आज का पंचाग आपका राशि फल, ध्वस्त किया गया है पाकिस्तान में प्रह्लादपुरी मंदिर जहां से होली की शुरुआत हुई, पन्द्रह दिन छोड़कर देखो समुद्री नमक और चीनी लीवर और किडनी हो जायेगी नयी जैसी

​ ​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝

                  *श्री हरिहरो* 

                *विजयतेतरामम्

          *🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

      *🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓*

*_बुधवार, ०८ मार्च २०२३_*

*⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⊰⧱⊱⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓*

 

सूर्योदय: 🌄 ०६:४०

सूर्यास्त: 🌅 ०६:२१

चन्द्रोदय: 🌝 १९:०९

चन्द्रास्त: 🌜०७:०९

अयन 🌖 उत्तरायणे

(दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🎋 बसंत

शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)

मास 👉 चैत्र

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 प्रतिपदा (१९:४२

से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी

(२८:२० से हस्त)

योग👉शूल(२१:२० से गण्ड)

प्रथम करण 👉 बालव

(०६:५८ तक)

द्वितीय करण 👉 कौलव

(१९:४२ तक)

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कुम्भ

चंद्र 🌟 कन्या (०८:५३ से)

मंगल🌟वृष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟कुम्भ(अस्त,पूर्व,मार्गी)

गुरु🌟मीन(उदित,पूर्व,मार्गी)

शुक्र🌟मीन (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️कोई नहीं

अमृत काल 👉 २०:३३ से २२:१७

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २८:२० से ३०:३४

विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:१२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१८ से १८:४२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२० से १९:३४

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:५२

राहुकाल 👉 १२:२८ से १३:५६

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०८:०४ से ०९:३२

होमाहुति 👉 चन्द्र (२८:२० से मंगल)

दिशाशूल 👉 उत्तर

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (२८:२० तक)

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण ०८:५४ से)

शिववास 👉 गौरी के साथ (१९:४२ से सभा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

वसंतोत्सव (अभ्यंग स्नान) आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २८:२० तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टे, टो, प, पी) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (पू) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कुम्भ – २९:३२ से ०६:५८

मीन – ०६:५८ से ०८:२१

मेष – ०८:२१ से ०९:५५

वृषभ – ०९:५५ से ११:५०

मिथुन – ११:५० से १४:०५

कर्क – १४:०५ से १६:२६

सिंह – १६:२६ से १८:४५

कन्या – १८:४५ से २१:०३

तुला – २१:०३ से २३:२४

वृश्चिक – २३:२४ से २५:४३

धनु – २५:४३ से २७:४७

मकर – २७:४७ से २९:२८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:३६ से ०६:५८

रोग पञ्चक – ०६:५८ से ०८:२१

चोर पञ्चक – ०८:२१ से ०९:५५

शुभ मुहूर्त – ०९:५५ से ११:५०

रोग पञ्चक – ११:५० से १४:०५

शुभ मुहूर्त – १४:०५ से १६:२६

मृत्यु पञ्चक – १६:२६ से १८:४५

अग्नि पञ्चक – १८:४५ से १९:४२

शुभ मुहूर्त – १९:४२ से २१:०३

रज पञ्चक – २१:०३ से २३:२४

शुभ मुहूर्त – २३:२४ से २५:४३

चोर पञ्चक – २५:४३ से २७:४७

शुभ मुहूर्त – २७:४७ से २८:२०

रोग पञ्चक – २८:२० से २९:२८

शुभ मुहूर्त – २९:२८ से ३०:३४

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा दिनचर्या में सुधार लाएगा। फिर भी व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी। सरकारी कार्यो में समय और धन नष्ट करके पर भी आशाजनक परिणाम नहीं मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन व्यवस्था भंग नहीं होगी लाभ आशानुकूल नहीं रहेगा फिर भी दैनिक खर्च पूरे कर ही लेंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे अगर संभव हो तो टालना ही बेहतर रहेगा। संध्या के समय शारीरिक दर्द एवं उदर सम्बंधित व्याधि रहेंगी स्वास्थ्य का ध्यान रखे आराम समय पर करें। घर के बुजुर्ग किसी कारण से नाराज हो सकते है। संताने उद्दण्ड व्यवहार करेंगी।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन राहत देने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही परेशानियों में कमी आएगी। स्वास्थ्य पेट सम्बंधित समस्याओं को छोड़ ठीक रहेगा लापरवाही के कारण अन्य रोग होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर माहौल खुशनुमा रहेगा आपके विचार सहकर्मियो को प्रभावित करेंगे। नौकरीपेशा जातको को भी अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। व्यवसायी वर्ग अपने कार्यो से संतुष्ट रहेंगे बीच में धन की आमद होने से खर्च चलते रहेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिला वर्ग भी आज पारिवारिक वातावरण से प्रसन्न रहेंगी। 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज ना चाहकर भी क्रोध के प्रसंग बनेंगे। स्वभाव में भी अहम् की भावना रहने से लोग आपसे दूरी बना सकते है। व्यवसाय सामान्य चलते हुए एकाएक ठप्प हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों के प्रति ईर्ष्या की भावना रहने से स्वयं की प्रगति में बाधा आएगी। कार्य क्षेत्र पर स्थिति सामान्य रखने के लिए व्यवहार कुशलता से काम निकालना पड़ेगा पारिवारिकजन को भी साथलेकर चलें शांति बनी रहेगी अन्यथा आपकी आदतों से तंग आकर परिजन कठोर कदम उठा सकते है जिससे दिनचर्या में असहजता बनेगी। सन्तानो से मतभेद रहेगा। धर्म-कर्म में कम रूचि रहेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन भी शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से कम समय में अधिक धन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सोची हुई योजनाएं फलीभूत होने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। पुराने मित्र अथवा संबंधियों से आनंददायक भेंट होगी। आज किसी पुरानी घटना के ताजा होने से आत्मग्लानि एवं मानसिक दुःख के प्रसंग भी बन सकते है। मध्यान पश्चात महिलाये थकान के कारण आराम के मूड में रहेंगी घर में थोड़ी अव्यवस्था भी रह सकती है। दैनिक कार्यो से समय निकाल कर परिजनों के साथ हास-परिहास के अवसर मिलेंगे। आज के दिन आप जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में उसका शुभ परिणाम देखने को मिलेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आशानुकूल धन लाभ ना होने पर भी आप संतोषी वृति रखेंगे। लेकिन आर्थिक कारणों से तकरार अथवा राग द्वेष हो सकता है। आज आप कार्यो के प्रति गंभीर नहीं रहेंगे जिससे सहकर्मियो को असुविधा होगी। परिजनों की बातों को भी आलस्य के कारण टालना कलह का कारण बनेगा। प्रेम-प्रसंगों में उदासीनता रहेगी। आप केवल स्वार्थ सिद्धि हेतु मीठा व्यवहार रखेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान बना रहेगा। धर्म-कर्म में दिखावे की निष्ठा रहेगी। आज खर्च करने में भी पीछे रहेंगे। संध्या के समय छाती, कमर एवं पैरों सम्बंधित शिकायत रह सकती है। परिजनों के विरोध से बचने के लिये समय पर सुविधा उपलब्ध कराए।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी सामाजिक व्यवहारों के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा लोगो को आज आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। घर एवं बाहर सभी जगह आपका दबदबा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धिओ पर विजय प्राप्त करेंगे विरोधियो को आज पनपने ही नहीं देंगे। जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे थोड़े विलम्ब से ही पर सफलता निश्चित मिलेगी। पूजा पाठ में सम्मिलित होने के अवसर आएंगे। घर का वातावरण भी मंगलकारी रहेगा। स्त्रीवर्ग आध्यत्म में डूबी रहेंगी। धन लाभ के साथ साथ खर्च भी लगे रहेंगे। 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप बोलचाल में विशेष सावधानी बरतें अधिक बोलने की प्रवृति सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र पर हानि करा सकती है। सेहत मामूली बातों को छोड़ सामान्य रहेगी। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे परंतु अतिश्योक्ति ना हो इसका भी ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना दिखाये धैर्य का परिचय दें आज धन लाभ के योग बन रहे है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा आपकी बचकानी हरकतों से हास्य का माहौल बनाएंगे। परिजन आपकी बातों को सम्मान देंगे। महिलाये आज भावनाओ को समझेंगी प्रत्येक क्षेत्र पर सहयोगी रहेंगी। 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज भी दिन का पूर्वार्ध दुविधा में बीतेगा आयवश्यक कार्यो में सहकर्मियो एवं परिजनों से वैचारिक मतभेद रहने के कारण असमंजस की स्थिति बनेगी फलस्वरूप कार्य में विलम्ब होगा। परन्तु दोपहर के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी आप सुनेंगे सबकी करेंगे अपने ही मन की जिससे मानसिक बोझ कम होगा व्यवसाय से भी आकस्मिक धन लाभ होगा उधारी के पैसे वसूल कर पाएंगे। महिलाये आज धन लाभ होने अथवा मनचाही वस्तु मिलने से प्रसन्न रहेंगी। सरकारी कर्मचारियो को भी आकस्मिक लाभ उत्साहित करेगा लेकिन आलसी वृति के कारण आलोचना हो सकती है। दाम्पत्य में मधुरता बनी रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी घर एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर कामो की भरमार रहने के कारण शरीर की अनदेखी करेंगे। ठीक से आराम ना मिलने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन एवं अकारण क्रोध आएगा। परिवार में आज भी गलतफहमियों के कारण कलह के प्रसंग बन सकते है अनैतिक गतिविधियों विशेष कर महिलाओं से सम्बन्ध में स्पष्टता एवं दूरी बना कर रखें अन्यथा इसके निकट भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। व्यवसाय में नौकरों अथवा स्वयं की लापरवाही से आकस्मिक हानि हो सकती है। सामाजिक स्थल के कार्यो में जाने से बचें धन के साथ मान हानि के योग है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष नहीं रहेगा। धनाभाव के चलते कुछ कार्य बीच में छोड़ने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखेंगे फिर भी परिश्रम का उचित फल ना मिलने से निराशा रहेगी। आज किसी भी प्रकार के निवेश से बचें उधारी वापस ना मिलने के कारण चिंता रहेगी। मध्यान के बाद थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके विपरीत व्यवहार के कारण ख़राब होगा घर के सदस्यों की बातों का उल्टा जवाब देने पर वैर विरोध बढ़ेगा। संताने इच्छा पूर्ती ना होने पर निराश रहेंगी। महिलाओं के प्रति भी अनादर का भाव रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए बेहतर सिद्ध होगा परन्तु स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते बाधक बन सकती है समय रहते शारीरिक परिक्षण कराये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। दिन के पहले हिस्से में परिश्रम अधिक रहेगा एवं लाभ न्यून परन्तु अंतिम भाग में परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में अवश्य मिलेगा। नए कार्य का आरम्भ अभी कुछ दिन टालें। महिलाये घरेलु कार्य में उलझी रहेगी फिर भी दाम्पत्य जीवन में शान्ति बनाये रखने में मददगार बनेगी। घर के बुजुर्गो से आकस्मिक लाभ हो सकता है। परन्तु खर्च भी बराबर लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परिश्रम का उचित फल मिलेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपकी कल्पनाओं को साकार करने वाला रहेगा। नौकरी व्यवसाय में मन इच्छित परिस्थितियां मिलने पर जम कर लाभ उठाएंगे लेकिन आपके किसी निर्णय से सहयोगियो को कष्ट पहुँच सकता है। धन कमाने की लालसा के आगे सम्बन्धो को अधिक महत्त्व नहीं देंगे परिवार के लिए भी कम समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा जातको को सहकर्मियो का विशेष सहयोग मिलने से परेशानी दूर होगी। व्यापारी वर्ग में लोभ की भावना अधिक रहेगी। शेयर सट्टे आधी जोखिम वाले कार्यो से निश्चित धन वृद्धि होगी। संध्या का समय थकान वाला।रहेगा ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। गृहस्थ में शांति रहेगी।

*होली की शुभकामनाओं के साथ जानिए पाकिस्तान के उस प्रह्लादपुरी मंदिर के बारे में जहां से होली की शुरुआत हुई*

– एक दिन भारत अखंड होगा पाकिस्तान खत्म होगा तब प्रह्लादपुरी के मंदिर का जीर्णोद्धार होगा और वही हिंदू राष्ट्र भारत की असली होली होगी

-ये तो सभी को पता है कि होली शुरू होती है होलिका दहन से लेकिन क्या किसी बच्चे ने कभी किसी मां बाप से ये पूछा कि आखिर होलिका, हिरण्यकश्यप, प्रह्लाद, होली के इन सारे किरदारों का जन्म आखिर कहां हुआ था ? और अगर ये घटना सच थी तो इसके प्रमाण कहां हैं आखिर कहां है वो जगह जहां खंभे को फाड़कर निकले थे नरसिंह भगवान जिन्होंने हिरण्याकश्यप का पेट फाड़कर प्रह्लाद की रक्षा की थी ।

– ऐतिहासिक और पौराणिक साक्ष्‍यों से ये पता चलता है कि होली की इस गाथा के प्रामाणिक तथ्य पाकिस्तान के मुल्तान जिले में हैं । मुल्तान यानी आर्यों का मूल स्थान जो अब भारत से छिन चुका है । पाकिस्तान का प्रह्लादपुरी मंदिर आज खंडहर बन चुका है उस पर मुल्ले मौलवियों का कब्जा हो चुका है लेकिन आज भी वहां पर वो खंबा मौजूद है जिस पर प्रह्लाद को बांधा गया था और जहां से निकले थे नरसिंह

-मुल्तान बाद में भक्त प्रह्लाद की राजधानी बना और यहां उन्होंने भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनवाया । इस्लामिक लुटेरों ने प्रह्लाद के मंदिर को भी कई बार क्षतिग्रस्त किया और इसके पास हजरत बहाउद्दीन जकारिया का मकबरा बना दिया गया ताकी प्रह्लादपुरी की महिमा को कम कर दिया जाए ।

-पाकिस्तानी इतिहासकार डॉ. ए.एन. खान के हिसाब से जब ये इलाका दोबारा सिक्खों के अधिकार में आया तो सिख शासकों ने 1810 के दशक में प्रह्लादपुरी मंदिर का जीर्णोद्धार किया और इसकी महिमा वापस लौटाई । सिखों ने एक बार फिर अपने पूर्वजों की उस परंपरा को शुरू किया जब पूरे भारत में होली इसी प्रह्लादपुरी मंदिर से शुरू होती थी ।

– अंग्रेजों के खिलाफ एक जंग में ये मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । उस वक्त के प्रसिद्ध पुरातत्वविद रहे एलेग्जेंडर कनिंघम ने 1853 में इस मंदिर को देखकर लिखा कि ये एक ईंटों के चबूतरे पर काफी नक्काशीदार लकड़ी के खम्भों वाला मंदिर था ।

– क्षतिग्रस्त प्रह्लादपुरी के मंदिर को बाद में 1861 में महंत बावलराम दास ने जनता से जुटाए 11,000 रुपये से इसे दोबारा बनवाया।

– 1881 में इस मंदिर का शिखर पास ही मौजूद एक मस्जिद से ऊंचा होने की वजह से मुसलमानों ने तोड़ दिया । ऐसा दंगा हुआ कि तब 1881 में 22 मंदिर तोड़ दिए गए । लेकिन हिंदुओं को इस स्थान के महत्व का पता था इसलिए उन्होंने दोबारा यहां मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया

– 1947 में भारत के बंटवारे के बाद ये प्रह्लादपुरी का मंदिर मुसलमानों के हाथ चला गया । अब इस प्रह्लादपुरी मंदिर पर कब्जा करके यहां मदरसा खोल दिया गया है जो अत्यंत दुखद है !

– हम भारत के सभी हिंदू आज होली के शुभ अवसर पर ये संकल्प लेते हैं कि पाकिस्तान का खात्मा जरूर करेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ियां एक बार फिर होली का उत्सव प्रह्लादपुरी मंदिर से ही मनाना शुरू करेंगी ।

१५ दिन के लिए नमक और चीनी का त्याग कर दें।

और कमाल देखे।

एसिड की अधिकता के कारण हमारी आंतों के भीतर स्थित प्रचूषण ग्रंथियां नष्ट हो जाती हैं।

ये ग्रंथियां लाखों की संख्या में बनती और नष्ट होती हैं।

किंतु नमक और अधिक खट्टे के सेवन से यह ग्रंथियां अंकुरित होने से पहले ही नष्ट हो जाती है, जिस कारण से शरीर को पाचक रस नहीं मिल पाते।

चीनी भी अधिक मात्रा में एसिड को रिफ्लेक्स करता है और शरीर की इन ग्रंथियों को नष्ट कर डालता है।

अतः कृपया १५ दिन के लिए नमक और चीनी सर्वथा त्याग दें।

तत्पश्चात नमक का सेवन और चीनी का सेवन एक चौथाई कर दें।

शरीर की आंतें भोजन पचाने में सक्रिय हो जाएंगी।

१९३० के डांडी मार्च से पहले भारत में कोई भी व्यक्ति समुद्री नमक नहीं खाता था उसे हेय समझा जाता था।  समुद्री नमक का केवल निर्यात किया जाता था।

डांडी मार्च का अंग्रेजी अखबारों में बढ़ा चढ़ाकर वर्णन किया गया और एक तरह से यह समुद्री नमक का प्रचार किया गया था।

अंग्रेजों को पता था कि भारत के लोग शरीर से बड़े बलिष्ठ होते हैं और इन्हें आमने-सामने के युद्ध में कभी हराया नहीं जा सकता।