद्धि करना रहेगा। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिल जायेगी। भागीदारी के कार्य आज सावधानी से करें छल होने का भय है। आज आप जो भी कार्य करें उसमे बड़ो की सलाह जरूर ले लाभदायक रहेगा। मध्यान तक आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें इसके बाद थोड़ा व्यवधान आ सकता है। यात्रा लाभदायीं रहेगी। मित्र परिचितों के साथ आनंददायक समय बितायेंगे। सेहत ठीक ठाक रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका आज का दिन पहला भाग निराशा से भरा रहेगा। सम्पति का विवाद अथवा धन्यवाद सम्बंधित करणो से मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे लेकिन किसी के आगे प्रकट नहीं होने देंगे। कार्य क्षेत्र पर ज्यादातर समय उदासीनता छायी रहेगी। लाभ के अवसर मिलते हुए भी हाथ से निकल सकते है। स्वयं अथवा किसी परिजन के स्वास्थ्य में अचानक खराबी आने से समय एवं धन व्यर्थ होगा। आज हर क्षेत्र पर विवेक एवं संयम का परिचय दें। स्वाभाव मे संतोष लाये तो आज का दिन खुशहाल बन सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन विषम परिस्थिति वाला रहेगा। आज आपके वाणी अथवा व्यवहार से किसी का अहित भी हो सकता है। कार्यो में असफलता मिलने से क्रोध अधिक रहेगा। आज परिजन अथवा अधिकारी आपके खिलाफ कोई कठोर निर्णय ले सकते है। अनिर्णय की स्थिति रहने के कारण आज कोई महत्त्वपूर्ण कार्य हाथ में ना लें। धन की आमद आज बिना किसी के सहयोग के होना मुश्किल ही रहेगा और जो होंगी उसमे भी कोई ना कोई अडचन डालेगा सतर्क रहें। सर अथवा अन्य शारीरिक अंगों मे दर्द की समस्या हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भी आपके लिए अनुकूल रहेगा। किसी परिचित की समस्या का समाधान करने पर सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि बुद्धिमान जैसी बनेगी। आज के दिन सामाजिक अथवा मांगलिक कार्यक्रमो के कारण व्यस्तता अधिक रहेगी। कार्य क्षेत्र से भी आज धन का आगमन होगा। फिजूल खर्च भी लगे रहेंगे जिन पर अंकुश रखे। विपरीत लिंगीय से आज आकस्मिक लाभ हो सकता है नजदीकियां भी बढ़ेंगी। उपहार सम्मान मिलेगा। सेहत मे संध्या के समय बदलाव आ सकता है।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन मिला-जुला फल देगा। दिन के पूर्वार्ध में थोड़ी बहुत स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते रह सकती है। आलस्य के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है। चोट आदि का भय है सावधान रहें। परिजनो के साथ भी आज कम ही जमेगी। लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचार अथवा निर्णयो को पसंद किया जायेगा। आध्यात्म से जुड़ें मानसिक शांति मिलेगी। संध्या के समय किसी रुके काम के बनने की सम्भावना है।

भारतीय जनता पार्टी की एक विशेषता तो है कि
उसने देश को प्रधानमंत्री के रूप में दो महान व्यक्ति दिए अटल बिहारी वाजपेयी और और दूसरा नरेन्द्र मोदी, दोनों जन साधारण पृष्ठभूमि के असाधारण व्यक्तित्व हैं। अटल ने परमाणु परीक्षण कर विश्व में भारत की चमक बढ़ाई और मोदी ने देश को अस्त्र-शस्त्रों धनधान्य और धर्म से सुसज्जित कर भारत की धमक बढ़ाई इससे देश का गौरव लौटा है। आज भारत इस स्थिति में है कि आप प्रधानमंत्री का कार्टून बना सकते हैं लेकिन अब किसी कार्टून को प्रधानमंत्री नहीं बना सकते।✍️हरीश मैखुरी
Breakinguttarakhand.com

दीपक चौरसिया ,ने लिखा है

भाजपा मोदी से पहले और मोदी के बाद:
🌹🙏🌹
जब तक “भाजपा” “वाजपेयी” जी की “विचारधारा” पर चलती रही,
वो “राम” के बताये “मार्ग पर” चलती रही।
“मर्यादा”, “नैतिकता”, और “शुचिता”, इनके लिए “कड़े मापदंड” तय किये गये थे। “परन्तु” कभी भी “पूर्ण बहुमत” “हासिल नहीं” कर सकी
🌹🙏🌹
फिर होता है “नरेन्द्र मोदी” का “पदार्पण! ……..
मर्यादा पुरुषोत्तम “राम के चरण” चिन्हों पर “चलने वाली भाजपा” को
“मोदी जी”, कर्मयोगी “श्री कृष्ण” की
राह पर ले आते हैं !
🌹🙏🌹
श्री कृष्ण “अधर्मी” को “मारने में” किसी भी प्रकार की “गलती नहीं” करते हैं। ………..
“छल हो” तो “छल से”, “कपट हो” तो “कपट से”, “अनीति हो” तो “अनीति से”,
“अधर्मी” को “नष्ट करना”
ही उनका “ध्येय” होता है!
🌹🙏🌹
“इसीलिए” वो अर्जुन को “केवल कर्म”
करने की शिक्षा देते हैं !
🌹🙏🌹
“बिना सत्ता” के आप “कुछ भी नहीं” कर सकते हैं ! इसलिए “कार्यकर्ताओं” को चाहिए कि “कर्ण” का “अंत करते” समय कर्ण के “विलापों पर” ध्यान ना दें! ………
केवल “ये देखें” कि “अभिमन्यु” की
“हत्या के समय” उनकी “नैतिकता” “कहाँ” चली गई “थी” ?
🌹🙏🌹
कर्ण के “रथ” का “पहिया” जब
“कीचड़” में धंस गया, तब भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा: पार्थ, देख क्या रहे हो ? …… इसे समाप्त कर दो!
🌹🙏🌹
“संकट” में घिरे “कर्ण ने” कहा:
यह तो “अधर्म “है !
🌹🙏🌹
भगवान “श्री कृष्ण” ने कहा: “अभिमन्यु” को घेर कर “मारने वाले”, और “द्रौपदी” को भरे दरबार में “वेश्या” कहने वाले के “मुख से” आज “धर्म की” बातें करना “शोभा”
नहीं देता है !!
🌹🙏🌹
आज “राजनीतिक” गलियारा जिस तरह से “संविधान” की “बात” कर रहा है, तो “लग रहा” है जैसे हम “पुनः” “महाभारत युग”
में आ गए हैं !
🌹🙏🌹
“विश्वास रखो”, महाभारत का “अर्जुन नहीं चूका” था !
“आज का अर्जुन” भी नहीं चूकेगा !
🌹🙏🌹
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत!
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् !
🌹🙏🌹
“चुनावी जंग” में “अमित शाह”
जो कुछ भी “जीत” के लिए
“पार्टी” के लिए कर रहे हैं,
वह “सब उचित” है!
🌹🙏🌹
साम, दाम, दण्ड , भेद ,राजा या क्षत्रिय द्वारा अपनाई जाने वाली नीतियाँ हैं, जिन्हें उपाय-चतुष्टय (चार उपाय) कहते हैं !
🌹🙏🌹
राजा को राज्य की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिये सात नीतियाँ वर्णित हैं !
🌹🙏🌹
राजनीतिक गलियारे में ऐसा “विपक्ष नहीं” है, जिसके साथ “नैतिक-नैतिक” खेल “खेला जाए”! सीधा “धोबी पछाड़” ही “आवश्यक” है !
🌹🙏🌹
एक बात और! “अनजाना इतिहास”

बात “1955” की है! “
“सउदी” अरब के बादशाह “शाह-सऊदी” प्रधान मंत्री “जवाहरलाल नेहरू” के “निमंत्रण पर” “भारत आए” थे; वे 4 दिसम्बर 1955 को दिल्ली पहुँचे, “शाह-सऊदी” दिल्ली के बाद, “वाराणसी” भी गए!

“सरकार ने” दिल्ली से “वाराणसी”
जाने के लिए, “शाह-सऊदी” के लिए एक
“विशेष ट्रेन” में, “विशेष कोच” की व्यवस्था की!
शाह सऊदी “जितने दिन” वाराणसी में रहे “उतने दिनों” तक “बनारस” की सभी “सरकारी इमारतों” पर “कलमा तैय्यबा” लिखे हुए “झंडे लगाए” गए थे!

“वाराणसी में” जिन-जिन रास्तों-सडकों से “शाह-सऊदी ” को “गुजरना” था, उन सभी “रास्तों-सड़कों” में पड़ने वाले मंदिरों और मूर्तियों को पर्दों से ढक दिया गया था!

इस्लाम की तारीफ़ में, और हिन्दुओं का मजाक उड़ाते हुए शायर “नज़ीर बनारसी” ने एक शेर कहा था: -👇🏻

अदना सा ग़ुलाम उनका,
गुज़रा था बनारस से,
मुँह अपना छुपाते थे,
ये काशी के सनम-खाने!

अब खुद ही सोचिये कि क्या आज मोदी और योगी के राज में, किसी भी बड़े से बड़े तुर्रम खान के लिए, ऐसा किया जा सकता है ? आज ऐसा करना तो दूर, करने के लिए सोच भी नहीं सकता!

हिन्दुओ, उत्तर दो, तुम्हें और कैसे अच्छे दिन चाहिए ?

आज भी बड़े बड़े ताकतवर देशों के प्रमुख भारत आते हैं, और उनको वाराणसी भी लाया जाता है! लेकिन अब मंदिरों या मूर्तियों को छुपाया नहीं जाता है, बल्कि उन विदेशियों को गंगा जी की आरती दिखाई जाती है, और उनसे पूजा कराई जाती है!🙏

कुछ को मैं जगाता हूँ!
कुछ को आप जगाऐं!

🚩 राष्ट्रधर्म :सर्वोपरि

⚔️🚩*सूर्यवंशम* वाली बची हुई खीर किसी ने *हाफ़िज़ सईद* को खिला दी ऐसी खबर आ रही है और कभी भी पाकिस्तान इसको मानेगा नहीं तो इसलिए ये न्यूज़ कभी भी कन्फर्म तो होने का सवाल हीं नहीं है बधाई हो हमारे अज्ञात वीरो को और सभी भारतवासियो को !🙏🏾

*🇮🇳 राष्ट्रहित सर्वोपरि 🕉️🚩*